return to news
  1. SBI, HDFC, ICICI, Kotak और Axis Mutual Fund ने अगस्त में इन शेयरों से निकाला है पैसा, जानिए फिर कहां किया निवेश?

मार्केट न्यूज़

SBI, HDFC, ICICI, Kotak और Axis Mutual Fund ने अगस्त में इन शेयरों से निकाला है पैसा, जानिए फिर कहां किया निवेश?

विकास तिवारी

3 min read | अपडेटेड September 16, 2025, 14:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

अगस्त 2025 में टॉप Mutual Fund House ने अपनी निवेश रणनीति बदली। SBI, HDFC, ICICI Prudential, Kotak और Axis MF ने अडानी, रिलायंस, मारुति, एयरटेल और अपोलो हॉस्पिटल्स जैसे स्टॉक्स में एंट्री की या हिस्सेदारी बढ़ाई। ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि फिर किन कंपनियों में दाव लगाया?

Mutual funds portfolio report aug 2025

अगस्त में Mutual Fund House ने कहां लगाया पैसा?

Mutual Fund Portfolio: नुवामा अल्टरनेटिव और क्वांटिटेटिव रिसर्च की ताज़ा रिपोर्ट ने अगस्त 2025 के म्यूचुअल फंड निवेश पैटर्न का खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, इक्विटी म्यूचुअल फंड्स का कैश बैलेंस जुलाई के ₹1.85 लाख करोड़ से घटकर अगस्त में ₹1.76 लाख करोड़ रह गया। वजह रही मार्केट की बड़ी ब्लॉक डील्स, जिनमें फंड हाउस ने जमकर पैसा लगाया। आइए देखते हैं SBI, HDFC, ICICI Prudential, Kotak और Axis Mutual Fund ने किस स्टॉक में खरीदारी की और किससे बाहर निकले।

SBI Mutual Fund

देश का सबसे बड़ा फंड हाउस SBI MF अगस्त में सबसे ज़्यादा एक्टिव दिखा। इसने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (₹2,808 करोड़), आईसीआईसीआई बैंक (₹781 करोड़) और मारुति सुजुकी इंडिया (₹656 करोड़) में हिस्सेदारी बढ़ाई। वहीं, मुथूट फाइनेंस (₹682 करोड़), हिटाची एनर्जी (₹462 करोड़) और एचडीएफसी एएमसी (₹417 करोड़) में स्टेक घटाया। नई एंट्री JSW Cement में की गई और Pakka Ltd. से पूरी तरह एग्जिट लिया।

HDFC Mutual Fund

HDFC MF ने अगस्त में रिलायंस इंडस्ट्रीज (₹749 करोड़), कोटक महिंद्रा बैंक (₹566 करोड़) और आईसीआईसीआई बैंक (₹554 करोड़) में निवेश बढ़ाया। इसके उलट ITC (₹454 करोड़), महिंद्रा एंड महिंद्रा (₹235 करोड़) और कोलगेट-पामोलिव (₹136 करोड़) में हिस्सेदारी घटाई। फंड ने CarTrade Technologies से पूरी तरह बाहर निकलने का फैसला भी लिया।

ICICI Prudential Mutual Fund

ICICI Prudential MF ने अगस्त में बड़े सौदे किए। इसमें कोटक महिंद्रा बैंक (₹1,015 करोड़), इंफो एज इंडिया (₹959 करोड़) और भारती एयरटेल (₹898 करोड़) में बड़ी खरीदारी की। दूसरी तरफ मारुति सुजुकी इंडिया (₹4,382 करोड़), NTPC (₹2,443 करोड़) और एवेन्यू सुपरमार्ट्स (₹2,356 करोड़) में हिस्सेदारी घटाई। इसने Hikal और VIP Industries में एंट्री की और जगरण प्रकाशन से पूरी तरह बाहर निकला।

Kotak Mutual Fund

Kotak MF ने क्विक कॉमर्स और नई लिस्टिंग पर दांव लगाया। Eternal (₹1,081 करोड़), आईसीआईसीआई बैंक (₹635 करोड़) और होम फर्स्ट फाइनेंस (₹609 करोड़) में निवेश किया। वहीं, एक्साइड इंडस्ट्रीज (₹880 करोड़), टीसीएस (₹617 करोड़) और एलएंडटी (₹570 करोड़) में हिस्सेदारी घटाई। Vikram Solar में नई एंट्री की और Go Fashion से एग्जिट लिया।

Axis Mutual Fund

Axis MF ने ऑटो और हेल्थकेयर सेक्टर को प्राथमिकता दी। इसमें मारुति सुजुकी (₹564 करोड़), अपोलो हॉस्पिटल्स (₹331 करोड़) और हुंडई मोटर इंडिया (₹305 करोड़) में निवेश किया। दूसरी ओर लुपिन (₹358 करोड़), सन फार्मा (₹313 करोड़) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (₹290 करोड़) से हिस्सेदारी कम की। Bluestone Jewellery में एंट्री की गई और Jupiter Life से बाहर निकला।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.