मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 04, 2025, 15:11 IST
सारांश
RBL Bank में तलाशी महाराष्ट्र गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (MGST) एक्ट, 2017 की धारा 67 के तहत की जा रही है। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "कार्यवाही जारी है और बैंक अनुरोध के अनुसार डेटा उपलब्ध कराने में पूरा सहयोग कर रहा है।"
शेयर सूची
RBL Bank Share Price: आरबीएल बैंक ने अपनी लीडरशिप टीम में बदलाव किया है।
दरअसल, महाराष्ट्र के जीएसटी डिपार्टमेंट ने राज्य में इसके तीन ऑफिस में तलाशी अभियान शुरू की है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।
आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 9,409.64 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 277.30 रुपये और 52-वीक लो 146 रुपये है।
आरबीएल बैंक में तलाशी महाराष्ट्र गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (MGST) एक्ट, 2017 की धारा 67 के तहत की जा रही है। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "कार्यवाही जारी है और बैंक अनुरोध के अनुसार डेटा उपलब्ध कराने में पूरा सहयोग कर रहा है।"
आरबीएल बैंक ने अपनी लीडरशिप टीम में बदलाव किया है। बैंक ने नरेंद्र अग्रवाल को प्रेसिडेंट और ब्रांच बैंकिंग और रिटेल लायबिलिटी का हेड नियुक्त किया है। वहीं, टी.एस. पारी को चीफ ऑपरेशनल ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है। ये बदलाव बैंक के रिटेल बैंकिंग सेगमेंट को बढ़ाने और ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार लाने के प्रयासों का हिस्सा हैं।
डिपॉजिट, लेंडिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और पेमेंट के क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक के अनुभव वाले बैंकिंग के दिग्गज अग्रवाल डिपॉजिट ग्रोथ, कस्टमर इंगेजमेंट और एसेट सेल्स के साथ ब्रांच बैंकिंग के इंटीग्रेशन का कामकाज संभालेंगे।
पारी के पास विदेशी और निजी क्षेत्र के बैंकों में नेतृत्व का अनुभव है। वे बैंक के संचालन को बेहतर बनाने, कस्टमर-सेंट्रिक रणनीतियों को मजबूत करने और रिस्क मैनेजमेंट को सुधारने पर ध्यान देंगे।
लीडरशिप में यह बदलाव आरबीएल बैंक के ब्रॉडर ट्रांसफॉर्मेशन एजेंडे के मुताबिक है। एमडी और सीईओ आर सुब्रमण्यकुमार ने जोर देकर कहा कि इन नियुक्तियों से अहम बिजनेस एरिया में ग्रोथ में तेजी आएगी।
वित्तीय वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में RBL बैंक का शुद्ध लाभ 86% गिरकर ₹32.63 करोड़ रह गया। पिछली तिमाही की तुलना में भी बैंक का शुद्ध लाभ 85% घटा। दिसंबर 31, 2024 तक बैंक का ग्रॉस NPA रेश्यो 2.92% रहा, जो सितंबर 30, 2024 को 2.88% और दिसंबर 31, 2023 को 3.12% था।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख