return to news
  1. Shri Ahimsa Naturals IPO Listing: सफल बोली लगाने वालों की हुई चांदी, कितना ऊपर हुआ लिस्ट?

मार्केट न्यूज़

Shri Ahimsa Naturals IPO Listing: सफल बोली लगाने वालों की हुई चांदी, कितना ऊपर हुआ लिस्ट?

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 02, 2025, 11:24 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Shri Ahimsa Naturals आईपीओ जब सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, तो तीन दिनों तक इन्वेस्टर्स ने जमकर बोली लगाई और इसका असर लिस्टिंग के समय Shri Ahimsa Naturals के शेयर प्राइस पर सीधा देखने को मिल रहा है।

श्री अहिंसा नैचुरल्स लिमिटेड

श्री अहिंसा नैचुरल्स लिमिटेड

Shri Ahimsa Naturals Share Price: कैफीन एनहाइड्रस मैनुफैक्चरर Shri Ahimsa Naturals के शेयरों ने आज NSE SME प्लैटफॉर्म पर जबर्दस्त एंट्री मारी। Shri Ahimsa Naturals के शेयर 140 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो 119 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 17.65% यानी कि 21 रुपये की बढ़त दिखाता है। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मिनिमम लॉट साइज 1200 शेयर था, ऐसे में जिनको Shri Ahimsa Naturals IPO अलॉट हुआ, उनको प्रति लॉट 25,200 रुपये का लिस्टिंग प्रॉफिट मिला है। Shri Ahimsa Naturals आईपीओ जब सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, तो तीन दिनों तक इन्वेस्टर्स ने जमकर बोली लगाई और इसका असर लिस्टिंग के समय Shri Ahimsa Naturals के शेयर प्राइस पर सीधा देखने को मिल रहा है।

NSE SME इश्यू 62.71 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस दौरान नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी कि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का इसमें काफी ज्यादा इंटरेस्ट देखने को मिला, जिन्होंने अपना हिस्सा 182.82 गुना सब्सक्राइब किया। रिटेल इन्वेस्टर्स ने अपना हिस्सा 35 गुना बुक किया, जबकि क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 21.23 गुना सब्सक्राइब हुआ। 73.81 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 42.04 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 19.99 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल था।

Shri Ahimsa Naturals IPO प्राइस बैंड और बाकी डिटेल्स

प्राइस बैंड 113 से 119 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 1,200 शेयरों का एक लॉट कट-ऑफ प्राइस पर 1,42,800 रुपये का था। Shri Ahimsa Naturals के आईपीओ के अलॉटमेंट को 27 मार्च को अंतिम रूप दिया गया। जुटाए गए फंड का इस्तेमाल राजस्थान के जयपुर में एक मैनुफैक्चरिंग प्लांट बनाने के लिए किया जाना है और एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा।

Shri Ahimsa Naturals Ltd. के बारे में

Shri Ahimsa Naturals कैफीन एनहाइड्रस, क्रूड कैफीन और ग्रीन कॉफी बीन एक्सट्रैक्ट (जीसीई) के निर्माण में लगी हुई है। यह अन्य हर्बल एक्सट्रैक्ट का भी कारोबार करती है। कंपनी के प्रोडक्ट्स का उपयोग न्यूट्रास्युटिकल्स, खाद्य और पेय पदार्थ, सौंदर्य प्रसाधन और फार्मास्यूटिकल्स जैसे उद्योगों में किया जाता है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के पहले छह महीने के पीरियड के लिए, फर्म ने ₹9.74 करोड़ का आफ्टर टैक्स प्रॉफिट दर्ज किया।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।