return to news
  1. कमोडिटी और डिफेंस शेयरों में जबरदस्त तेजी, कुछ स्टॉक्स ने तोड़ा 52 Week High, नोट कर लें डीटेल

मार्केट न्यूज़

कमोडिटी और डिफेंस शेयरों में जबरदस्त तेजी, कुछ स्टॉक्स ने तोड़ा 52 Week High, नोट कर लें डीटेल

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 23, 2025, 11:17 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज के कारोबारी सेशन में टाटा मोटर्स, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स और कमोडिटी सेक्टर से जुड़े शेयरों में भारी हलचल देखी जा रही है। सरकारी नीतियों और मजबूत वैश्विक संकेतों की वजह से डिफेंस और सेमीकंडक्टर सेगमेंट के शेयरों में निवेशकों की खरीदारी बढ़ी है। बाजार में चुनिंदा स्टॉक्स आज नए रिकॉर्ड स्तर को छू रहे हैं।

शेयर सूची

stock-market-today-buzzing-stocks

भारतीय बाजार में इन चुनिंदा शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

आज शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है, जहां डिफेंस, ऑटो और कमोडिटी से जुड़े शेयरों में निवेशकों का भरोसा साफ दिख रहा है। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि ग्लोबल सप्लाई चेन में सुधार और घरेलू स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग को मिल रहे प्रोत्साहन से इन स्टॉक्स में तेजी दिख रही है। खास तौर से टाटा ग्रुप और डिफेंस एंसिलरी कंपनियों में आज वॉल्यूम के साथ खरीदारी देखी जा रही है। चलिए एक नजर आज की बजिंग स्टॉक्स पर डाल लेते हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

टाटा मोटर्स (Tata Motors)

टाटा मोटर्स के शेयरों में आज ₹418.35 के लेवल पर कारोबार देखा गया। कंपनी द्वारा हाल ही में ईवी (EV) सेगमेंट और कमर्शियल व्हीकल मार्केट में विस्तार की योजनाओं ने निवेशकों को उत्साहित किया है। टाटा ग्रुप की मजबूत ब्रांड वैल्यू और भविष्य की इलेक्ट्रिक ग्रोथ को देखते हुए यह शेयर आज ऑटो सेक्टर का लीडर बना हुआ है।

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems)

डिफेंस सेक्टर की तेजी के बीच अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का शेयर आज केंद्र में है। 5% के अपर सर्किट के साथ यह स्टॉक अभी 262.25 पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 3 ट्रेडिंग सेशन में इसमे 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है। सरकार द्वारा डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के लिए जारी किए गए नए ऑर्डर्स और कंपनी की स्वदेशी तकनीक के विकास ने इसे चर्चा में ला दिया है। यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सॉल्यूशंस प्रदान करती है, जिसकी मांग रक्षा क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है।

नेशनल एल्युमीनियम (National Aluminium)

कमोडिटी सेगमेंट में नेशनल एल्युमीनियम (NALCO) आज ₹293 के भाव पर ट्रेड कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में एल्युमीनियम की कीमतों में आए सुधार और कंपनी की मजबूत उत्पादन क्षमता ने इसके शेयरों को मजबूती दी है। माइनिंग और मेटल सेक्टर में बढ़ते निवेश के कारण निवेशक इस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX)

एमसीएक्स (MCX) के शेयरों में ₹10,860 के रिकॉर्ड स्तर पर हलचल देखी जा रही है। सोने और चांदी की कीमतों में आ रही ऐतिहासिक तेजी की वजह से ट्रेडिंग वॉल्यूम में भारी इजाफा हुआ है। साथ ही, सेबी (SEBI) द्वारा कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में नई सुधार योजनाओं ने इस स्टॉक को 'टॉप पिक' बना दिया है।

सेमीकंडक्टर और अन्य प्रमुख स्टॉक्स

सेमीकंडक्टर क्षेत्र की बात करें तो भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और सिरमा एसजीएस (Syrma SGS) जैसे शेयरों में आज खरीदारी का माहौल है। बीईएल ने जहां 34.2% का शानदार रिटर्न दिया है, वहीं बेलराइज इंडस्ट्रीज (Belrise Industries) ₹176.32 के भाव पर अपनी नई रणनीतिक साझेदारी के कारण चर्चा में है। टाटा कैपिटल और टाटा मोटर्स जैसे ग्रुप स्टॉक्स भी आज बाजार को सहारा दे रहे हैं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख