return to news
  1. Stock To Watch: Infosys-TVS Motor से लेकर HUDCO और Godrej तक, इन स्टॉक्स में दिख रहा एक्शन

मार्केट न्यूज़

Stock To Watch: Infosys-TVS Motor से लेकर HUDCO और Godrej तक, इन स्टॉक्स में दिख रहा एक्शन

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 09, 2025, 10:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

भारतीय शेयर बाजार में आज 09 सितंबर को खरीदारी का माहौल है। BSE Sensex में खबर लिखे जाने के समय 278.91 अंकों की तेजी थी और यह 81,059.98 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा, Nifty 50 भी 81.95 अंक उछलकर 24854.10 के स्तर पर था।

शेयर सूची

स्टॉक टू वॉच

आज शेयर मार्केट में किन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है?

भारतीय शेयर बाजार में आज 09 सितंबर को तेजी के साथ शुरुआत हुई। इस बीच कई शेयरों में तगड़ा एक्शन दिख रहा है। इनमें Infosys, TVS Motor Company, Arkade Developers और IRB Infrastructure जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। BSE Sensex में खबर लिखे जाने के समय 278.91 अंकों की तेजी थी और यह 81,059.98 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा, Nifty 50 भी 81.95 अंक उछलकर 24854.10 के स्तर पर था।

वैश्विक संकेत मजबूत

एशियाई बाजारों से आज पॉजिटिव सिग्नल मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.6 प्रतिशत ऊपर रहा और यह लगातार दूसरे दिन बढ़त में रहा। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के इस्तीफे से राजनीतिक अनिश्चितता कम हुई है, जिससे बाजार को राहत मिली। टॉपिक्स इंडेक्स 0.4 प्रतिशत ऊपर रहा। हांगकांग का हैंग सेंग 1 प्रतिशत चढ़ा जबकि ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.6 प्रतिशत गिरा।

अमेरिकी बाजारों में सोमवार को तीनों प्रमुख इंडेक्स ग्रीन में बंद हुए। नैस्डैक कंपोजिट 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,798.70 पर बंद हुआ और इसने नया रिकॉर्ड बनाया। एसएंडपी 500, 0.21 प्रतिशत बढ़कर 6,495.15 पर पहुंचा और डॉव जोंस 114 अंक यानी 0.25 प्रतिशत ऊपर 45,514.95 पर बंद हुआ। टेक्नोलॉजी स्टॉक्स जैसे एनविडिया, ब्रॉडकॉम, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट ने तेजी में योगदान दिया।

फोकस में रहेंगे ये शेयर
Infosys: 11 सितंबर को शेयर बायबैक प्रस्ताव पर विचार होगा। इस बीच आज कंपनी के शेयर करीब 3.69 फीसदी बढ़कर 1485.45 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। यह कंपनी का 3 साल में पहला बायबैक था।
TVS Motor Company: 22 सितंबर से जीएसटी कटौती का लाभ ICE वाहनों पर देगी। इस बीच आज कंपनी के शेयर 0.44 फीसदी टूटकर 3574.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।
Arkade Developers: कंपनी पर मैलवेयर अटैक हुआ है और राहत कार्य जारी है। इस बीच कंपनी के शेयरों में 0.58 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।
IRB Infrastructure: अगस्त 2025 में टोल कलेक्शन 12 प्रतिशत बढ़कर 563.2 करोड़ रुपये रहा। आज स्टॉक में 2.22 फीसदी की बढ़त है।
RailTel Corporation: बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल से 713.55 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। इससे शेयरों में खरीदारी बढ़ गई है। आज यह स्टॉक 5.67 फीसदी उछल गया था।
HUDCO: कंपनी ने नागपुर विकास प्राधिकरण के साथ 11,300 करोड़ रुपये की फंडिंग के लिए समझौता किया है। कंपनी के शेयरों में 0.44 फीसदी की बढ़त देखी गई।
Brigade Enterprises: पूर्वी बेंगलुरु में 2,500 करोड़ रुपये का लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू हो गया है। स्टॉक में 0.16 फीसदी की तेजी नजर आई।
Strides Pharma: कंपनी ने अमेरिकी बाजार के लिए नेजल स्प्रे प्रोडक्ट पर पार्टनरशिप किया है। इसके शेयर 0.36 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे।
Godrej Consumer Products: इंडोनेशिया में 250 करोड़ रुपये की लागत से नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बना रही है। इस शेयर में 0.24 फीसदी की बढ़त है।
Supreme Power Equipment: 10.02 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला लेकिन जुलाई का मैक्सिको ऑर्डर रद्द हुआ। स्टॉक में 2.39 फीसदी की तेजी थी।
John Cockerill: छत्तीसगढ़ में गोदावरी पावर एंड इस्पात से 50 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। इसके बाद यह स्टॉक 1.07 फीसदी तक उछल गया।
Bartronics India: सस्टेनेबल एग्रीकल्चर और कार्बन क्रेडिट के लिए नेट जीरो इनिशिएटिव के साथ समझौता। स्टॉक में 10.75 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखी गई।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।