return to news
  1. Sri Lotus Developers IPO Allotment: हाथ आएंगे शेयर्स या मिलेगी निराशा? NSE, BSE पर ऐसे चेक करें एलॉटमेंट स्टेटस

मार्केट न्यूज़

Sri Lotus Developers IPO Allotment: हाथ आएंगे शेयर्स या मिलेगी निराशा? NSE, BSE पर ऐसे चेक करें एलॉटमेंट स्टेटस

Upstox

3 min read | अपडेटेड August 04, 2025, 10:19 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Sri Lotus Developers IPO Allotment Status: श्री लोटस डेवलपर्स आईपीओ के लिए अगर आपने बिड किया है, तो आपको शेयर मिलेंगे या फिर निराशा हाथ लगेगी, इसका फैसला आज हो जाएगा। यहां जानें कि कैसे एलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

आईपीओ

श्री लोटस डेवलपर्स आईपीओ का एलॉटमेंट स्टेटस ऐसे चेक करें

Sri Lotus Developers & Realty Ltd. के शेयर आपकी झोली में आएंगे या फिर हाथ लगेगी निराशा? इसका फैसला आज देर रात तक होने की उम्मीद है। Sri Lotus Developers & Realty Ltd. ने अपना आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जुलाई को खोला था और 1 अगस्त को बिडिंग का आखिरी दिन था। आज यानी कि 4 अगस्त को Sri Lotus Developers IPO एलॉटमेंट फाइनलाइज किया जाना है। Sri Lotus Developers का आईपीओ 74.10 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 1 अगस्त, 2025 शाम 5:04 बजे (तीसरे दिन) तक, रिटेल कैटेगरी में 21.77 गुना, क्यूआईबी कैटेगरी में 175.61 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 61.82 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं Sri Lotus Developers IPO की संभावित लिस्टिंग डेट 6 अगस्त है, यानी कि 6 अगस्त को Sri Lotus Developers का शेयर मार्केट में डेब्यू करेगा। यह मेनबोर्ड आईपीओ है, इसलिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों पर यह लिस्ट होगा। Sri Lotus Developers & Realty Ltd. के IPO के एलॉटमेंट की स्थिति कैसे चेक कर सकते हैं, चलिए जानते हैं-

NSE पर ऐसे चेक करें एलॉटमेंट स्टेटस
नेशनल स्टॉक एक्चेंज पर एलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए यहां क्लिक करें…

इसके बाद Equity & SEM IPO bid details पर क्लिक करें

ड्रॉपडाउन में Sri Lotus Developers & Realty Ltd. सिलेक्ट करें

अपनी पैन कार्ड डीटेल्स और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें

एलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए Submit पर क्लिक करें।

BSE पर ऐसे चेक करें एलॉटमेंट स्टेटस
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर स्टेटस चेक करने के लिए यहां क्लिक करें…

इश्यू टाइप में Equity पर क्लिक करें

ड्रॉपडाउन में Sri Lotus Developers & Realty Ltd. सिलेक्ट करें

अपनी एप्लीकेशन नंबर और पैन कार्ड डीटेल्स दर्ज करें

Captcha वेरिफिकेशन इसके बाद पूरा करें

Search बटन दबाएं और यहां आपको अपनी एलॉटमेंट स्थिति पता चल जाएगी

Sri Lotus Developers IPO डीटेल्स

Sri Lotus Developers IPO 792 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 5.28 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है। Sri Lotus Developers IPO की बोली 30 जुलाई शुरू होकर 1 अगस्त को खत्म हुई थी। Sri Lotus Developers IPO का प्राइस बैंड 150 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आवेदन के लिए लॉट साइज 100 रखा गया था। एक व्यक्तिगत निवेशक (रिटेल) द्वारा जरूरी मिनिमम इन्वेस्टमेंट 14,000 रुपये (100 शेयर) तय किया गया था। एसएनआईआई के लिए लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 14 लॉट (1,4000 शेयर) का है, जिसकी वैल्यू 2,10,000 रुपये रखी गई, और बीएनआईआई के लिए यह 67 लॉट (6,700 शेयर) का है, जिसकी वैल्यू 10,05,000 रुपये है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।