मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 28, 2025, 03:40 IST
सारांश
दो एसएमई आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं, Spinaroo Commercial Limited कंपनी अपना IPO लेकर आ रही है, वहीं Infonative Solutions IPO भी आज ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। चलिए दोनों आईपीओं की हर एक डिटेल जान लेते हैं।
दो एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुले
Spinaroo Commercial Limited और Infonative Solutions Limited अपने IPOs लेकर आ गए हैं। दोनों आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं और दोनों का सब्सक्रिप्शन विंडो 3 अप्रैल तक खुला रहेगा, यानी कि आप 3 अप्रैल तक इन दोनों आईपीओ के लिए बोली लगा सकते हैं। दोनों ही आईपीओ ₹100 प्रति शेयर से कम पर हैं। चलिए दोनों आईपीओ से जुड़ी हर एक डिटेल पर डालते हैं नजर।
Spinaroo Commercial IPO की कीमत 10.17 करोड़ रुपये तय की गई है। यह इश्यू पूरी तरह से 19.94 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। Spinaroo Commercial IPO की बोली आज यानी कि 28 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खोली गई और 3 अप्रैल, 2025 को बंद होगी। उम्मीद है कि Spinaroo Commercial IPO के एलॉटमेंट को 4 अप्रैल को अंतिम रूप दिया जाएगा। Spinaroo Commercial IPO को बीएसई एसएमई पर लिस्ट किया जाएगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग डेट 8 अप्रैल तय की गई है।
Spinaroo Commercial IPO की कीमत ₹51 प्रति शेयर है। अप्लाई करने के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2000 है। रिटेल इन्वेस्टर्स द्वारा जरूरी न्यूनतम इन्वेस्टमेंट अमाउंट ₹1,02,000 है। एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 2 लॉट (4,000 शेयर) है, जिसकी कीमत ₹2,04,000 है। फिनशोर मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड, Spinaroo Commercial IPO का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। Spinaroo Commercial IPO के लिए मार्केट मेकर ब्लैक फॉक्स फाइनेंशियल प्राइवेट लिमिटेड है।
Infonative Solutions Limited का IPO 24.71 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 31.28 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। Infonative Solutions IPO की बोली 28 मार्च यानी कि आज सब्सक्रिप्शन के लिए खोली गई और 3 अप्रैल को बंद होगी। Infonative Solutions IPO के लिए एलॉटमेंट को 4 अप्रैल को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। Infonative Solutions IPO को बीएसई एसएमई पर लिस्ट किया जाएगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग डेट 8 अप्रैल तय की गई है।
Infonative Solutions IPO का प्राइस बैंड ₹75 से ₹79 प्रति शेयर तय किया गया है। आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1600 है। रिटेल इन्वेस्टर्स द्वारा जरूरी न्यूनतम इन्वेस्टमेंट अमाउंट ₹1,20,000 है। लेकिन इन्वेस्टर्स को ओवरसब्सक्रिप्शन से बचने के लिए कटऑफ मूल्य पर बोली लगाने का सुझाव दिया जाता है, जो लगभग ₹1,26,400 है। एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (3,200 शेयर) है, जिसकी राशि ₹2,52,800 है। शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इन्फोनेटिव सॉल्यूशंस आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। इन्फोनेटिव सॉल्यूशंस आईपीओ के लिए मार्केट मेकर शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख