return to news
  1. Star Health and Allied Insurance में ₹299 करोड़ की बल्क डील, इस इनवेस्टमेंट फर्म ने बेची पूरी हिस्सेदारी

मार्केट न्यूज़

Star Health and Allied Insurance में ₹299 करोड़ की बल्क डील, इस इनवेस्टमेंट फर्म ने बेची पूरी हिस्सेदारी

Shubham Singh Thakur

2 min read | अपडेटेड September 17, 2025, 11:18 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Star Health and Allied Insurance: बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार मैडिसन इंडिया कैपिटल ने अपनी सहयोगी कंपनी MIO Star के जरिए चेन्नई स्थित स्वास्थ्य बीमा कंपनी स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस में 67.72 लाख इक्विटी शेयर बेचे, जो उसकी 1.15% हिस्सेदारी के बराबर है।

शेयर सूची

Star Health and Allied Insurance

Madison India Capital ने मंगलवार को ओपन मार्केट में Star Health में लगभग ₹299 करोड़ के शेयर बेच दिए।

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस (Star Health and Allied Insurance) के शेयरों में आज 17 सितंबर को बड़े पैमाने पर शेयरों का लेन-देन हुआ। दरअसल, प्राइवेट इनवेस्टमेंट फर्म Madison India Capital ने मंगलवार को ओपन मार्केट में लगभग ₹299 करोड़ के शेयर बेच दिए। इसके तहत Madison India Capital अपनी पूरी 1.15% हिस्सेदारी बेचकर कंपनी से बाहर निकल गई।

इस बीच कंपनी के शेयरों में 0.12 फीसदी की मामूली गिरावट है और यह 450.05 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 26,460.68 करोड़ रुपये है।

Star Health में बल्क डील से जुड़े आंकड़े

NSE पर उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार मैडिसन इंडिया कैपिटल ने अपनी सहयोगी कंपनी MIO Star के जरिए चेन्नई स्थित स्वास्थ्य बीमा कंपनी स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस में 67.72 लाख इक्विटी शेयर बेचे, जो उसकी 1.15% हिस्सेदारी के बराबर है। इस लेन-देन का मूल्य लगभग ₹298.67 करोड़ था और यह ₹441.01 प्रति शेयर की दर से हुआ।

इस बीच प्रेमजी इन्वेस्ट की सहयोगी कंपनी PI ऑपर्च्युनिटीज AIF V LLP ने स्टार हेल्थ में ₹200 करोड़ में 45.35 लाख शेयर या 0.77% हिस्सेदारी खरीदी। ये शेयर औसतन ₹441 प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे गए। रिपोर्ट के अनुसार एक्सचेंज पर स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के अन्य खरीदारों की डिटेल अभी उपलब्ध नहीं है।

इसके पहले मई 2024 में मैडिसन इंडिया कैपिटल सहित तीन एंटिटीज ने स्वास्थ्य बीमा कंपनी स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस में अपनी संयुक्त 7.06% हिस्सेदारी ₹2,210 करोड़ में बेच दी थी।

कैशलेस इलाज बंद

15 सितंबर को जारी एक बयान में कहा गया कि Association of Healthcare Providers of India (AHPI) से जुड़े कई बड़े अस्पताल इस समय गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं। वजह यह है कि Star Health Insurance ने अचानक कई अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा निलंबित कर दी है। इससे मरीजों को परेशानी हो रही है और अस्पतालों पर अतिरिक्त दबाव आ गया है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हॉस्पिटल बोर्ड से जुड़े अस्पतालों और नर्सिंग होम्स ने भी यही चिंता जताई है। उनका कहना है कि कैशलेस सेवाएं बिना किसी ठोस वजह बताए रोकी गई हैं, जिससे इलाज कराने आए मरीज असमंजस की स्थिति में हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.