मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड October 20, 2025, 10:34 IST
सारांश
Reliance Industries share: जुलाई-सितंबर तिमाही में RIL का नेट प्रॉफिट 9.67 फीसदी बढ़कर 18,165 करोड़ रुपये हो गया। इसके पहले FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 16,563 करोड़ रुपये था। हालांकि, पिछली तिमाही (Q1) के ₹26,994 करोड़ की तुलना में मुनाफा 33% कम रहा।
Reliance Industries: एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक कठिन साल के बाद रिलायंस के सभी प्रमुख कारोबारों में फिर से मजबूत ग्रोथ दिखाई दे रही है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक कठिन साल के बाद रिलायंस के सभी प्रमुख कारोबारों तेल, रिटेल और टेलीकॉम में फिर से मजबूत ग्रोथ दिखाई दे रही है। मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि कंपनी के फैशन कारोबार में 22% सालाना बढ़त हुई है। साथ ही चीन की नीतियों में बदलाव, बढ़ते AI उपयोग और रिटेल कारोबार में तेजी आने वाले समय में रिलायंस की कमाई को और बढ़ा सकते हैं।
मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, दिसंबर 2025 तिमाही और भी मजबूत रह सकती है क्योंकि उपभोक्ता कारोबार और रिफाइनिंग दोनों में अच्छा रुझान है। कंपनी की ग्रीन एनर्जी और AI प्रोजेक्ट्स से अगले 50 अरब डॉलर की वैल्यू क्रिएशन की उम्मीद जताई गई है।
मैकोरी रिसर्च ने बताया कि रिलायंस के रिटेल कारोबार में 19% की सालाना बढ़त हुई है। कंपनी का जियोमार्ट प्लेटफॉर्म अब पहले से दोगुना ग्राहक आधार संभाल रहा है। हाइपर-लोकल डिलीवरी ऑर्डर में भी तीन गुना बढ़त हुई है। जियो ने इस तिमाही में 8 मिलियन से ज्यादा नए ग्राहक जोड़े हैं, जिससे कुल संख्या 506 मिलियन हो गई है।
जुलाई-सितंबर तिमाही में RIL का नेट प्रॉफिट 9.67 फीसदी बढ़कर 18,165 करोड़ रुपये हो गया। इसके पहले FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 16,563 करोड़ रुपये था। हालांकि, पिछली तिमाही (Q1) के ₹26,994 करोड़ की तुलना में मुनाफा 33% कम रहा, क्योंकि इस बार इन्वेंट्री (स्टॉक) में नुकसान हुआ। सितंबर तिमाही में RIL का ऑपरेशन से होने वाला रेवेन्यू 9.94 फीसदी बढ़कर ₹2,58,898 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹2,35,481 करोड़ था। कंपनी की कुल आय ₹50,367 करोड़ (EBITDA) रही, जो सालाना आधार पर 14.6% अधिक है। वित्तीय लागत 13.5% बढ़कर ₹3.48 लाख करोड़ के कर्ज पर पहुंच गई।
जियो प्लेटफॉर्म्स का मुनाफा सितंबर तिमाही में 13% बढ़कर ₹7,379 करोड़ पहुंचा। ग्राहक संख्या 498 मिलियन से बढ़कर 506.4 मिलियन हो गई। प्रति ग्राहक औसत आय (ARPU) ₹208.8 से बढ़कर ₹211.4 हो गई। जियोएयरफाइबर सेवा के अब 9.5 मिलियन यूजर्स हैं, जो किसी भी टेलीकॉम कंपनी के लिए सबसे बड़ा आंकड़ा है। जियोस्टार ने सितंबर तिमाही में ₹7,232 करोड़ की आय और ₹1,322 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया। कंपनी का EBITDA (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) ₹1,738 करोड़ रहा और मार्जिन 28.1% पर था, जो उद्योग में सबसे बेहतर है।
इसके अलावा, रिटेल कारोबार का मुनाफा 22% बढ़कर ₹3,457 करोड़ पहुंच गया। कंपनी ने 229 नए स्टोर खोलीं और अब कुल 19,821 स्टोर हैं। ऑयल-टू-केमिकल (O2C) कारोबार का EBITDA 21% बढ़कर ₹15,008 करोड़ हुआ। बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन और रिकॉर्ड तेल प्रोसेसिंग से कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा।
रिलायंस अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में गुजरात के कच्छ में अपने बड़े रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट से सौर ऊर्जा उत्पादन शुरू करने जा रही है। यह कंपनी के “नेट-जीरो कार्बन” लक्ष्य (2035 तक) की दिशा में एक बड़ा कदम है। कंपनी ने बताया कि 5,50,000 एकड़ क्षेत्र में चल रहा प्रोजेक्ट अच्छी प्रगति पर है और अगले साल से ऊर्जा उत्पादन शुरू हो जाएगा। चार साल पहले मुकेश अंबानी ने "न्यू एनर्जी बिजनेस" में 10 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।