return to news
  1. Stock Market Wrap: सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex ने 250 अंक चढ़ने के बाद गंवाई बढ़त, Nifty 26204 पर बंद

मार्केट न्यूज़

Stock Market Wrap: सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex ने 250 अंक चढ़ने के बाद गंवाई बढ़त, Nifty 26204 पर बंद

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड November 28, 2025, 15:39 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज के कारोबार में Sensex के 30 में से ज्यादातर शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली Power Grid, Eternal, Bharti Airtel, Axis Bank और Larsen and Toubro जैसे शेयरों में देखी गई। दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), Sun Pharmaceutical, SBIN, Kotak Mahindra Bank और Hindustan Unilever के शेयर टॉप गेनर्स रहे।

Stock Market

Stock Market: आज NSE पर स्मॉल और मिडकैप शेयरों में भी दबाव दिखा।

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में आज 28 नवंबर को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, अंत में आज मार्केट लगभग फ्लैट क्लोजिंग हुई है। आज के कारोबार में BSE Sensex में 13.71 अंकों की मामूली गिरावट रही और यह 85706.67 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी तरफ Nifty 50 भी महज 12.60 अंक लुढ़ककर 26202.95 के स्तर पर आ गया। एक समय पर Sensex करीब 250 अंक उछलकर 85969.89 के स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि प्रॉफिट बुकिंग के चलते यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी और बाजार ने अपनी लगभग पूरी बढ़त गंवा दी।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Power Grid, Eternal में सबसे ज्यादा बिकवाली

आज के कारोबार में Sensex के 30 में से ज्यादातर शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली Power Grid, Eternal, Bharti Airtel, Axis Bank और Larsen and Toubro जैसे शेयरों में देखी गई। दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), Sun Pharmaceutical, SBIN, Kotak Mahindra Bank और Hindustan Unilever के शेयर टॉप गेनर्स रहे।

आज NSE पर स्मॉल और मिडकैप शेयरों में भी दबाव दिखा। इसके चलते निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.11 फीसदी तक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में भी 0.27 फीसदी की गिरावट देखी गई।

निफ्टी फार्मा, मीडिया, ऑटो समेत ये सेक्टर्स पॉजिटिव

सेक्टर वाइज परफॉर्मेंस की बात करें तो आज इसका प्रदर्शन मिला-जुला रहा। निफ्टी फार्मा, मीडिया, ऑटो, मेटल और PSU बैंक जैसे इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं। हालांकि निफ्टी आईटी, प्राइवेट बैंक और रियल्टी इंडेक्स में बिकवाली देखी गई।

इंडेक्स नामप्रतिशत (%)
निफ्टी ऑटो+0.62
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/50-0.35
निफ्टी FMCG+0.23
निफ्टी IT-0.11
निफ्टी मीडिया+0.55
निफ्टी मेटल+0.19
निफ्टी फार्मा+0.59
निफ्टी PSU बैंक+0.14
निफ्टी प्राइवेट बैंक-0.01
निफ्टी रियल्टी-0.19
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स+0.55
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स+0.09
निफ्टी ऑयल एंड गैस-0.69
निफ्टी मिड-स्मॉल हेल्थकेयर+0.34
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक-0.47
निफ्टी मिड-स्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज-0.12
निफ्टी मिड-स्मॉल IT & टेलीकॉम-0.36
निफ्टी केमिकल्स+0.10
निफ्टी500 हेल्थकेयर+0.36

बाजार ने क्यों गंवाई बढ़त?

FII की बिकवाली

गुरुवार को विदेशी निवेशकों (FII) ने 1255.20 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए। जब FIIs लगातार बेचते हैं, तो इससे भारतीय बाजार पर दबाव बढ़ता है क्योंकि बड़ी मात्रा में पैसे बाहर निकल जाते हैं। नवंबर में अब तक FIIs ने 13,704.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। हालांकि, इसी दौरान DIIs ने 72,935.30 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला।

प्रॉफिट बुकिंग

आज आईटी, रियल्टी और ऑयल-एंड-गैस सेक्टर के शेयर लाल निशान में बंद हुए। हाल की तेजी के बाद कई ट्रेडर्स ने मुनाफा बुक किया यानी लाभ कमा कर शेयर बेच दिए, जिससे इन सेक्टर्स में गिरावट दिखी। बता दें कि बाजार ने कल 27 नवंबर को नया ऑल टाइम हाई छू लिया। Sensex, Nifty 14 महीने बाद अपने पूराने रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहा। इस तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफा बुक करना ठीक समझा।

कच्चे तेल की कीमत बढ़ी

ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.36% बढ़कर 63.57 डॉलर प्रति बैरल हो गई। तेल महंगा होने से कंपनियों के खर्च बढ़ जाते हैं और भारत का आयात बिल भी बढ़ता है, जिससे शेयर बाजार पर नकारात्मक असर पड़ता है।

रुपये में कमजोरी

शुक्रवार की शुरुआती ट्रेडिंग में रुपया 7 पैसे गिरकर 89.43 प्रति डॉलर हो गया। मजबूत डॉलर, महंगा कच्चा तेल और FIIs की बिकवाली की वजह से रुपये पर दबाव रहा। साथ ही, निवेशक जुलाई–सितंबर GDP डेटा आने से पहले सतर्क दिखे, जिससे रुपये में कमजोरी बनी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख