return to news
  1. Railway stocks: बुलेट ट्रेन की स्पीड से भागे RVNL, RailTel जैसे शेयर, इन नए ऑर्डर्स ने बढ़ाई खरीदारी

मार्केट न्यूज़

Railway stocks: बुलेट ट्रेन की स्पीड से भागे RVNL, RailTel जैसे शेयर, इन नए ऑर्डर्स ने बढ़ाई खरीदारी

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड September 15, 2025, 12:28 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Ircon International के शेयरों में आज 5 फीसदी से अधिक की तेजी है। Texmaco Rail के शेयर भी करीब 3 फीसदी उछल गए हैं। इसके अलावा, RailTel के शेयर करीब 6 फीसदी चढ़ गए हैं। RVNL में भी करीब 5 फीसदी की बढ़त है। इसके अलावा, Titagarh Rail में करीब 3 फीसदी की रैली दिख रही है।

शेयर सूची

Railway stocks

Railway stocks: पिछले हफ्ते रेलवे से जुड़े कई कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिले और यह खबरों में छाए रहे।

Railway stocks: आज 15 सितंबर को रेलवे शेयरों में जबरदस्त हलचल नजर आ रही है। Ircon International, Texmaco Rail, RailTel, RVNL, Titagarh Rail, Jupiter Wagons और IRFC के शेयरों में 2 से 8 फीसदी तक की शानदार रैली आई है। दरअसल, ये सरकारी रेलवे कंपनियां नए ऑर्डर मिलने और मजबूत कारोबारी संभावनाओं के बीच आज एक्शन में हैं। इसके पहले पिछले हफ्ते भी इन शेयरों में मजबूती देखी गई थी।

किसमें-कितनी तेजी?

Ircon International के शेयरों में आज 5 फीसदी से अधिक की तेजी है। Texmaco Rail के शेयर भी करीब 3 फीसदी उछल गए हैं। इसके अलावा, RailTel के शेयर करीब 6 फीसदी चढ़ गए हैं। RVNL में भी करीब 5 फीसदी की बढ़त है। इसके अलावा, Titagarh Rail और Jupiter Wagons में करीब 3 फीसदी और IRFC में करीब 2 फीसदी की रैली दिख रही है।

पिछले हफ्ते रेलवे कंपनियों को मिले कई ऑर्डर

पिछले हफ्ते रेलवे से जुड़े कई कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिले और यह खबरों में छाए रहे। यहां हमने सभी कंपनियों के ऑर्डर डिटेल्स की जानकारी दी है।

RVNL

RVNL (Rail Vikas Nigam Limited) को पश्चिम मध्य रेलवे से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला। इस प्रोजेक्ट में सब-स्टेशन और अन्य तकनीकी काम शामिल हैं, जिससे 3000 मीट्रिक टन तक लोडिंग की क्षमता बढ़ेगी। इसकी कीमत करीब ₹169 करोड़ है और काम पूरा करने का समय 540 दिन तय हुआ है।

Texmaco Rail

Texmaco Rail को भी RVNL से एक ऑर्डर मिला है, जिसकी कीमत ₹129 करोड़ है। यह काम महाराष्ट्र के नागपुर डिवीजन में होगा, जहां ट्रैक्शन ओवरहेड उपकरण (बिजली सप्लाई से जुड़े सिस्टम) लगाए जाएंगे।

Jupiter Wagons

Jupiter Wagons की अनलिस्टेड सब्सिडियरी (Jupiter Tatravagonka Railwheel Factory) को रेलवे बोर्ड से 9000 LHB एक्सल (पहियों का हिस्सा) सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है। इसकी कीमत करीब ₹113 करोड़ है।

RailTel

RailTel को बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल से ₹210 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इसके अलावा, कंपनी ने हाल ही में लगभग ₹1,000 करोड़ के और भी ऑर्डर हासिल किए हैं। इस वजह से इसके शेयरों में करीब 8% की बढ़त देखने को मिली।

रेलवे में सरकारी निवेश बढ़ा

सरकार भी रेलवे में तेजी से निवेश कर रही है। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि सिर्फ नॉर्थ-ईस्ट में ही ₹77000 करोड़ के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिज़ोरम में बैराबी–सैरांग रेल लाइन और मणिपुर में ₹8,500 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.