return to news
  1. Q4FY25 Results: JSW Steel का मुनाफा 16% उछला, Ashok Leyland समेत इन कंपनियों ने भी जारी किए नतीजे

मार्केट न्यूज़

Q4FY25 Results: JSW Steel का मुनाफा 16% उछला, Ashok Leyland समेत इन कंपनियों ने भी जारी किए नतीजे

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 24, 2025, 10:11 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q4FY25 Results: JSW Steel का रेवेन्यू मार्च तिमाही के दौरान 3 फीसदी घटकर 44,819 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 46,269 करोड़ रुपये था। अधिकांश स्टील मेकर्स ने तिमाही के दौरान अपने रेवेन्यू में कमजोरी दर्ज की है।

शेयर सूची

Q4 results: JSW Steel ने आज 23 मई को FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Q4 results: JSW Steel ने आज 23 मई को FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Q4FY25 Results: JSW ग्रुप की स्टील कंपनी JSW Steel ने आज 23 मई को FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 16 फीसदी बढ़कर 1,503 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,299 करोड़ रुपये था।

हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही के दौरान 3 फीसदी घटकर 44,819 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 46,269 करोड़ रुपये था। अधिकांश स्टील मेकर्स ने तिमाही के दौरान अपने रेवेन्यू में कमजोरी दर्ज की है। इसका कारण कमजोर मांग और चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया से सस्ते आयात के बीच स्टील की कीमतों में तेजी न आना था।

कंपनी के बोर्ड ने 2.80 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान भी किया है। तिमाही के लिए कंपनी का EBITDA 6,378 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 6,124 करोड़ रुपये था। इसका EBITDA मार्जिन 14.23 फीसदी रहा, जो एक साल पहले दर्ज किए गए 13.2 फीसदी से अधिक है।

JSW Steel के अलावा Ashok Leyland, Grasim और BEML जैसी कंपनियों ने भी अपने नतीजे जारी कर दिए हैं।

  • 05:00PM: BEML का रिजल्ट जारी

माइनिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी BEML का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट मार्च तिमाही में 11.9 फीसदी बढ़कर 287.55 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में इसका मुनाफा 256.80 करोड़ रुपये था। कंपनी की इनकम बढ़कर 1,656.36 करोड़ रुपये हो गई।

  • 04:55PM: Ashok Leyland ने जारी किए नतीजे

Ashok Leyland का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 38% बढ़कर 1,246 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल यह आंकड़ा 900 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू भी 6 फीसदी बढ़कर 11,907 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 11,267 करोड़ रुपये था।

  • 04:50PM: Grasim का मुनाफा 9.23% बढ़ा

आदित्य बिड़ला ग्रुप की प्रमुख होल्डिंग कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 9.23 फीसदी की वृद्धि दर्ज की और यह 2,973.26 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के रेवेन्यू में 17.33 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 44,267.26 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2721.81 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 37,727.13 करोड़ रुपये रहा था।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।