return to news
  1. Reliance Industries के शेयरों में 3% से अधिक की रैली, उम्मीद से बेहतर नतीजों ने बढ़ाई खरीदारी

मार्केट न्यूज़

Reliance Industries के शेयरों में 3% से अधिक की रैली, उम्मीद से बेहतर नतीजों ने बढ़ाई खरीदारी

Upstox

4 min read | अपडेटेड October 20, 2025, 10:34 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Reliance Industries share: जुलाई-सितंबर तिमाही में RIL का नेट प्रॉफिट 9.67 फीसदी बढ़कर 18,165 करोड़ रुपये हो गया। इसके पहले FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 16,563 करोड़ रुपये था। हालांकि, पिछली तिमाही (Q1) के ₹26,994 करोड़ की तुलना में मुनाफा 33% कम रहा।

Reliance Industries

Reliance Industries: एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक कठिन साल के बाद रिलायंस के सभी प्रमुख कारोबारों में फिर से मजबूत ग्रोथ दिखाई दे रही है।

Reliance Industries Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों में आज 20 अक्टूबर को 3 फीसदी से अधिक की तेजी नजर आ रही है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 3.29 फीसदी की तेजी के साथ 1463.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने FY26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे जारी किए हैं। इस खबर के बाद निवेशकों का RIL के शेयरों पर भरोसा बढ़ा है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 19.79 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1551 रुपये और 52-वीक लो 1115.55 रुपये है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

नतीजों पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक कठिन साल के बाद रिलायंस के सभी प्रमुख कारोबारों तेल, रिटेल और टेलीकॉम में फिर से मजबूत ग्रोथ दिखाई दे रही है। मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि कंपनी के फैशन कारोबार में 22% सालाना बढ़त हुई है। साथ ही चीन की नीतियों में बदलाव, बढ़ते AI उपयोग और रिटेल कारोबार में तेजी आने वाले समय में रिलायंस की कमाई को और बढ़ा सकते हैं।

मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, दिसंबर 2025 तिमाही और भी मजबूत रह सकती है क्योंकि उपभोक्ता कारोबार और रिफाइनिंग दोनों में अच्छा रुझान है। कंपनी की ग्रीन एनर्जी और AI प्रोजेक्ट्स से अगले 50 अरब डॉलर की वैल्यू क्रिएशन की उम्मीद जताई गई है।

मैकोरी रिसर्च ने बताया कि रिलायंस के रिटेल कारोबार में 19% की सालाना बढ़त हुई है। कंपनी का जियोमार्ट प्लेटफॉर्म अब पहले से दोगुना ग्राहक आधार संभाल रहा है। हाइपर-लोकल डिलीवरी ऑर्डर में भी तीन गुना बढ़त हुई है। जियो ने इस तिमाही में 8 मिलियन से ज्यादा नए ग्राहक जोड़े हैं, जिससे कुल संख्या 506 मिलियन हो गई है।

कैसे रहे RIL के तिमाही नतीजे

जुलाई-सितंबर तिमाही में RIL का नेट प्रॉफिट 9.67 फीसदी बढ़कर 18,165 करोड़ रुपये हो गया। इसके पहले FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 16,563 करोड़ रुपये था। हालांकि, पिछली तिमाही (Q1) के ₹26,994 करोड़ की तुलना में मुनाफा 33% कम रहा, क्योंकि इस बार इन्वेंट्री (स्टॉक) में नुकसान हुआ। सितंबर तिमाही में RIL का ऑपरेशन से होने वाला रेवेन्यू 9.94 फीसदी बढ़कर ₹2,58,898 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹2,35,481 करोड़ था। कंपनी की कुल आय ₹50,367 करोड़ (EBITDA) रही, जो सालाना आधार पर 14.6% अधिक है। वित्तीय लागत 13.5% बढ़कर ₹3.48 लाख करोड़ के कर्ज पर पहुंच गई।

जियो प्लेटफॉर्म्स का मुनाफा सितंबर तिमाही में 13% बढ़कर ₹7,379 करोड़ पहुंचा। ग्राहक संख्या 498 मिलियन से बढ़कर 506.4 मिलियन हो गई। प्रति ग्राहक औसत आय (ARPU) ₹208.8 से बढ़कर ₹211.4 हो गई। जियोएयरफाइबर सेवा के अब 9.5 मिलियन यूजर्स हैं, जो किसी भी टेलीकॉम कंपनी के लिए सबसे बड़ा आंकड़ा है। जियोस्टार ने सितंबर तिमाही में ₹7,232 करोड़ की आय और ₹1,322 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया। कंपनी का EBITDA (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) ₹1,738 करोड़ रहा और मार्जिन 28.1% पर था, जो उद्योग में सबसे बेहतर है।

इसके अलावा, रिटेल कारोबार का मुनाफा 22% बढ़कर ₹3,457 करोड़ पहुंच गया। कंपनी ने 229 नए स्टोर खोलीं और अब कुल 19,821 स्टोर हैं। ऑयल-टू-केमिकल (O2C) कारोबार का EBITDA 21% बढ़कर ₹15,008 करोड़ हुआ। बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन और रिकॉर्ड तेल प्रोसेसिंग से कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा।

RIL का फ्यूचर प्लान

रिलायंस अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में गुजरात के कच्छ में अपने बड़े रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट से सौर ऊर्जा उत्पादन शुरू करने जा रही है। यह कंपनी के “नेट-जीरो कार्बन” लक्ष्य (2035 तक) की दिशा में एक बड़ा कदम है। कंपनी ने बताया कि 5,50,000 एकड़ क्षेत्र में चल रहा प्रोजेक्ट अच्छी प्रगति पर है और अगले साल से ऊर्जा उत्पादन शुरू हो जाएगा। चार साल पहले मुकेश अंबानी ने "न्यू एनर्जी बिजनेस" में 10 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख