return to news
  1. Samay Project, Patil Automation IPO: आज लॉन्च होंगे 2 SME IPO, लॉट साइज, प्राइस बैंड... हर डीटेल यहां

मार्केट न्यूज़

Samay Project, Patil Automation IPO: आज लॉन्च होंगे 2 SME IPO, लॉट साइज, प्राइस बैंड... हर डीटेल यहां

Shatakshi Asthana

3 min read | अपडेटेड June 16, 2025, 08:04 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Samay Project Services IPO, Patil Automation IPO Launch: सोमवार को दो SME IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं। दोनों पर बुकिंग बुधवार 18 जून तक चलेगी और स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग अगले सोमवार 23 जून को हो सकती है। दोनों में ही सिर्फ नए शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। Samay Project Services IPO जहां ₹14 करोड़ का इशू है, वहीं Patil Automation IPO ₹69 करोड़ का आईपीओ है।

Samay Project Services Ltd और Patil Automation Ltd. पर बुकिंग बुधवार 18 जून तक चलेगी।

Samay Project Services Ltd और Patil Automation Ltd. पर बुकिंग बुधवार 18 जून तक चलेगी।

SME IPO Launch Today: इंजीनियरिंग-कंस्ट्रक्शन कंपनी Samay Project Services Ltd. और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन सलूशन देने वाली कंपनी Patil Automation Ltd. के आईपीओ आज, सोमवार 16 जून को लॉन्च हो रहे हैं। दोनों ही SME IPO पर बुकिंग बुधवार 18 जून तक चलेगी। दोनों ही इशू में सिर्फ नए इक्विटी शेयर्स की सेल है, ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है।
Samay Project Services IPO और Patil Automation IPO में निवेश के पहले यहां जान लें इनके बारे में जरूरी बातें-

अहम तारीखें

Samay Project Services IPO और Patil Automation IPO पर बुकिंग बुधवार 18 जून को बंद होने के बाद शेयर्स का अलॉटमेंट गुरुवार 19 जून को फाइनल होगा। जिन निवेशकों की बोली सफल होगी, उन्हें इसके बारे में मेसेज और ईमेल पर जानकारी दी जाएगी। वे ऑनलाइन भी फाइनल अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके बाद शुक्रवार 20 जून को शेयर्स का डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर और जहां रीफंड लागू होगा, उसका प्रोसेस पूरा होगा। लिस्टिंग सोमवार 23 जून को हो सकती है।

Samay Project Services IPO डीटेल्स

Samay Project Services IPO ₹14.69 करोड़ का बुकबिल्डिंग इशू है जिसमें 43.20 लाख सिर्फ नए शेयर्स की सेल है। इसमें ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है, यानी इससे आने वाला कैपिटल कंपनी को मिलेगा, प्रमोटर्स को नहीं। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹32 - ₹34 का तय किया गया है।

इसमें निवेश को खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम सीमा 4000 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹1.28 लाख होती है। वहीं, हाई-नेट वर्थ वाले निवेशकों के लिए यह सीमा दो लॉट- यानी ₹2.72 लाख की कीमत के 8000 शेयर्स की तय की गई है।

इशू का 50% हिस्सा योग्य-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है जबकि 35% खुदरा निवेशकों के लिए और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है। इसके बुक रनिंग लीड मैनेजर Smart Horizon Capital Advisors Pvt Ltd हैं जबकि Bigshare Services Pvt Ltd ऑफिशल रजिस्ट्रार हैं।

कंपनी का प्लान है इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाया जाए।

Patil Automation IPO डीटेल्स

Patil Automation IPO ₹69 करोड़ का बुकबिल्डिंग इशू है जिसमें 58.01 लाख सिर्फ नए शेयर्स की सेल है। इसमें ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है, यानी इससे आने वाला कैपिटल कंपनी को मिलेगा, प्रमोटर्स को नहीं। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹114 - ₹120 का तय किया गया है।

इसमें निवेश को खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम सीमा 1200 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹1.36 लाख होती है। वहीं, हाई-नेट वर्थ वाले निवेशकों के लिए यह सीमा दो लॉट- यानी ₹2.88 लाख की कीमत के 2400 शेयर्स की तय की गई है।

इशू का 50% हिस्सा योग्य-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है जबकि 35% खुदरा निवेशकों के लिए और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है। इसके बुक रनिंग लीड मैनेजर Seren Capital Pvt Ltd हैं जबकि Purva Sharegistry India Pvt Ltd ऑफिशल रजिस्ट्रार हैं।

कंपनी का प्लान है इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाया जाए। इसके अलावा पुराने बकाये चुकाने के लिए भी यह कैपिटल इस्तेमाल किया जाएगा।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shatakshi Asthana
Shatakshi Asthana बिजनेस, एन्वायरन्मेंट और साइंस जर्नलिस्ट हैं। इंटरनैशनल अफेयर्स में भी रुचि रखती हैं। मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से लाइफ साइंसेज और दिल्ली के IIMC से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद अब वह जिंदगी के हर पहलू को इन्हीं नजरियों से देखती हैं।