return to news
  1. Savy Infra and Logistics IPO: 114 गुना सब्सक्रिप्शन के बाद शेयर अलॉटमेंट फाइनल, NSE, Maashitla Securities पर ऐसे चेक करें स्टेटस

मार्केट न्यूज़

Savy Infra and Logistics IPO: 114 गुना सब्सक्रिप्शन के बाद शेयर अलॉटमेंट फाइनल, NSE, Maashitla Securities पर ऐसे चेक करें स्टेटस

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड July 24, 2025, 11:11 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Savy Infra and Logistics IPO share allotment status: अगर आपने इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया है, तो कुछ आसान स्टेप्स में ही अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको NSE या रजिस्ट्रार Maashitla Securities की वेबसाइट पर जाना होगा।

Savy Infra and Logistics IPO

Savy Infra and Logistics IPO: सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 24 जुलाई को किया जाएगा।

Savy Infra and Logistics IPO share allotment: सेवी इंफ्रा एंड लॉजिस्टिक्स के आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। यह पब्लिक इश्यू कुल 114.50 गुना सब्सक्राइब हो गया। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार है। शेड्यूल के मुताबिक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 24 जुलाई को किया जाएगा। वहीं, NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 28 जुलाई तय की गई है।

अगर आपने इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया है, तो कुछ आसान स्टेप्स में ही अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको NSE या रजिस्ट्रार Maashitla Securities की वेबसाइट पर जाना होगा।

Savy Infra IPO: NSE पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • सबसे पहले NSE वेबसाइट पर IPO अलॉटमेंट पेज पर जाएं।
  • इसके Equity & SME IPO bid details' को सेलेक्ट करें।
  • इश्यू सिंबल के लिए ड्रॉपडाउन लिस्ट से कंपनी नाम Savy Infra and Logistics सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद PAN नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें।
  • अब Submit बटन पर क्लिक करें।

Maashitla Securities पर ये है अलॉटमेंट चेक करने का तरीका

  • Maashitla Securities के अलॉटमेंट स्टेटस पेज पर जाएं। जिसका लिंक है https://maashitla.com/allotment-status/public-issues
  • ड्रॉपडाउन लिस्ट में से 'Savy Infra and Logistics' सिलेक्ट करें।
  • अपना ऐप्लिकेशन नंबर/PAN/डीमैट अकाउंट नंबर एंटर करके सबमिट करें।

Savy Infra IPO के सब्सक्रिप्शन आंकड़े

कैटेगरीसब्सक्रिप्शन (Times)
कुल सब्सक्रिप्शन114.50x
रिटेल इंडिविजुअल इनवेस्टर्स (RII)91.62x
नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)196.44x
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)93.02x

Savy Infra and Logistics का बिजनेस

Savy Infra का आईपीओ 21 जुलाई से 23 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसका इश्यू साइज 70 करोड़ रुपये था। इश्यू प्राइस 120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया। इसमें पूरी तरह से 58.32 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए गए।

Savy Infra and Logistics Limited की स्थापना जनवरी 2006 में हुई थी। यह एक EPC (Engineering, Procurement & Construction) कंपनी है जो इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए भूमि कार्य (earthwork) और फाउंडेशन तैयार करने में एक्सपर्ट है। इसके कामों में सड़क निर्माण, मिट्टी का भराव, सब-ग्रेड तैयार करना और सड़क की सतह बनाना शामिल है। कंपनी पुरानी इमारतों को तोड़ने की सेवा भी देती है ताकि नई परियोजनाओं के लिए जगह बनाई जा सके।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.