मार्केट न्यूज़
.png)
3 min read | अपडेटेड December 11, 2025, 12:50 IST
सारांश
SpaceX IPO: अगर SpaceX 1.5 ट्रिलियन डॉलर की वैल्यू पर सिर्फ 5% हिस्सेदारी भी बेचता है, तो उसे 40 बिलियन डॉलर के शेयर बेचने होंगे। इससे यह IPO Saudi Aramco के 29 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड IPO से भी काफी बड़ा हो जाएगा। Aramco ने सिर्फ 1.5% हिस्सा बेचा था, जबकि आमतौर पर ज्यादातर कंपनियां इससे कहीं ज्यादा हिस्सेदारी बेचती हैं।

SpaceX इस आईपीओ को 2026 के बीच या आखिर में लाने की योजना बना रही है।
Elon Musk की कंपनी SpaceX अब 2026 में अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी चाहती है कि इस IPO से 30 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा पैसा जुटाया जाए, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा IPO बन सकता है। आईपीओ के तहत SpaceX लगभग 1.5 ट्रिलियन डॉलर के वैल्यूएशन का लक्ष्य बना रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक SpaceX इस आईपीओ को 2026 के बीच या आखिर में लाने की योजना बना रही है, हालांकि मार्केट की स्थिति खराब होने पर यह तारीख 2027 तक भी खिसक सकती है।
IPO की खबर आते ही अमेरिका की दूसरी स्पेस कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई। निवेशकों को उम्मीद है कि SpaceX के IPO से पूरे स्पेस सेक्टर में पैसा आएगा। SpaceX पहले से ही IPO की तैयारी में है, कंपनी नए कर्मचारियों की भर्ती कर रही है, फंड्स कहां लगेंगे इसकी योजना बना रही है और अभी कर्मचारियों के लिए एक सेकेंडरी शेयर सेल भी चला रही है जिसमें लगभग 2 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे जा सकते हैं।
इसके लिए SpaceX ने अपने शेयर की कीमत लगभग 420 डॉलर तय की है, जिससे कंपनी का मौजूदा मूल्यांकन 800 बिलियन डॉलर से ऊपर दिख रहा है। इस ऑफरिंग में कर्मचारी लगभग 2 बिलियन डॉलर तक के शेयर बेच सकते हैं और कंपनी खुद भी कुछ शेयर वापस खरीदेगी। SpaceX IPO से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल स्पेस-आधारित डेटा सेंटर्स बनाने में करेगा। इसके लिए वह चिप्स भी खरीदेगा, जिन्हें मस्क ने हाल ही में Baron Capital के एक इवेंट में लगाने की इच्छा जताई थी।
Musk ने 6 दिसंबर को X पर पोस्ट में कहा था कि SpaceX कई वर्षों से कैश-फ्लो पॉजिटिव है और वह कर्मचारियों और निवेशकों को लिक्विडिटी देने के लिए साल में दो बार शेयर बायबैक करती है। उन्होंने कहा कि कंपनी की वैल्यू Starship और Starlink की प्रगति और global direct-to-cell spectrum हासिल करने पर निर्भर करती है, जिससे हमारा मार्केट बहुत बड़ा हो जाएगा। SpaceX के बड़े दीर्घकालिक निवेशकों में Founders Fund (Peter Thiel), 137 Ventures (Justin Fishner-Wolfson), Valor Equity Partners, Fidelity और Alphabet (Google) शामिल हैं।
अगर SpaceX 1.5 ट्रिलियन डॉलर की वैल्यू पर सिर्फ 5% हिस्सेदारी भी बेचता है, तो उसे 40 बिलियन डॉलर के शेयर बेचने होंगे। इससे यह IPO Saudi Aramco के 29 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड IPO से भी काफी बड़ा हो जाएगा। Aramco ने सिर्फ 1.5% हिस्सा बेचा था, जबकि आमतौर पर ज्यादातर कंपनियां इससे कहीं ज्यादा हिस्सेदारी बेचती हैं।
बुधवार को अरबपति Elon Musk ने सोशल मीडिया पर Ars Technica के पत्रकार Eric Berger से बातचीत में SpaceX के IPO की संभावना की ओर इशारा किया। Berger ने अपनी पोस्ट में लिखा, “SpaceX जल्द पब्लिक होने वाला है।” Musk ने जवाब दिया, “As usual, Eric is accurate.” यानी Musk ने इस रिपोर्ट की पुष्टि कर दी।
SpaceX की इतनी तेज तैयारी का एक बड़ा कारण उसका तेजी से बढ़ता Starlink सैटेलाइट इंटरनेट बिजनेस है, जिसमें direct-to-mobile जैसी बड़ी योजनाएँ भी शामिल हैं। साथ ही कंपनी Starship रॉकेट पर भी काम कर रही है, जिससे चाँद और मंगल मिशन संभव होंगे। एक व्यक्ति के अनुसार कंपनी 2025 में लगभग 15 बिलियन डॉलर की कमाई करेगी, जो 2026 में बढ़कर 22 से 24 बिलियन डॉलर तक जा सकती है। इसमें सबसे ज़्यादा कमाई Starlink से होगी।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।