return to news
  1. Sacheerome IPO की स्टॉक मार्केट में शानदार एंट्री, निवेशकों को 50% का बंपर मुनाफा

मार्केट न्यूज़

Sacheerome IPO की स्टॉक मार्केट में शानदार एंट्री, निवेशकों को 50% का बंपर मुनाफा

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 16, 2025, 10:49 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Sacheerome के IPO के तहत 60.40 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए गए। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं हुई। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। यह आईपीओ 9 जून से 11 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।

Sacheerome ipo

Sacheerome के प्रमोटर मनोज अरोड़ा, अलका अरोड़ा और ध्रुव अरोड़ा हैं।

Sacheerome IPO Listing: फ्रेग्रेंस प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Sacheerome की आज 16 जून को स्टॉक मार्केट में एंट्री हो गई है। इसके निवेशकों को लिस्टिंग पर 50 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है। कंपनी के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर 153 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस 102 रुपये प्रति शेयर था। इस आईपीओ का साइज 61.62 करोड़ रुपये था।

Sacheerome IPO के बारे में

Sacheerome के IPO के तहत 60.40 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए गए। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं हुई। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। यह आईपीओ 9 जून से 11 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।

Sacheerome के प्रमोटर मनोज अरोड़ा, अलका अरोड़ा और ध्रुव अरोड़ा हैं। GYR कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है। वहीं, MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (लिंक इनटाइम) इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Sacheerome का बिजनेस

Sacheerome Limited की स्थापना जून 1992 में हुई थी। यह एक क्रिएटिव एंटिटी है जो खुशबू (Fragrance) और स्वाद (Flavour) बनाने और डिजाइन करने का काम करती है। कंपनी कॉस्मेटिक फ्रेग्रेंस, इंडस्ट्रियल फ्रेग्रेंस, परफ्यूम, फूड एडिटिव्स और फ्लेवरिंग एसेंस जैसे कई प्रोडक्ट बनाती है। यह B2B FMCG सेक्टर में काम करती है और भारत सहित दुनियाभर की प्रमुख कंपनियों को अपनी सेवाएं देती है।

इसके फ्रेग्रेंस प्रोडक्ट्स का उपयोग पर्सनल केयर, बॉडी केयर, हेयर केयर, फैब्रिक केयर, होम केयर, बेबी केयर, फाइन फ्रेग्रेंस, एयर केयर, पेट केयर, मेन्स ग्रूमिंग और हाइजीन व वेलनेस जैसी इंडस्ट्री में किया जाता है। इसके फ्लेवर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बेवरेज, बेकरी, कन्फेक्शनरी, डेयरी प्रोडक्ट्स, हेल्थ व न्यूट्रिशन, ओरल केयर, शीशा, मीट प्रोडक्ट्स, ड्राय फ्लेवर और सीजनिंग आदि में होता है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।