return to news
  1. Stock Market Crash: शेयर बाजार में भारी तबाही, निवेशकों के 8.24 लाख करोड़ रुपये डूबे

मार्केट न्यूज़

Stock Market Crash: शेयर बाजार में भारी तबाही, निवेशकों के 8.24 लाख करोड़ रुपये डूबे

Upstox

2 min read | अपडेटेड February 28, 2025, 12:19 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stock Market Today: शेयर बाजार में भारी बिकवाली के चलते आज निवेशकों का भारी नुकसान हुआ है। Sensex और Nifty में करीब 1.40 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। स्मॉल और मिडकैप शेयरों में भी जमकर बिकवाली दिख रही है

Stock Market Crash: सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी आईटी सबसे ज्यादा 4 फीसदी तक कमजोर हुआ है।

Stock Market Crash: सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी आईटी सबसे ज्यादा 4 फीसदी तक कमजोर हुआ है।

Stock Market Crash: दुनिया भर के बाजारों में आज 28 फरवरी को जमकर बिकवाली हो रही है। भारतीय बाजार की बात करें तो Sensex और Nifty 50 में आज करीब 1.40 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। आज की गिरावट के चलते निवेशकों के करीब 8.24 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

निवेशकों के 8.24 लाख करोड़ रुपये डूबे

रिपोर्ट लिखे जाने के समय BSE सेंसेक्स पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज 28 फरवरी को घटकर 384.85 लाख करोड़ रुपये रह गया। यह पिछले कारोबारी दिन यानी 27 फरवरी को 393.10 लाख करोड़ रुपये था।

इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 8.24 लाख करोड़ रुपये घट गया। इसका मतलब है कि निवेशकों को करीब 8.24 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Nifty IT-Auto में सबसे ज्यादा बिकवाली

NSE पर मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में करीब 3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी आईटी सबसे ज्यादा 4 फीसदी तक कमजोर हुआ है। इसके अलावा, निफ्टी ऑटो और मीडिया में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट है। निफ्टी PSU बैंक दो फीसदी टूट गया है। सभी इंडेक्स लाल निशान पर हैं।

BSE Sensex के 30 शेयरों का हाल

BSE Sensex के 30 शेयरों की बात करें तो सिर्फ 3 शेयर ही हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं, जिनमें एक्सिस बैंक, HDFC बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) शामिल हैं। इसके अलावा, Tech Mahindra, Indusind Bank और TITAN में सबसे ज्यादा गिरावट है।

क्या है Stock Market में गिरावट की वजह?

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको और कनाडा से आयात पर नए टैरिफ की घोषणा की। ट्रेड वॉर की आशंका के बीच अमेरिकी बाजार के अलावा, एशियाई बाजरों और यूरोपिनय बाजारों में भी बिकवाली हो रही है।

ट्रम्प ने ड्रग तस्करी पर चिंताओं का हवाला देते हुए कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है। नया टैरिफ 4 मार्च से लागू होने वाला है। उन्होंने चीनी निर्यात पर अतिरिक्त 10% टैरिफ की भी घोषणा की, जिससे ट्रेड टेंशन बढ़ गया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।