मार्केट न्यूज़

3 min read | अपडेटेड January 20, 2026, 15:43 IST
सारांश
केमिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी SRF ने अपनी तीसरी तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का शुद्ध लाभ करीब 60 प्रतिशत बढ़कर 433 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। अच्छे प्रदर्शन की खुशी में बोर्ड ने निवेशकों के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
शेयर सूची

शानदार तिमाही नतीजों के बाद SRF ने अपने शेयरधारकों को दिया डिविडेंड का तोहफा।
केमिकल और टेक्सटाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी SRF लिमिटेड ने मंगलवार को अपने तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे पेश कर दिए हैं। कंपनी के लिए यह तिमाही बहुत ही शानदार रही है और इसके मुनाफे में उम्मीद से कहीं ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है। SRF का शुद्ध लाभ पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले करीब 60 प्रतिशत बढ़ गया है। मुनाफे के साथ-साथ कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है।
वित्तीय वर्ष 2025-26 की अक्टूबर से दिसंबर वाली तिमाही में SRF का प्रदर्शन बहुत ही ठोस रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 59.6 प्रतिशत बढ़कर 433 करोड़ रुपये हो गया है। अगर हम पिछले साल की इसी अवधि की तुलना करें, तो उस समय कंपनी ने 271 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। रेवेन्यू के मोर्चे पर भी कंपनी ने अच्छी बढ़त दर्ज की है। इस तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 3,713 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल 3,491 करोड़ रुपये था। यह सालाना आधार पर 6.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।
बता दें कि मुनाफे में आई इस बड़ी उछाल के पीछे कुछ खास कारणों का बड़ा योगदान रहा है। इस तिमाही में कंपनी को 99 करोड़ रुपये का टैक्स राइट बैक मिला है, जिसने शुद्ध लाभ को बढ़ाने में मदद की है। इसके अलावा, कंपनी के कामकाज से होने वाले मुनाफे यानी EBITDA में भी जबरदस्त सुधार देखा गया है। एबिट्डा 25.9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 780 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल यह 620 करोड़ रुपये था। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कंपनी ने अपने एबिट्डा मार्जिन को भी काफी बेहतर किया है। पिछले साल के 17.7 प्रतिशत के मुकाबले इस बार मार्जिन बढ़कर 21 प्रतिशत हो गया है। बेहतर मार्जिन का मतलब है कि कंपनी अपने खर्चों पर अच्छी तरह से नियंत्रण कर रही है और अपने ऑपरेशंस को ज्यादा लाभदायक बना रही है।
नतीजों के ऐलान के साथ ही SRF के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंगलवार यानी 20 जनवरी 2026 को हुई बैठक में एक बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने अपनी पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल पर 50 प्रतिशत यानी 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का वादा किया है । यह उन निवेशकों के लिए एक बड़ा इनाम है जो लंबे समय से कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं। कंपनी ने यह फैसला अपने मजबूत कैश फ्लो और बेहतर मुनाफे को देखते हुए लिया है।
अगर आप भी इस डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको कुछ महत्वपूर्ण तारीखों का ध्यान रखना होगा। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 27 जनवरी को रिकॉर्ड डेट तय की है । इसका मतलब यह है कि जिन निवेशकों का नाम 27 जनवरी तक कंपनी के रजिस्टर में होगा, केवल वही इस 5 रुपये के डिविडेंड के हकदार होंगे । भुगतान की प्रक्रिया भी बहुत जल्द पूरी की जाएगी। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 17 फरवरी या उससे पहले कर दिया जाएगा । निवेशकों के बैंक खातों में यह राशि सीधे जमा कर दी जाएगी।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।