मार्केट न्यूज़

7 min read | अपडेटेड January 13, 2026, 15:43 IST
सारांश
आज यानी 13 जनवरी को देश की कई दिग्गज कंपनियां अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे पेश करने वाली हैं। इसमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और टाटा एलक्सी जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। टीसीएस के मुनाफे में आई गिरावट के बाद अब बाजार की नजर इन आने वाले नतीजों पर टिकी है।

मंगलवार को शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निवेशकों की पैनी नजर रहेगी।
शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन काफी गहमागहमी भरा रहने वाला है। आज यानी 13 जनवरी को वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजों का बड़ा दिन है। आज बीमा, बैंकिंग, आईटी और होटल सेक्टर की कई प्रमुख कंपनियां अपने रिपोर्ट कार्ड पेश करने वाली हैं। निवेशकों के लिए यह हफ्ता बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इन नतीजों से न केवल कंपनियों की सेहत का पता चलेगा, बल्कि आने वाले समय में बाजार की दिशा भी तय होगी। बाजार खुलने के साथ ही निवेशकों की नजर इन कंपनियों के बोर्ड की बैठकों और उनके द्वारा जारी किए जाने वाले आंकड़ों पर जमी रहेगी।
आज 13 जनवरी 2026 को ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के शानदार नतीजों के बाद कंपनी के एमडी और सीईओ अनूप बागची ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह तिमाही उनके लिए बहुत खास है क्योंकि कंपनी ने अपनी सेवा के 25 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि आज 20 करोड़ से ज्यादा भारतीय उन पर भरोसा करते हैं और कंपनी परिवारों की वित्तीय सुरक्षा, स्वास्थ्य, रिटायरमेंट और लंबी अवधि की बचत जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभा रही है। सीईओ के मुताबिक हालिया टैक्स सुधारों और कोर प्रोटेक्शन बिजनेस में मिली मजबूती का असर नतीजों में साफ दिख रहा है और कंपनी भविष्य में भी मुनाफे को बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेशियो भी 99.3 प्रतिशत के शानदार स्तर पर बना हुआ है।
ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही के लिए अपने शानदार वित्तीय नतीजे पेश कर दिए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले लगभग 19.15 प्रतिशत बढ़कर 387.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी दौरान 324.91 करोड़ रुपये था। बीमा सेक्टर के लिए अहम माने जाने वाले मानकों पर भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी का एनुअल प्रीमियम इक्विवेलेंट (APE) 4% बढ़कर 2,525 करोड़ रुपये रहा, वहीं वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) में 19% की जोरदार बढ़त देखी गई है जो अब 615 करोड़ रुपये हो गया है।
होटल सेक्टर की प्रमुख कंपनी ओरिएंटल होटल्स ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के बेहतरीन नतीजे पेश किए हैं, जिसके बाद इसके शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 44.08 प्रतिशत बढ़कर 20.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल इसी दौरान यह आंकड़ा 14.36 करोड़ रुपये था। मुनाफे के साथ-साथ कंपनी के कामकाज से होने वाली कमाई यानी रेवेन्यू में भी 14.23 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 139.25 करोड़ रुपये रहा है। इस शानदार प्रदर्शन की खबर मिलते ही बाजार में कंपनी के प्रति भरोसा बढ़ा है और इसके शेयर 3.86 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ 117 रुपये के आसपास कारोबार कर रहे हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी अगली बड़ी मीटिंग का ऐलान कर दिया है जो 23 और 24 जनवरी 2026 को होने वाली है। इस दो दिवसीय बैठक में बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स मुख्य रूप से 31 दिसंबर 2025 को खत्म हुई तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों को मंजूरी देंगे। इसके साथ ही बैंक ने भविष्य की योजनाओं के लिए भारी-भरकम फंड जुटाने का भी एक बड़ा प्लान तैयार किया है, जिसके तहत अगले वित्त वर्ष 2026-27 के दौरान प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए अनसिक्योर्ड और नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स जारी करके पैसा इकट्ठा करने पर फैसला लिया जाएगा।
आज 13 जनवरी 2026 को ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस के शेयरों में थोड़ी सुस्ती देखी जा रही है और यह लाल निशान में कारोबार कर रहा है। कंपनी के तीसरी तिमाही यानी Q3 के नतीजों के ऐलान से ठीक पहले इसके शेयर लगभग 0.92 प्रतिशत टूटकर 1,892 रुपये 80 पैसे के स्तर पर आ गए हैं। आमतौर पर बड़े नतीजों से पहले बाजार में थोड़ी नर्वसनेस या मुनाफावसूली देखने को मिलती है और आज इस शेयर के साथ भी ऐसा ही होता नजर आ रहा है।
म्यूजिक इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी टिप्स म्यूजिक के निवेशकों के लिए एक अहम खबर सामने आई है कि कंपनी आगामी 19 जनवरी को अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की इस बैठक में न केवल वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के कमाई के आंकड़े पेश किए जाएंगे, बल्कि निवेशकों के लिए तीसरे अंतरिम लाभांश यानी डिविडेंड पर भी विचार किया जा सकता है।
09:15 AM: मार्केट खुलने के साथ ही दिख रही हलचल
शेयर बाजार की शुरुआत के साथ ही आज आने वाले नतीजों को लेकर हलचल तेज हो गई है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र और टाटा एलक्सी के शेयरों में शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।
बाजार में इस समय टीसीएस के नतीजों की भी खूब चर्चा हो रही है। कंपनी के शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 13.91 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 10657 करोड़ रुपये रहा है। मुनाफे में इस गिरावट की बड़ी वजह 3391 करोड़ रुपये का असाधारण खर्च रहा है। हालांकि कंपनी के राजस्व में 4.86 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 67087 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। टीसीएस के इन आंकड़ों ने बाजार में एक सतर्कता का माहौल बना दिया है, जिससे आज आने वाले अन्य कंपनियों के नतीजों की अहमियत और ज्यादा बढ़ गई है।
आज बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर की कुछ बहुत बड़ी कंपनियां अपने नतीजे घोषित करेंगी। सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपने तीसरी तिमाही के आंकड़े पेश करेगा, जिससे सरकारी बैंकों की मौजूदा स्थिति का अंदाजा लगेगा। वहीं निजी क्षेत्र से आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस जैसी बड़ी बीमा कंपनियां भी अपने मुनाफे और प्रीमियम आय का ब्यौरा देंगी। इन कंपनियों के प्रदर्शन पर निवेशकों की खास नजर इसलिए भी है क्योंकि ब्याज दरों के माहौल और बाजार की स्थिति का असर इनके कारोबार पर सीधा पड़ता है।
आईटी सेक्टर की बात करें तो टाटा समूह की दिग्गज कंपनी टाटा एलक्सी आज अपने नतीजे पेश करने वाली है। डिजाइन और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करने वाली इस कंपनी के आंकड़ों से आईटी सेक्टर में मांग के रुझान को समझने में मदद मिलेगी। इसके अलावा लोकल सर्च इंजन जस्ट डायल के नतीजों पर भी सबकी निगाहें होंगी। ये कंपनियां तकनीकी क्षेत्र में होने वाले बदलावों और वैश्विक अर्थव्यवस्था में चल रही हलचल के बीच अपना प्रदर्शन दुनिया के सामने रखेंगी।
आज केवल बड़ी कंपनियां ही नहीं, बल्कि कई मझोली और छोटी कंपनियां भी अपने नतीजे जारी करने वाली हैं। इनमें 5पैसा कैपिटल, राघव प्रोडक्टिविटी एनहांसर्स, ओरिएंटल होटल्स और इंडो थाई सिक्योरिटीज शामिल हैं। इसके अलावा नवकार कॉरपोरेशन, सिग्मा सॉल्व, आर्टसन, और हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी कंपनियां भी अपनी तीसरी तिमाही की रिपोर्ट पेश करेंगी। इन कंपनियों के नतीजे संबंधित सेक्टर की जमीनी हकीकत को बयां करेंगे और छोटे निवेशकों के पोर्टफोलियो पर बड़ा असर डाल सकते हैं।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।