return to news
  1. Siemens Energy India के शेयर ₹2840 पर लिस्ट, पैरेंट कंपनी के शेयरहोल्डर्स को कितने शेयर मिलेंगे?

मार्केट न्यूज़

Siemens Energy India के शेयर ₹2840 पर लिस्ट, पैरेंट कंपनी के शेयरहोल्डर्स को कितने शेयर मिलेंगे?

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 19, 2025, 10:30 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Siemens Ltd के हर शेयरधारक को 1:1 के अनुपात में शेयर अलॉट किए गए हैं। इसका मतलब है कि Siemens Ltd का 1 शेयर रखने वाले को Siemens Energy India का 1 शेयर मिला है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 अप्रैल 2025 तय की गई थी, ताकि यह तय किया जा सके कि किसे शेयर मिलेंगे।

Siemens Energy India

Siemens Energy India Listing: शेयर की लिस्टिंग ₹2840 प्रति शेयर पर हुई, जबकि इसकी डिस्कवरी प्राइस ₹2478 प्रति शेयर थी।

Siemens Energy India Listing: सीमेंस लिमिटेड (Siemens Ltd) से अलग हुई एंटिटी सीमेंस एनर्जी इंडिया (SEIL) के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में एंट्री हो गई है। इस शेयर ने आज गुरुवार, 19 जून को NSE और BSE पर मजबूत शुरुआत की। शेयर की लिस्टिंग ₹2840 प्रति शेयर पर हुई, जबकि इसकी डिस्कवरी प्राइस ₹2478 प्रति शेयर थी। यानी इसकी लिस्टिंग करीब 15 फीसदी अधिक कीमत पर हुई है।

सीमेंस लिमिटेड ने कारोबार को ज्यादा फोकस्ड और कुशल बनाने के लिए एनर्जी बिजनेस के डीमर्जर का फैसला किया था। डीमर्जर के बाद बनी नई एंटिटी सीमेंस एनर्जी इंडिया के शेयरों की अब मार्केट में लिस्टिंग हो गई है।

डीमर्जर और शेयर अलॉटमेंट

इस डीमर्जर को NCLT (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) की मंजूरी मिली थी। Siemens Ltd के हर शेयरधारक को 1:1 के अनुपात में शेयर अलॉट किए गए हैं। इसका मतलब है कि Siemens Ltd का 1 शेयर रखने वाले को Siemens Energy India का 1 शेयर मिला है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 अप्रैल 2025 तय की गई थी, ताकि यह तय किया जा सके कि किसे शेयर मिलेंगे।

Siemens Energy India में नियुक्ति

सीमेंस एनर्जी इंडिया के बोर्ड ने 25 मार्च 2025 को आयोजित अपनी बैठक में सुनील माथुर को अलग हुई एंटिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का अध्यक्ष नियुक्त किया।

सीमेंस लिमिटेड के एनर्जी बिजनेस के प्रमुख Guilherme Mendonca ने सीमेंस एनर्जी इंडिया के MD और CEO का पद संभाला। इसके अलावा, सीमेंस लिमिटेड के एनर्जी बिजनेस के फाइनेंस हेड हरीश शेखर को नई कंपनी का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

बोर्ड ने बुटीक स्ट्रक्चरिंग और टैक्स फर्म कैटालिस्ट एडवाइजर्स के फाउंडर केतन दलाल, रिटायर्ड IPO ऑफिसर सुबोध कुमार जायसवाल और Vimson Group की डायरेक्टर स्वाति सालगांवकर को कंपनी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।