return to news
  1. Smartworks Coworking IPO share allotment: शेयरों का अलॉटमेंट आज, BSE, NSE और MUFG Intime पर ऐसे करें चेक

मार्केट न्यूज़

Smartworks Coworking IPO share allotment: शेयरों का अलॉटमेंट आज, BSE, NSE और MUFG Intime पर ऐसे करें चेक

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 15, 2025, 09:35 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Smartworks Coworking का IPO 10 जुलाई से 14 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इश्यू साइज 582.56 करोड़ रुपये था। इसके लिए प्राइस बैंड 387-407 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ में 445 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए, जबकि 137.56 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की गई।

Smartworks Coworking IPO

Smartworks Coworking IPO: सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट आज 15 जुलाई को किया जाना है।

Smartworks Coworking IPO share allotment status: स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज के आईपीओ को निवेशकों को मजबूत प्रतिक्रिया मिली। यह इश्यू कुल 13.45 गुना सब्सक्राइब हुआ है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार है। शेड्यूल के मुताबिक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट आज 15 जुलाई को किया जाना है। वहीं, लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 17 जुलाई तय की गई है।

अगर आपने इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया है, तो कुछ आसान स्टेप्स के जरिए ही अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको BSE, NSE या MUFG Intime India की वेबसाइट पर जाना होगा।

NSE पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • सबसे पहले NSE वेबसाइट पर IPO अलॉटमेंट पेज पर जाएं।
  • इसके Equity & SME IPO bid details' को सेलेक्ट करें।
  • इश्यू सिंबल के लिए ड्रॉपडाउन लिस्ट से कंपनी नाम सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद PAN नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें।
  • अब Submit बटन पर क्लिक करें।

BSE पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • बीएसई वेबसाइट https://www.bseindia.com/static/investors/application_statuschecksystem.aspx पर जाएं।
  • इश्यू टाइप में 'Equity' सेलेक्ट करें।
  • इश्यू नेम के लिए ड्रॉपडाउन मेनू से आईपीओ का नाम सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN दर्ज करें।
  • इसके बाद Search पर क्लिक करें।

MUFG Intime India पर अलॉटमेंट चेक करने का तरीका

  • सबसे पहले https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर जाएं।
  • ड्रॉपडाउन मेनू में कंपनियों की लिस्ट से 'Arisinfra Solutions Limited' सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद PAN, एप्लिकेशन नंबर, DP/क्लाइंट ID या अकाउंट नंबर/IFSC में से किसी एक को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद Submit पर क्लिक करें।

Smartworks Coworking IPO के बारे में

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग का आईपीओ 10 जुलाई से 14 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इश्यू साइज 582.56 करोड़ रुपये था। इसके लिए प्राइस बैंड 387-407 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ में 445 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए, जबकि 137.56 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की गई।

सब्सक्रिप्शन आंकड़े

इस इश्यू को कुल मिलाकर 13.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसे 4.52 लाख से ज्यादा एप्लिकेशन प्राप्त हुए। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 24.41 गुना सब्सक्राइब हो गया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के हिस्से को 22.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके अलावा, रिटेल निवेशकों ने 3.53 गुना और कर्मचारियों ने 2.38 गुना सब्सक्राइब किया।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।