return to news
  1. Sacheerome IPO Allotment: शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल, कब होगी लिस्टिंग? ऐसे चेक करें स्टेटस

मार्केट न्यूज़

Sacheerome IPO Allotment: शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल, कब होगी लिस्टिंग? ऐसे चेक करें स्टेटस

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 13, 2025, 08:23 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Sacheerome IPO Allotment: फ्रेगरेंस और फ्लेवर तैयार करने और बनाने वाली कंपनी Sacheerome Ltd के SME आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) पर बुकिंग पूरी हो चुकी है। साल 1992 में स्थापित Sacheerome Ltd फ्रेगरेंस और फ्लेवर बनाने और उनका निर्माण करने के बिजनेस में है। इसके उत्पाद पर्सनल-होम केयर, फूड-बेवरेज जैसी इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल होते हैं।

Sacheerome ipo

Sacheerome के उत्पाद पर्सनल-होम केयर, फूड, बेवरेज जैसी इंडस्ट्रीज इस्तेमाल होते हैं।

Sacheerome IPO Allotment: फ्रेगरेंस और फ्लेवर तैयार करने और बनाने वाली कंपनी Sacheerome Ltd के आईपीओ निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया गया है। यह SME आईपीओ 9 जून से 11 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसके बाद गुरुवार 12 जून को शेयर अलॉमटमेंट फाइनल हो गया। अब निवेशकों को लिस्टिंग का इंतजार है।

Sacheerome IPO के शेयर्स पर ताबड़तोड़ 312.94 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इस पर बोली लगाने के मामले में गैर-संस्थागत निवेशकों ने बंपर रिस्पॉन्स देते हुए अपने हिस्से की 808.56 गुना बुकिंग की। वहीं, खुदरा निवेशकों ने 180.28 गुना और योग्य-संस्थागत निवेशकों ने 173.15 गुना बोली लगाई।

अगर आपने अब तक अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक नहीं किया है, तो यहां इसका तरीका बताया गया है। जिन निवेशकों की बोली सफल रही होगी, उन्हें मेसेज और ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दे दी जाएगी। अलॉटमेंट का फाइनल स्टेटस ऑनलाइन NSE और MUFG Intime India की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

NSE पर यूं चेक करें Sacheerome IPO Allotment का फाइनल स्टेटस-
  • अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग-इन करें। नए यूजर पहले रजिस्टर करें।

  • इक्विटी और SME IPO बिड डीटेल्स को चुनें।

  • Sacheerome Ltd को सिलेक्ट करें।

  • अपना PAN वेरिफाई करें।

  • अपना आईपीओ ऐप्लिकेशन नंबर एंटर करें।

MUFG Intime India पर यूं चेक करें Sacheerome IPO Allotment का फाइनल स्टेटस-
  • MUFG Intime India के अलॉटमेंट स्टेटस पेज पर जाएं।
  • इश्यू के नामों की लिस्ट में से ‘Sacheerome Limited’ सिलेक्ट करें।

  • ऐप्लिकेशन नंबर, डीपी/ क्लाइंट आईडी, पैन, अकाउंट नंबर, आइएफएससी कोड में से एक एंटर करें।

  • सबमिट करके स्टेटस चेक करें।

IPO डीटेल्स

Sacheerome IPO में 60.41 लाख नए शेयर्स की सेल है, ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला कैपिटल कंपनी को मिलेगा, प्रमोटर्स को नहीं। IPO के लिए प्राइस बैंड ₹96 - ₹102 प्रति शेयर का तय किया गया है। NSE SME प्लेटफॉर्म पर शेयर्स की लिस्टिंग अगले सोमवार, 16 जून को हो सकती है।

इसमें निवेश के लिए खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की सीमा 1,200 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹1,22,400 होती है। वहीं, HNI (High networth individuals) के लिए यह दो लॉट यानी ₹2,44,800 की कीमत के 2,400 शेयर्स तय की गई है।

IPO का लक्ष्य

Sacheerome IPO का उद्देश्य है कि इस आईपीओ के जरिए आने वाले कैपिटल में से 91.7% हिस्से को निवेश कर नई उत्पादन इकाई तैयार की जाए। इसके अलावा राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाया जाएगा।

Sacheerome Ltd के बारे में

साल 1992 में स्थापित Sacheerome Ltd फ्रेगरेंस और फ्लेवर बनाने और उनका निर्माण करने के बिजनेस में है। इसके उत्पाद पर्सनल-होम केयर, फूड-बेवरेज जैसी इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल होते हैं। इसकी मौजूदा उत्पादन इकाई की सालाना उत्पादन की क्षमता 7,60,000 किलो की है। इसकी टीम में रिसर्च और डिवेलपमेंट के लिए 54 स्पेशलिस्ट शामिल हैं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।