return to news
  1. Stock to Watch: Infosys ADR में 10% का उछाल, आज Jio Financial समेत इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन

मार्केट न्यूज़

Stock to Watch: Infosys ADR में 10% का उछाल, आज Jio Financial समेत इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड January 16, 2026, 07:06 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Infosys के ADR ने 14 जनवरी को Wall Street पर जबरदस्त तेजी दिखाई और यह 10 फीसदी तक उछल गया। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6654 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू 9% बढ़कर ₹45,479 करोड़ हो गया।

शेयर सूची

Stock to Watch

Stock to Watch: Infosys, Krishival Foods, Best Agrolife जैसे शेयर भी फोकस में रहने वाले हैं।

Stock to Watch: महाराष्ट्र में BMC इलेक्शन के चलते 15 जनवरी को शेयर बाजार बंद रहा था। हालांकि, 15 जनवरी को कई कंपनियों ने तिमाही नतीजे घोषित किए। इसके अलावा छोटी-बड़ी कंपनियों से जुड़ी कई खबरें भी सामने आईं। ऐसे में इन कंपनियों के शेयर आज फोकस में रह सकते हैं। इनमें HDFC Life Insurance, Jio Financial, L&T Tech, South Indian Bank और Indian Overseas Bank जैसे शेयर शामिल हैं। इसके अलावा Infosys, Krishival Foods, Best Agrolife जैसे शेयर भी फोकस में रहने वाले हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

HDFC Life Insurance

HDFC लाइफ इंश्योरेंस ने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं। कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर सिर्फ 1 फीसदी बढ़कर 421 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 415 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान नेट प्रीमियम इनकम सालाना 9% बढ़कर 18242 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 16,771 करोड़ रुपये थी।

Jio Financial

Jio Financial के कोर ऑपरेटिंग इनकम में तेज बढ़ोतरी हुई है, लेकिन प्रॉफिटेबिलिटी में गिरावट आई है। इसका नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 269 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 295 करोड़ रुपये से 9 फीसदी कम है। हालांकि, ऑपरेशंस से रेवेन्यू Q3FY26 में बढ़कर 901 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में रिपोर्ट किए गए 438 करोड़ रुपये से दोगुने से भी ज्यादा है।

L&T Tech

L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज (LTTS) ने दिसंबर तिमाही में ₹303 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछली तिमाही के ₹329 करोड़ से 8% कम है। सालाना आधार पर इसमें 6% की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू ₹2924 करोड़ रहा, जो QoQ और YoY दोनों आधार पर 10.2% बढ़ा है।

South Indian Bank

दिसंबर 2025 को समाप्त हुई इस तिमाही में साउथ इंडियन बैंक का शुद्ध मुनाफा 374.32 करोड़ रुपये रहा है। अगर इसकी तुलना पिछले साल की इसी तिमाही से करें, तो तब बैंक ने 341.87 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। बैंक के शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बैंक का ग्रॉस एनपीए सालाना आधार पर 4.30 प्रतिशत से घटकर अब मात्र 2.67 प्रतिशत रह गया है। इसी तरह नेट एनपीए में भी बड़ी गिरावट देखी गई है और यह 1.25 प्रतिशत से गिरकर केवल 0.45 प्रतिशत पर आ गया है।

Indian Overseas Bank

इंडियन ओवरसीज बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका नेट प्रॉफ़िट पिछले साल के ₹874 करोड़ की तुलना में 56% से ज़्यादा बढ़कर ₹1,365 करोड़ हो गया। यह बेहतर परफॉर्मेंस और एसेट क्वालिटी की वजह से हुआ।

Infosys

Infosys के ADR (यानी US शेयर बाजार में ट्रेड होने वाले शेयर्स) ने 14 जनवरी को Wall Street पर जबरदस्त तेजी दिखाई और यह 10 फीसदी तक उछल गया। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6654 करोड़ रुपये रहा। Infosys का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 9% बढ़कर ₹45,479 करोड़ हो गया। कंपनी ने FY26 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस बढ़ा दिया है। वित्त वर्ष 2026 के लिए इसने रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमान को पहले के 2%-3% से बढ़ाकर 3%-3.5% कर दिया है।

Krishival Foods

कृषिवाल फूड्स लिमिटेड ने अपना राइट्स इश्यू पूरा कर लिया है। कंपनी ने अपनी कैपिटल बेस को मजबूत करने और लॉन्ग-टर्म ग्रोथ स्ट्रेटेजी को सपोर्ट करने के लिए ₹99.99 करोड़ जुटाए हैं। इस खबर के बाद अब 15 जनवरी को कंपनी के शेयर फोकस में रह सकते हैं।

Best Agrolife

बेस्ट एग्रोलाइफ ने अपने निवेशकों के लिए स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर दोनों की घोषणा की है, जिसके लिए 16 जनवरी, 2026 को 'रिकॉर्ड डेट' निर्धारित किया गया है। कंपनी अपने ₹10 अंकित मूल्य (Face Value) वाले एक शेयर को 1:10 के अनुपात में विभाजित कर रही है, जिससे एक शेयर के बदले 10 शेयर हो जाएंगे। इसके साथ ही, कंपनी 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर भी दे रही है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख