मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड February 27, 2025, 15:52 IST
सारांश
Stock Market Closing: फ्लैट क्लोजिंग के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1.12 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।
Stock Market Closing: जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही उनमें Bajaj Finserv, Bajaj Finance और सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
हालांकि, फ्लैट क्लोजिंग के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1.14 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.64 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी मेटल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, निफ्टी मीडिया में आज सबसे अधिक बिकवाली रही और यह 3.58 फीसदी टूट गया।
निफ्टी रियल्टी में भी 2 फीसदी से अधिक की कमजोरी दिखी। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.51 फीसदी टूट गया। इसके अलावा, निफ्टी FMCG, निफ्टी आईटी, निफ्टी फार्मा, निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए।
BSE के 30 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जबकि शेष 17 शेयरों में गिरावट देखी गई। जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही उनमें Bajaj Finserv, Bajaj Finance और सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज शामिल हैं। दूसरी ओर, टॉप लूजर्स में UltraTech Cement, Tata Motors और Mahindra And Mahindra के शेयर हैं।
BSE सेंसेक्स पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज 27 फरवरी को घटकर 392.82 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले कारोबारी दिन यानी 25 फरवरी को 396.48 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.66 लाख करोड़ रुपये घट गया। इसका मतलब है कि निवेशकों को करीब 3.66 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख