return to news
  1. Stock Market: GST रिफॉर्म के ऐलान से झूमा शेयर बजार, Sensex 1100 अंक उछला, Nifty 25000 के करीब

मार्केट न्यूज़

Stock Market: GST रिफॉर्म के ऐलान से झूमा शेयर बजार, Sensex 1100 अंक उछला, Nifty 25000 के करीब

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड August 18, 2025, 10:45 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stock Market: एक्सपर्ट्स के मुताबिक शेयर बाजार में इस दमदार रैली की दो बड़ी वजहें हैं। पहला यह कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जीएसटी में बड़े बदलावों का प्रस्ताव रखा है। इसके साथ ही, S&P Global ने 18 साल बाद भारत की लॉन्ग टर्म सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को 'BBB-' से बढ़ाकर 'BBB' कर दिया है।

Stock Market

Stock Market: अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से शेयर बाजारों में तेजी देखी गई।

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में आज 18 अगस्त को जमकर खरीदारी हो रही है। आज के कारोबार में BSE Sensex में 1100 अंकों (1.35%) से अधिक की रैली देखी गई और यह 81,765.77 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, Nifty 50 भी 366.65 अंक (1.50%) उछलकर करीब 25000 के स्तर तक पहुंच गया। आज के कारोबार में निफ्टी ऑटो में सबसे ज्यादा 4.75 फीसदी तक का उछाल आया है। इसके अलावा, निफ्टी FMCG, मेटल, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में भी जबरदस्त खरीदारी हो रही है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक शेयर बाजार में इस दमदार रैली की दो बड़ी वजहें हैं। पहला यह कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जीएसटी में बड़े बदलावों का प्रस्ताव रखा है। इसके साथ ही, S&P Global ने 18 साल बाद भारत की लॉन्ग टर्म सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को 'BBB-' से बढ़ाकर 'BBB' कर दिया है।

GST स्ट्रक्चर में बड़े सुधार का प्रस्ताव

सरकार ने जीएसटी स्लैब में बड़े बदलाव का प्रस्ताव रखा है। लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की कि दिवाली तक जीएसटी की दरें कम कर दी जाएंगी, जिससे रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं की कीमतें कम हो जाएंगी।

इसमें 12% और 28% वाले स्लैब को खत्म किया जाएगा। 12% वाले ज्यादातर सामान और सेवाओं को 5% और 18% वाले स्लैब में शिफ्ट किया जाएगा। वहीं 28% वाले सामान को एक नए 40% स्लैब में डाला जाएगा। इन बदलावों का मकसद टैक्स व्यवस्था को सरल बनाना और आर्थिक विकास को तेज करना है।

रिपोर्ट के मुताबिक जब जीएसटी काउंसिंल द्वारा संशोधित ढांचे को मंजूरी दे दी जाएगी, तो मौजूदा 12% टैक्स स्लैब में शामिल 99% वस्तुएं 5% टैक्स स्लैब में आ जाएंगी। इसी तरह, लगभग 90% वस्तुएं और सेवाएं, जिन पर वर्तमान में 28% टैक्स लगता है, 18% टैक्स रेट में बदल जाएंगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 40% की विशेष दर केवल लगभग 7 वस्तुओं पर लगाई जाएगी। तंबाकू भी इस स्लैब के अंतर्गत आएगा।

भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार

लगभग 18 साल बाद भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार हुआ है। S&P Global ने भारत की लंबी अवधि की रेटिंग को ‘BBB-’ से बढ़ाकर ‘BBB’ कर दिया है। छोटी अवधि की रेटिंग भी ‘A-3’ से बढ़ाकर ‘A-2’ कर दी गई है। यह इस बात का संकेत है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत और नीतियों को भरोसेमंद माना जा रहा है।

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत

वैश्विक बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। Dow Jones फ्यूचर 0.09% चढ़े, S&P 500 फ्यूचर 0.11% ऊपर गए और Nasdaq 100 फ्यूचर 0.18% बढ़े।

हालांकि, एशिया-प्रशांत बाजारों का रुख मिला-जुला रहा, क्योंकि US-Russia शिखर बैठक के बाद भी युद्धविराम पर सहमति नहीं बन सकी। गिफ्ट निफ्टी में 391.50 अंकों की रैली है। Nikkei 225 भी 359.69 अंक और Hang Seng 106.93 अंक उछल गया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.