मार्केट न्यूज़

4 min read | अपडेटेड January 19, 2026, 10:33 IST
सारांश
शेयर बाजार में आज नतीजों की बारिश होने वाली है। दिग्गज सरकारी बैंक PNB और रेलवे की कंपनी IRFC के साथ-साथ आईटी सेक्टर की एलटीआई माइंडट्री भी अपने रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी। निवेशकों की नजर इन कंपनियों के मुनाफे और भविष्य के अनुमानों पर टिकी है। हम आपको पल-पल की अपडेट देते रहेंगे।

आज शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निवेशकों की नजर रहेगी।
Q3 Results LIVE: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन बहुत ही गहमागहमी वाला रहने वाला है। वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के नतीजों का सीजन अब अपने चरम पर है और आज एक साथ कई दिग्गज कंपनियां अपनी कमाई का लेखा-जोखा पेश करने वाली हैं। इन कंपनियों में बैंकिंग, आईटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, मेटल और पावर जैसे महत्वपूर्ण सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। बाजार के जानकारों का मानना है कि इन कंपनियों के नतीजे न केवल उनके शेयरों की दिशा तय करेंगे, बल्कि पूरे शेयर बाजार के मूड को भी प्रभावित करेंगे। निवेशक इस बात पर बारीकी से नजर रख रहे हैं कि बढ़ती लागत और वैश्विक चुनौतियों के बीच इन कंपनियों ने कैसा प्रदर्शन किया है।
JSW Infra ने आने वाले सालों के लिए काफी महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किए हैं और कंपनी का इरादा वित्त वर्ष 2025 से 2030 के बीच करीब 9,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश करने का है। अगर कंपनी की कमाई पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2026 में रेवेन्यू 5,400 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है, जो 2027 में 7,020 करोड़ और 2028 तक बढ़कर 11,650 करोड़ रुपये तक जा सकता है। मुनाफे यानी एबिटा के मामले में भी कंपनी बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में है, जिसके 2026 के 2,600 करोड़ रुपये से बढ़कर 2028 में 5,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। इसके साथ ही कंपनी अपनी माल ढोने की क्षमता को भी तेजी से बढ़ा रही है, जिसे वित्त वर्ष 2026 के 177 MTPA से बढ़ाकर 2028 तक 299 MTPA करने का लक्ष्य रखा गया है।
RBL Bank के शेयरों में सोमवार को 7.5% से ज्यादा की बड़ी गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि बैंक के तिमाही नतीजे बाजार की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। बैंक का शुद्ध मुनाफा 214 करोड़ रुपये रहा, जो विश्लेषकों के 260 करोड़ रुपये के अनुमान से काफी कम है। इस गिरावट की एक बड़ी वजह क्रेडिट कार्ड बिजनेस में बढ़ते राइट-ऑफ्स और इसके चलते क्रेडिट कॉस्ट में आई भारी उछाल को माना जा रहा है। इसके साथ ही, नए लेबर कोड की वजह से बैंक को 32 करोड़ रुपये का एकमुश्त अतिरिक्त बोझ भी उठाना पड़ा है। हालांकि बैंक की ब्याज से होने वाली शुद्ध आय में पिछले साल के मुकाबले 5% की बढ़त देखी गई है, लेकिन ऊंचे प्रोविजनिंग खर्च और क्रेडिट कार्ड सेगमेंट में आने वाले समय में भी चुनौतियों की आशंका ने निवेशकों का भरोसा कमजोर कर दिया है।
नतीजों के इस सिलसिले की शुरुआत शनिवार को देश के सबसे बड़े निजी बैंक, एचडीएफसी बैंक के साथ हुई। बैंक ने बाजार की उम्मीदों के मुताबिक शानदार आंकड़े पेश किए हैं। बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत बढ़कर 18,650 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) में भी 6.4 प्रतिशत का उछाल आया है और यह 32,620 करोड़ रुपये रही है। बैंक के कोर एसेट्स पर शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.35 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
आज यानी 19 जनवरी को नतीजे पेश करने वाली कंपनियों की सूची काफी लंबी और प्रभावशाली है। सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) पर सबकी नजर रहेगी कि बैंक ने अपनी एनपीए रिकवरी और मुनाफे में कितनी बढ़त बनाई है। इसके अलावा रेलवे को फंड देने वाली कंपनी आईआरएफसी (IRFC) और इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज भेल (BHEL) भी आज ही अपने नतीजे जारी करेंगी। आईटी सेक्टर से एलटीआई माइंडट्री (LTIMindtree) के आंकड़े यह बताएंगे कि सॉफ्टवेयर और डिजिटल सेवाओं की मांग का स्तर क्या है। मेटल सेक्टर से हिंदुस्तान जिंक और इलेक्ट्रिक उपकरणों के बाजार से हैवेल्स इंडिया जैसी बड़ी कंपनियां भी आज अपने प्रदर्शन की जानकारी देंगी।
सिर्फ बड़ी कंपनियां ही नहीं, बल्कि कई मध्यम और छोटी कंपनियां भी आज अपने नतीजे पेश करने वाली हैं। इनमें टायर बनाने वाली कंपनी सिएट (Ceat), रियल एस्टेट की दिग्गज ओबेरॉय रियल्टी और डेयरी क्षेत्र की हट्सन एग्रो प्रोडक्ट्स शामिल हैं। इनके अलावा संगीत की दुनिया से टिप्स म्यूजिक और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की अटांला इलेक्ट्रिकल्स के नतीजे भी आने हैं। इतने सारे अलग-अलग सेक्टरों के नतीजे आने से बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। निवेशकों के लिए आज का दिन पोर्टफोलियो में बदलाव करने और नई रणनीतियां बनाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।