मार्केट न्यूज़

13 min read | अपडेटेड January 30, 2026, 14:58 IST
सारांश
Q3 Results Live: देश की बड़ी कंपनियों के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे आज घोषित होने वाले हैं। पावर ग्रिड, अंबुजा सीमेंट, जिंदल स्टील और मीशो जैसे बड़े नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। बाजार बंद होने के बाद कल स्विगी ने अपने नतीजे पेश किए थे, जिसमें कंपनी का घाटा बढ़कर 1,065 करोड़ रुपये हो गया है। आज के नतीजों पर निवेशकों की पैनी नजर है।

आज कई बड़े सेक्टर की दिग्गज कंपनियां अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।
ऑटो कंपोनेंट और इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी JBM Auto ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6.27% बढ़कर 59.99 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 56.45 करोड़ रुपये था। कंपनी के रेवेन्यू में भी 15.6% का उछाल देखा गया और यह पिछले साल के 1,396 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,614 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि, खर्चों में बढ़ोतरी के कारण कंपनी का EBITDA मार्जिन पिछले साल के 12.5% से घटकर 10.7% रह गया है।
केमिकल सेक्टर की कंपनी Epigral के दिसंबर तिमाही के नतीजे काफी कमजोर रहे हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 62.3% गिरकर सिर्फ 39 करोड़ रुपये रह गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 103.6 करोड़ रुपये था। कंपनी के रेवेन्यू में भी 7.5% की कमी आई है और यह 645.2 करोड़ रुपये से घटकर 597 करोड़ रुपये पर आ गया है। इसके अलावा कंपनी का EBITDA 44% गिरकर 102.3 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन में भी बड़ी गिरावट देखी गई है, जो पिछले साल के 28.3% से घटकर इस बार 17.1% दर्ज किया गया।
वेल्सपन कॉर्प ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 32.8% गिरकर 453 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 674 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में 25.4% की शानदार बढ़त देखी गई है और यह 3,613 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,532 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसके अलावा कंपनी का EBITDA भी 42% की उछाल के साथ 616.5 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन में भी सुधार दर्ज किया गया, जो 12% से बढ़कर 13.60% हो गया है।
रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 21% गिरकर 186.5 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 236.2 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में 7.6% की बढ़ोतरी देखी गई और यह 1,464 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,575 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी का EBITDA भी मामूली रूप से घटकर 411 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन में भी गिरावट आई है, जो पिछले साल के 28.30% के मुकाबले इस बार 26.10% दर्ज किया गया।
डायग्नोस्टिक सर्विसेज देने वाली कंपनी डॉ लाल पैथलैब्स ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के 96.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.41% गिरकर 90.5 करोड़ रुपये रह गया है। हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में 10.57% की अच्छी बढ़त देखी गई है और यह पिछले साल के 596.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 659.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। मुनाफे में आई इस कमी के बावजूद ऑपरेशंस से होने वाली कमाई में सुधार दर्ज किया गया है।
दिग्गज एफएमसीजी कंपनी नेस्ले इंडिया ने शुक्रवार को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 45.11% की शानदार बढ़त के साथ 998.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 688.01 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी के मुनाफे में आई इस बड़ी उछाल ने बाजार के अनुमानों को पीछे छोड़ दिया है और निवेशकों के बीच सकारात्मक माहौल बना दिया है।
बैटरी बनाने वाली दिग्गज कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज ने दिसंबर तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने नेट प्रॉफिट में 23% का उछाल दर्ज किया है, जो बढ़कर 194.97 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 158.44 करोड़ रुपये रहा था। इसके साथ ही ऑपरेशंस से होने वाला रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 4.57% बढ़कर 4,200.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी के मुनाफे में आई इस बढ़त ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है।
दिसंबर तिमाही के नतीजों में AIA Engineering का नेट प्रॉफिट 13.6% बढ़कर 294.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 259.2 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू इस बार 1,066 करोड़ रुपये पर स्थिर बना हुआ है और इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया। वहीं कंपनी का EBITDA 2.5% की मामूली बढ़त के साथ 290.2 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन में भी सुधार दर्ज किया गया है, जो पिछले साल के 26.5% के मुकाबले बढ़कर 27.2% हो गया है।
मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड यानी MOIL ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के 63 करोड़ रुपये के मुकाबले 17% गिरकर 53 करोड़ रुपये रह गया है। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में 2% की मामूली बढ़त देखी गई और यह 367 करोड़ रुपये से बढ़कर 360 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी का EBITDA भी 2.2% के सुधार के साथ 97.3 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन में भी थोड़ी बढ़त दर्ज की गई है, जो 26% से बढ़कर 27% हो गया है।
दिसंबर तिमाही के नतीजों में रतन इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के 4.3 करोड़ रुपये से भारी उछाल के साथ 54.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में 0.7% की मामूली गिरावट देखी गई और यह 733 करोड़ रुपये से घटकर 728 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं कंपनी का EBITDA 41% की शानदार बढ़त के साथ 127.5 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन में भी बड़ा सुधार देखा गया है, जो 12.3% से बढ़कर 17.5% हो गया है।
दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद आज Strides Pharma के शेयरों में जबरदस्त एक्शन दिख रहा है और स्टॉक करीब 9.5% के उछाल के साथ 887 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के 88 करोड़ रुपये के मुकाबले शानदार बढ़त के साथ 202 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी के रेवेन्यू में भी 3.6% का सुधार हुआ है और यह 1,194.6 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ ही EBITDA में 12.2% की वृद्धि दर्ज की गई है, जो 235.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि मार्जिन भी 18.2% से सुधरकर 19.7% हो गया है।
टेक्सटाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी अरविंद ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.6% बढ़कर 97.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 103.4 करोड़ रुपये था। कंपनी के रेवेन्यू में 13.6% का उछाल आया है और यह बढ़कर 2,372.6 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल 2,089.2 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का EBITDA भी 15.5% बढ़कर 273.8 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन में भी मामूली सुधार के साथ यह 11.3% से बढ़कर 11.5% पर पहुंच गया है।
दिसंबर तिमाही के नतीजों में PSP Projects ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के 5 करोड़ रुपये से कई गुना बढ़कर 17.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी के रेवेन्यू में भी 29% की अच्छी बढ़त दर्ज की गई है, जो 630.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 812.8 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा कंपनी का EBITDA 54.2% की बढ़त के साथ 54.6 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन में भी सुधार देखा गया है, जो 5.6% से बढ़कर 6.7% हो गया है।
फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी Divis Laboratories के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 11 February को होने जा रही है। इस बैठक में कंपनी दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजों पर विचार करेगी और उन्हें मंजूरी देगी। बाजार की नजरें कंपनी की आय और मुनाफे के आंकड़ों पर टिकी हैं क्योंकि Q3 के नतीजे इसी दिन लाइव अपडेट किए जाएंगे।
आज NTPC Green Energy के शेयरों में करीब 5% की गिरावट देखी जा रही है और यह NSE पर 88 रुपये के स्तर तक फिसल गया है। दरअसल दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 74% गिरकर सिर्फ 17.32 करोड़ रुपये रह गया है। मुनाफे में आई इस बड़ी कमी का मुख्य कारण कंपनी के खर्चों में हुई भारी बढ़ोतरी को माना जा रहा है, जिसकी वजह से निवेशकों ने आज बिकवाली का रुख अपनाया और स्टॉक 4.69% तक टूट गया।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho के शेयरों में आज 2% की बढ़त देखी जा रही है और यह NSE पर 171.68 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी आज यानी शुक्रवार को अपने दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करने वाली है, जिसको लेकर निवेशकों में काफी उत्साह है। लिस्टिंग के बाद यह कंपनी की पहली तिमाही रिपोर्ट होगी, इसलिए बाजार की नजरें इसके घाटे में कमी और रेवेन्यू ग्रोथ जैसे आंकड़ों पर टिकी हैं।
शानदार तिमाही नतीजों के बाद आज Syrma SGS के शेयरों में 10% का उछाल देखा गया और फिलहाल यह स्टॉक 9.7% ऊपर कारोबार कर रहा है। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के 48.7 करोड़ रुपये के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर 102.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी के रेवेन्यू में भी 45.5% की जोरदार बढ़त रही, जो 869 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,264 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा कंपनी का EBITDA 78.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 160 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन भी 9% से बढ़कर 12.7% हो गया है।
इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस सेक्टर की दिग्गज कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 4.44% की तेजी देखी जा रही है और यह 10,796.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेट प्रॉफिट में 48.24% की बढ़त दर्ज की है, जो बढ़कर 320.56 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में यह मुनाफा 216.23 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू भी पिछले साल के 10,453.68 करोड़ रुपये से बढ़कर इस बार 10,671.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
तिमाही नतीजों के बाद ITC के शेयरों में करीब 1% की तेजी देखी जा रही है और फिलहाल यह स्टॉक 0.8% ऊपर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 5,088 करोड़ रुपये रहा, जो अनुमानित 5,150 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है। रेवेन्यू भी 18,017 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि उम्मीद 18,175 करोड़ रुपये की थी। हालांकि, कंपनी का EBITDA 6,271 करोड़ रुपये रहा जो 6,180 करोड़ रुपये के अनुमान से बेहतर है, और मार्जिन भी 34.8% रहा जो उम्मीद से 0.8% ज्यादा है।
आज के दिन सबसे ज्यादा नजर पावर और ऑटो सेक्टर की कंपनियों पर रहने वाली है। सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी और पावर ग्रिड के नतीजे आज आने हैं, जो बुनियादी ढांचा क्षेत्र की मजबूती को दर्शाएंगे। वहीं, ऑटो सेक्टर में बजाज ऑटो के नतीजों से ग्रामीण और शहरी मांग का पता चलेगा। टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर मार्केट में कंपनी की पकड़ कैसी रही है, इस पर बाजार की नजर होगी। इसके अलावा, बैंकिंग सेक्टर से बैंक ऑफ बड़ौदा के आंकड़े यह बताएंगे कि लोन ग्रोथ और एनपीए की स्थिति कैसी है। कंज्यूमर सेक्टर की बड़ी कंपनी नेस्ले इंडिया भी आज अपनी कमाई का हिसाब पेश करेगी, जिससे एफएमसीजी सेक्टर की सेहत का अंदाजा लगेगा।
भारी उद्योगों की बात करें तो अंबुजा सीमेंट्स और जिंदल स्टील जैसी कंपनियां आज अपने तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगी। सीमेंट सेक्टर में मांग और कीमतों के उतार-चढ़ाव का असर अंबुजा सीमेंट के मार्जिन पर दिख सकता है। वहीं, स्टील उत्पादन में जिंदल स्टील और सेल जैसी कंपनियों के आंकड़े वैश्विक मांग और कच्चे माल की कीमतों के प्रभाव को उजागर करेंगे। बुनियादी ढांचे के विकास में इन कंपनियों की भूमिका अहम होती है, इसलिए इनके नतीजे निवेशकों के लिए निवेश का बड़ा आधार बनते हैं। बाजार को उम्मीद है कि बुनियादी ढांचे पर सरकार के खर्च का फायदा इन कंपनियों को मिला होगा।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो भी आज अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाला है, जिस पर स्टार्टअप जगत की निगाहें टिकी हैं। फार्मा सेक्टर से ग्लेनमार्क फार्मा, अजंता फार्मा और डॉ. लाल पाथलैब्स जैसी कंपनियां अपने वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी देंगी। हेल्थकेयर सेक्टर में एस्टर डीएम हेल्थकेयर और डायग्नोस्टिक सेवाओं की मांग का असर इन नतीजों में साफ दिखेगा। इसके अलावा पर्सनल केयर सेगमेंट से पीएंडजी हाइजीन और बैटरी बनाने वाली दिग्गज कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज के नतीजे भी आज ही आने वाले हैं। यह विविधता दिखाती है कि आज हर बड़े सेक्टर की हलचल बाजार में महसूस की जाएगी।
बाजार बंद होने के बाद गुरुवार को ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने अपने नतीजे पेश किए थे। कंपनी का शुद्ध घाटा सालाना आधार पर बढ़कर 1,065 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 799 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में 54% की अच्छी बढ़त देखी गई है, लेकिन बढ़ता घाटा निवेशकों के लिए चिंता का विषय बन सकता है। सितंबर तिमाही के मुकाबले भी घाटे में कोई बड़ी कमी नहीं आई है। आज स्विगी के शेयरों में इस खबर का बड़ा असर देखने को मिल सकता है। अन्य ई-कॉमर्स कंपनियां भी इसी दबाव को महसूस कर सकती हैं।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।