return to news
  1. Quality Power IPO की लिस्टिंग टली, अब 24 फरवरी से शुरू होगी ट्रेडिंग

मार्केट न्यूज़

Quality Power IPO की लिस्टिंग टली, अब 24 फरवरी से शुरू होगी ट्रेडिंग

Upstox

2 min read | अपडेटेड February 21, 2025, 10:51 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Quality Power Electrical Equipments एनर्जी ट्रांजिशन इक्विपमेंट और पावर टेक्नॉलजी पर काम करती है। यह हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल सलूशन्स देती है। इनमें पावर जनरेशन इक्विपमेंट, ट्रांसमिशन और अक्षय ऊर्जा इंटिग्रेशन शामिल हैं।

Quality Power का आईपीओ 14 फरवरी से 18 फरवरी के बीच खुला था।

Quality Power का आईपीओ 14 फरवरी से 18 फरवरी के बीच खुला था।

Quality Power IPO : क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विप्मेंट्स के शेयरों की लिस्टिंग टल गई है। अब इसकी लिस्टिंग 24 फरवरी को होगी। कंपनी के शेयर आज 21 फरवरी को NSE और BSE पर लिस्ट होने वाले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सेटलमेंट हॉलिडे के चलते लिस्टिंग की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के मौके पर बुधवार 19 फरवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सेटलमेंट या क्लियरिंग की छुट्टी थी।

इस आईपीओ को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और तीसरे दिन तक कुल 1.29 गुना सब्सक्राइब हो गया। निवेशकों के पास इसमें 14 फरवरी से 18 फरवरी के बीच निवेश का मौका था।

Quality Power IPO के बारे में

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹401-₹425 तय किया गया है। ₹858 करोड़ के इस आईपीओ में निवेश के लिए 26 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹10,426 है। इस आईपीओ के तहत 225 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए। वहीं, ऑफर फॉर सेल के जरिए 633.70 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की गई।

Quality Power का बिजनेस

Quality Power Electrical Equipments Ltd एनर्जी ट्रांजिशन इक्विपमेंट और पावर टेक्नॉलजी पर काम करती है। यह हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल सलूशन्स देती है। इनमें पावर जनरेशन इक्विपमेंट, ट्रांसमिशन और अक्षय ऊर्जा इंटिग्रेशन शामिल हैं। रिसर्च लैब के साथ-साथ कंपनी की दो उत्पादन इकाइयां भारत में हैं। दुनियाभर में इसके 210 ग्लोबल ग्राहक हैं और अंतरराष्ट्रीय बाजार से 75.72% आमदनी आती है।

Quality Power कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल में से 52% का इस्तेमाल Mehru Electrical and Mechanical Engineers Pvt Ltd के अधिग्रहण में किया जाएगा। इसके अलावा 12.10% कैपिटल खर्चों पर लगाया जाएगा जिसके तहत प्लांट्स और मशीनरी सेट अप किए जाएगें। कुछ राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल होगी और ब्रांड की ग्रोत और मार्केटिंग का काम होगा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख