मार्केट न्यूज़

11 min read | अपडेटेड January 20, 2026, 18:40 IST
सारांश
भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन नतीजों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। आज आईटीसी होटल्स के नतीजे आए हैं। इसके अलावा यूनाइटेड स्पिरिट्स, एसआरएफ और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसी 40 से ज्यादा कंपनियां अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जल्द घोषित कर दिए जाएंगे।
शेयर सूची

तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ आज बाजार में कई शेयरों में हलचल देखने को मिलेगी।
भारतीय शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार को नतीजों की भारी बारिश होने वाली है। अक्टूबर से दिसंबर 2025 की तिमाही के लिए आज देश की 40 से ज्यादा छोटी और बड़ी कंपनियां अपने वित्तीय नतीजे पेश करेंगी। इन नतीजों का असर न केवल उन कंपनियों के शेयरों पर पड़ेगा, बल्कि संबंधित सेक्टरों और पूरे बाजार की चाल भी इनसे प्रभावित होगी। बाजार के जानकारों की पैनी नजर आज आने वाले आंकड़ों पर है क्योंकि इनमें आईटी, बैंकिंग, होटल, केमिकल्स और रिटेल जैसे प्रमुख क्षेत्रों की दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। इन नतीजों से यह साफ होगा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में भारतीय कॉरपोरेट जगत ने किस तरह की ग्रोथ दर्ज की है और आने वाले समय के लिए उनकी क्या योजनाएं हैं।
Persistent Systems ने FY26 की दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी ने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 387.9 करोड़ रुपये बताया, जो पिछले साल इसी तिमाही के 325.9 करोड़ रुपये से 19% ज्यादा है। बोर्ड ने प्रति शेयर 22 रुपये के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी।
तीसरी तिमाही के नतीजे में कंपनी के मुनाफे में शानदार बढ़त देखने को मिली है। सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा करीब 55.6 प्रतिशत बढ़कर 188 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 121 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी की आमदनी में भी 13.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और यह 354 करोड़ रुपये से बढ़कर 402 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि, कामकाज से होने वाली कमाई यानी EBIDTA के मोर्चे पर थोड़ी गिरावट देखी गई है और यह 138 करोड़ रुपये से 3 प्रतिशत गिरकर 134 करोड़ रुपये रह गया है। मार्जिन भी पिछले साल के 39 प्रतिशत के मुकाबले घटकर 33.4 प्रतिशत पर आ गया है, जो खर्चों में हुई बढ़ोतरी की ओर इशारा करता है।
जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें ब्याज से होने वाली आय में मामूली कमी के बावजूद मुनाफे में अच्छी बढ़त दिखी है। बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 588.73 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल इसी समय 531.51 करोड़ रुपये था। हालांकि, बैंक की शुद्ध ब्याज आय यानी एनआईआई में 1 प्रतिशत की हल्की गिरावट आई है और यह 1,509 करोड़ रुपये से घटकर 1,480 करोड़ रुपये रह गई है। एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर बैंक के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि इसका ग्रॉस एनपीए पिछली तिमाही के 3.32 प्रतिशत से घटकर 3 प्रतिशत पर आ गया है और नेट एनपीए भी 0.76 प्रतिशत से कम होकर 0.68 प्रतिशत रह गया है।
SRF लिमिटेड ने आज अपने शानदार वित्तीय नतीजों की घोषणा के साथ ही अपने शेयरधारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर हैं, उन्हें हर एक शेयर पर 5 रुपये का मुनाफा सीधे तौर पर मिलेगा।
SRF लिमिटेड ने अपनी तीसरी तिमाही के शानदार नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 59.6 प्रतिशत बढ़कर 433 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 271 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आमदनी में भी 6.3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है और यह 3,491 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,713 करोड़ रुपये हो गई है। कामकाज से होने वाली कमाई यानी एबिटडा में भी 25.9 प्रतिशत की मजबूती देखी गई है जो 780 करोड़ रुपये रही, साथ ही कंपनी का मार्जिन भी सुधरकर 21 प्रतिशत पर आ गया है। इसके अलावा, कंपनी को 99 करोड़ रुपये का टैक्स वापस मिला है, जिसने इसके मुनाफे को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।
गुजरात गैस ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं, जिसमें पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी के प्रदर्शन में थोड़ी सुस्ती देखी गई है। कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर यानी पिछले क्वार्टर की तुलना में करीब 4.6 प्रतिशत गिरकर 267 करोड़ रुपये रह गया है, जो पिछली बार 280 करोड़ रुपये था। मुनाफे के साथ-साथ कंपनी की आमदनी में भी 3 प्रतिशत की कमी आई है और यह 3,780 करोड़ रुपये से घटकर 3,658 करोड़ रुपये पर आ गई है। हालांकि, कंपनी का EBITDA 447 करोड़ रुपये पर स्थिर बना हुआ है और मार्जिन के मोर्चे पर राहत मिली है, जो पिछले क्वार्टर के 11.8 प्रतिशत से मामूली सुधार के साथ अब 12.2 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड यानी NSDL ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों को लेकर अहम जानकारी साझा की है। कंपनी वित्त वर्ष 2025-26 की अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे 28 जनवरी 2026 को घोषित करने वाली है। बाजार की नजरें इस डिपॉजिटरी दिग्गज के प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं क्योंकि पिछले कुछ समय में डीमैट खातों की संख्या और मार्केट एक्टिविटी में काफी तेजी देखी गई है।
आज 20 जनवरी 2026 को आईटीसी होटल्स ने अपनी तीसरी तिमाही के शानदार नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसमें कंपनी के मुनाफे में जबरदस्त बढ़त देखी गई है। दिसंबर 2025 को खत्म हुई इस तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 77.09 प्रतिशत बढ़कर 235.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल इसी दौरान यह आंकड़ा 132.77 करोड़ रुपये था। केवल मुनाफा ही नहीं, बल्कि कंपनी की कमाई में भी बड़ी तेजी आई है और ऑपरेशनल रेवेन्यू पिछले साल के 839.48 करोड़ रुपये के मुकाबले 46.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,230.68 करोड़ रुपये रहा है।
वर्धमान स्पेशल स्टील्स ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं, जिसमें मुनाफे के मोर्चे पर कंपनी ने काफी मजबूत प्रदर्शन किया है। सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 56.5 प्रतिशत की शानदार बढ़त के साथ 33.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 21.5 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी की कुल आमदनी में मामूली बढ़त ही देखी गई है और यह 427 करोड़ रुपये से बढ़कर 431 करोड़ रुपये रही है। कामकाज से होने वाली कमाई यानी EBITDA में भी 23.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और यह 43.3 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। मार्जिन के मामले में भी सुधार हुआ है और यह पिछले साल के 8.2 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर अब 10.1 प्रतिशत पर आ गया है।
आज 20 जनवरी 2026 को सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, जिसमें मुनाफे और आमदनी दोनों मोर्चों पर शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। दिसंबर को खत्म हुई इस तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 84.28 प्रतिशत की तगड़ी बढ़त के साथ 31.66 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 17.18 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, कंपनी के कामकाज से होने वाली आमदनी में भी जबरदस्त उछाल आया है और यह पिछले साल के 103.02 करोड़ रुपये के मुकाबले 69.44 प्रतिशत बढ़कर 174.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।
आज 20 जनवरी 2026 को शेयर बाजार में दिग्गज हॉस्पिटैलिटी चैन आईटीसी होटल्स के शेयरों में करीब 0.89 प्रतिशत की सुस्ती देखी जा रही है और यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 183.61 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। कंपनी आज अपनी तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने वाली है, जिसको लेकर बाजार में काफी हलचल है। जानकारों का मानना है कि इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 16 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 40 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। हालांकि, नतीजों से ठीक पहले निवेशकों ने थोड़ी सावधानी बरती है जिससे शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहा है।
आज 20 जनवरी 2026 को शेयर बाजार में पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों में करीब 0.96 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है और यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 6,376 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी आज अपने तीसरी तिमाही यानी दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली है और शाम 6 बजे निवेशकों के साथ एक कॉल भी शेड्यूल की गई है। बाजार को उम्मीद है कि कंपनी की आमदनी में करीब 4.8 प्रतिशत की बढ़त हो सकती है, लेकिन सैलरी बढ़ने की वजह से मुनाफे और मार्जिन पर थोड़ा दबाव दिख सकता है। फिलहाल निवेशक नतीजों के आधिकारिक ऐलान का इंतजार कर रहे हैं, जिसका असर आज दिन भर कंपनी के शेयर प्राइस पर देखने को मिल सकता है।
नतीजों की इस लंबी सूची में कई और बड़े नाम शामिल हैं। केमिकल्स सेक्टर से एसआरएफ लिमिटेड, शराब बनाने वाली दिग्गज कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स और होटल चेन आईटीसी होटल्स के आंकड़े आज आने वाले हैं। इसके अलावा माइक्रोफाइनेंस क्षेत्र की दिग्गज क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, बी2बी मार्केटप्लेस इंडियामार्ट इंटरमेश और कंज्यूमर सेक्टर से शॉपर स्टॉप के नतीजे भी आज जारी किए जाएंगे। सोलर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर और म्यूचुअल फंड मैनेजर केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट भी आज ही अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। इतने व्यापक स्तर पर आने वाले नतीजों की वजह से आज ट्रेडिंग वॉल्यूम में काफी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
आज के नतीजों की शुरुआत से पहले का माहौल बाजार खुलने के साथ ही निवेशकों के बीच उन कंपनियों को लेकर उत्साह है जो आज अपने नतीजे पेश करने वाली हैं। आज के प्रमुख नामों में पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, यूनाइटेड स्पिरिट्स और एसआरएफ शामिल हैं। इनके अलावा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और आईटीसी होटल्स के प्रदर्शन पर भी सबकी नजर रहेगी। आज केवल बड़े नाम ही नहीं, बल्कि कई मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियां भी अपने नतीजे पेश करने वाली हैं। इनमें वर्धमान स्पेशल स्टील्स, ईपैक ड्यूरेबल्स, पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज और ट्रिभुवनदास भीमजी जावेरी जैसी कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों के नतीजे संबंधित सेक्टरों की वास्तविक स्थिति को बयां करेंगे। खासतौर पर ज्वेलरी, स्टील्स और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की छोटी कंपनियों के आंकड़े यह बताएंगे कि ग्रामीण और शहरी मांग में कितनी मजबूती आई है। निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे केवल मुनाफे के आंकड़ों पर ही नहीं, बल्कि कंपनियों के रेवेन्यू और भविष्य के गाइडेंस पर भी ध्यान दें।
आज बैंकिंग सेक्टर से एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और जम्मू एंड कश्मीर बैंक के नतीजे आने वाले हैं। निवेशकों को उम्मीद है कि क्रेडिट ग्रोथ में मजबूती की वजह से इन बैंकों के मुनाफे में सुधार देखने को मिल सकता है। वहीं आईटी सेक्टर की बात करें तो पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, न्यूजेन सॉफ्टवेयर और मस्टेक जैसी कंपनियां अपने नतीजे पेश करेंगी। वैश्विक स्तर पर आईटी सेवाओं की मांग और कंपनियों के मार्जिन में सुधार को लेकर आज के आंकड़े काफी अहम होंगे। इसके साथ ही गुजरात गैस और टाटा टेलीसर्विसेज जैसी कंपनियां भी अपने प्रदर्शन से निवेशकों को चौंका सकती हैं। बाजार में इन सेक्टरों से जुड़ी हलचल सुबह से ही बनी हुई है।
बीते कल यानी सोमवार को भारतीय रेलवे की फंडिंग शाखा आईआरएफसी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी के शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 10.52 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह बढ़कर 1,802.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि कंपनी की ऑपरेशंस से होने वाली आय में मामूली गिरावट देखी गई है, जो पिछले साल के मुकाबले 1.51 फीसदी घटकर 6,661.13 करोड़ रुपये रह गई है। मुनाफे के इन आंकड़ों ने बाजार में एक सकारात्मक माहौल बनाया है और अब निवेशकों को उम्मीद है कि आज आने वाली अन्य सरकारी और निजी कंपनियां भी इसी तरह के मजबूत आंकड़े पेश करेंगी।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।