मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 21, 2025, 11:24 IST
सारांश
आज की तेजी के साथ Religare Enterprises का मार्केट कैप बढ़कर 7,643.60 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 319.90 रुपये और 52-वीक लो 201 रुपये है। यह शेयर अभी भी अपने 52-वीक हाई से करीब 28 फीसदी डाउन है
शेयर सूची
Religare Enterprises (REL) के शेयरों में आज 21 फरवरी को 8 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई।
इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 7,643.60 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 319.90 रुपये और 52-वीक लो 201 रुपये है। यह शेयर अभी भी अपने 52-वीक हाई से करीब 28 फीसदी डाउन है।
दिल्ली स्थित फाइनेंशियल सर्विसज फर्म के लिए 18 महीने से चल रही अधिग्रहण की लड़ाई खत्म हो गई है। इसके बाद अब बर्मन फैमिली के पास कंपनी में 8.32 करोड़ इक्विटी शेयर हैं, जो टोटल पेड-अप कैपिटल का 25.16 फीसदी है।
बर्मन फैमिली ने रिलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (REL) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए ₹2,116 करोड़ का ओपन ऑफर जारी किया था, लेकिन इसे कम प्रतिक्रिया मिली। 26% हिस्सेदारी के लिए ऑफर दिया गया था, लेकिन केवल 0.07% इक्विटी ही बेची गई।
बर्मन ग्रुप ने इस अधिग्रहण की घोषणा करते हुए रेगुलेटर्स, शेयरधारकों और अन्य स्टेकहोल्डर्स का भरोसा जताने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता कंपनी में स्थिरता बनाए रखना, गवर्नेंस को मजबूत करना और लॉन्ग टर्म ग्रोथ को बढ़ावा देना है। उनका विज़न भरोसे, ईमानदारी और पारदर्शिता पर आधारित रहेगा, जिससे कंपनी और उसके शेयरधारकों को अधिकतम लाभ मिल सके।
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का अधिग्रहण बर्मन फैमिली द्वारा किया गया है, जो डाबर इंडिया के प्रमोटर हैं। लेकिन यह प्रक्रिया विवादों से घिरी रही। सितंबर 2023 में, बर्मन फैमिली ने REL में 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए ₹2,116 करोड़ का ओपन ऑफर दिया, जिससे उनकी हिस्सेदारी 25.16% हो गई।
हालांकि, रिलिगेयर के मौजूदा बोर्ड और कुछ निवेशकों ने बर्मन फैमिली के इस अधिग्रहण को लेकर सवाल उठाए। काफी विवाद के बाद, बर्मन फैमिली ने आखिरकार रेलिगेयर पर कंट्रोल हासिल कर लिया और अब वे आधिकारिक रूप से प्रमोटर बन चुके हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख