return to news
  1. Yes Bank: RBI ने R Gandhi को चेयरमैन फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दी, 3 दिन में करीब 5% चढ़े शेयर

मार्केट न्यूज़

Yes Bank: RBI ने R Gandhi को चेयरमैन फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दी, 3 दिन में करीब 5% चढ़े शेयर

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 02, 2025, 18:06 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Yes Bank ने शेयर बाजार को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने एक सितंबर 2025 के अपने पत्र के माध्यम से राम सुब्रमण्यम गांधी को बैंक के अंशकालिक चेयरमैन के रूप में फिर से नियुक्त करने को मंजूरी दी। उनकी नियुक्ति 20 सितंबर 2025 से 13 मई 2027 तक के लिए है।

शेयर सूची

YES Bank

YES Bank: गांधी ने 2014 से 2017 तक तीन वर्षों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के रूप में काम किया है।

Yes Bank: प्राइवेट सेक्टर लेंडर यस बैंक ने मंगलवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आर गांधी को बैंक का नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। गांधी रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर रह चुके हैं। यस बैंक के शेयरों में आज 02 सितंबर को 0.05 फीसदी की मामूली तेजी रही और यह स्टॉक BSE पर 19.56 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, पिछले 3 कारोबारी दिनों में यह शेयर करीब 5 फीसदी उछल गया है। इसका मार्केट कैप 61,358.80 करोड़ रुपये है।

Yes Bank ने शेयर बाजार को दी जानकारी

यस बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने एक सितंबर 2025 के अपने पत्र के माध्यम से राम सुब्रमण्यम गांधी को बैंक के अंशकालिक चेयरमैन के रूप में फिर से नियुक्त करने को मंजूरी दी। उनकी नियुक्ति 20 सितंबर 2025 से 13 मई 2027 तक के लिए है।

गांधी ने 2014 से 2017 तक तीन वर्षों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के रूप में काम किया। वह 37 वर्षों तक एक अनुभवी और कुशल केंद्रीय बैंकर रहे। उन्हें मार्केट रेगुलेटर सेबी में तीन साल के लिए नियुक्त किया गया था।

SMBC को YES Bank में हिस्सेदारी खरीदने की मिली मंजूरी

RBI ने हाल ही में जापान की Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) को YES Bank में 24.99% तक की हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी है। इससे पहले, इस साल मई में YES Bank ने एक समझौते के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से 4.13 अरब शेयर (13.19% हिस्सेदारी) SMBC को ट्रांसफर करने को मंजूरी दी थी।

जून 2025 तिमाही में YES बैंक का नेट प्रॉफिट 59% बढ़कर 801 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 502 करोड़ रुपये था। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 5.7% बढ़कर 2,371 करोड़ रुपये रही, जबकि नॉन-इंटरेस्ट इनकम 46.1% बढ़कर 1,752 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।