return to news
  1. Amber Enterprises के शेयर करीब 9% तक उछले, इलेक्ट्रॉनिक डिविजन को अलग कर IPO लाने की रिपोर्ट्स

मार्केट न्यूज़

Amber Enterprises के शेयर करीब 9% तक उछले, इलेक्ट्रॉनिक डिविजन को अलग कर IPO लाने की रिपोर्ट्स

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 24, 2024, 14:37 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Amber Enterprises Shares: एयर कंडीशनर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी के शेयर्स तेजी से उछल गए। कंपनी ने सितंबर में खत्म हुई तिमाही में प्रॉफिट रिपोर्ट किया था।

शेयर सूची

देश के 9 राज्यों में Amber Enterprises की 27 मैन्युफैक्चरिंग फसिलटीज

देश के 9 राज्यों में Amber Enterprises की 27 मैन्युफैक्चरिंग फसिलटीज

एयर कंडीशनर्स समेत दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Amber Enterprises के शेयर्स मंगलवार, 24 दिसंबर को 8.5% तक उछल गए। ये नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 52 हफ्ते में सबसे ज्यादा ₹7,498/शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।

क्यों उछले शेयर?

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी अपने इलेक्ट्रॉनिक डिविजन को अलग करने जा रही है। इसके बाद शेयर बाजार में इस पर चर्चा तेज हो गई है और स्टॉक एक्सचेंज पर ये ट्रेंड्स देखने को मिले है।

CNBC-TV18 की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स डिविजन को अलग करने के बाद IPO भी लॉन्च कर सकती है। इसके मुताबिक दोनों ही चरणों के लिए बैंकर्स भी नियुक्त कर दिए गए हैं। हालांकि, इसे लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान या इन रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं की गई है।

क्या करती है कंपनी?

साल 1990 में बनी Amber Enterprises India Ltd एयर कंडीशनर जैसे प्रॉडक्ट्स और उन्हें बनाने में लगने वाले पार्ट्स, दोनों का उत्पादन करती है। ये हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग, तीनों में मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी है। ये डिफेंस से लेकर बसों, मेट्रो वगैरह में मोबाइल इक्विपमेंट की सप्लाई भी करती है। देश के 9 राज्यों में इसकी 27 मैन्युफैक्चरिंग फिसलटीज हैं।

कैसी है माली हालत?

Amber Enterprises ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में ₹21 नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया था। इस दौरान कंपनी की आमदनी पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 82% बढ़ी। जिस इलेक्ट्रॉनिक डिविजन को अलग करने की खबरें आ रही हैं, उसकी आमदनी में पिछले साल की तुलना में 98% इजाफा हुआ और यह ₹492 करोड़ पर पहुंच गई।

कोरियन सर्किट के साथ जॉइंट वेंचर

इसके पहले अक्टूबर में Amber ग्रुप ने अपनी सब्सिडियरी के जरिए कोरियन सर्किट के साथ मिलकर एक जॉइंट वेंचर लॉन्च किया था। इसके तहत भारत में प्रिंटेड सर्किट बोर्ड्स (PCBs) बनाने का फैसला किया गया था। इस वेंचर के जरिए कंपनी की कोशिश HDI, फ्लेक्स और सेमिकंडक्टर सब्सट्रेट जैसे हाई-टेक्नॉलजी और अडवांस्ड प्रॉडक्ट्स बनाने की थी।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।