return to news
  1. Tata Steel, SAIL समेत स्टील शेयरों में मजबूत रैली, चीन से आई इस खबर ने बढ़ाई खरीदारी

मार्केट न्यूज़

Tata Steel, SAIL समेत स्टील शेयरों में मजबूत रैली, चीन से आई इस खबर ने बढ़ाई खरीदारी

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 05, 2025, 13:46 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Steel Stocks: स्टील शेयरों में इस शानदार तेजी की वजह चीन है, जिसने अपने स्टील प्रोडक्शन में कटौती की घोषणा की है। चीन ने कहा वह अपने टोटल आउटपुट में कटौती करने के लिए अपने स्टील इंडस्ट्री का रिस्ट्रक्चर करेगा।

शेयर सूची

Steel Stock: चीन के ताजा कदम से भारतीय बाजार में सस्ते स्टील की डंपिंग कम होने की उम्मीद है।

Steel Stock: चीन के ताजा कदम से भारतीय बाजार में सस्ते स्टील की डंपिंग कम होने की उम्मीद है।

Steel Stocks: स्टील शेयरों में आज 5 मार्च को जमकर खरीदारी हो रही है। Welspun Corp के शेयरों में 5 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई और यह 748.70 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है। Tata Steel में भी 3 फीसदी से अधिक की बढ़त है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के शेयरों में 2.60 फीसदी का उछाल आया है।

Jindal Stainless में भी करीब 4 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। इसके अलावा, Apl Apollo Tubes में करीब 4 फीसदी और JSW Steel में करीब 2 फीसदी की बढ़त है। स्टील शेयरों में शानदार तेजी के बीच निफ्टी मेटल इंडेक्स 3.01 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है।

चीन के इस फैसले से सेंटीमेंट बेहतर

दरअसल, स्टील शेयरों में इस शानदार तेजी की वजह चीन है, जिसने अपने स्टील प्रोडक्शन में कटौती की घोषणा की है। चीन ने कहा वह अपने टोटल आउटपुट में कटौती करने के लिए अपने स्टील इंडस्ट्री का रिस्ट्रक्चर करेगा।

चीन के इस ताजा कदम से भारतीय बाजार में सस्ते स्टील की डंपिंग कम होने की उम्मीद है, जो कि घरेलू स्टील कंपनियों के लिए पॉजिटिव होगा। बता दें कि भारतीय स्टील कंपनियां चीन जैसे देशों से सस्ते स्टील आयात के प्रभाव से खुद को बचाने के लिए केंद्र सरकार से डंपिंग एंटी-डंपिंग पॉलिसी की मांग कर रही हैं।

सरकार जल्द उठा सकती है कदम

फरवरी की शुरुआत में टाटा स्टील के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंद्रन ने कहा था कि केंद्र सरकार स्टील प्रोडक्ट्स के सस्ते आयात को लेकर घरेलू स्टील निर्माताओं की चिंताओं को दूर कर रही है और इस संबंध में जल्द ही कुछ कदम उठाए जाने की उम्मीद है।

इंडियन स्टील एसोसिएशन (ISA) ने इस संबंध में डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज़ (DGTR) के सामने पहले ही आवेदन दायर कर दिया है, जो इसकी समीक्षा कर रहा है। स्टील शेयरों में आज का उछाल शेयर बाजार में तेजी के बीच आया है। पिछले कई हफ्तों से जारी बिकवाली से राहत के साथ सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से अधिक की तेजी दिख रही है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख