return to news
  1. Q2 Results Today: आज IRCTC, टाटा स्टील समेत 70 कंपनियां खोलेंगी अपने 'पत्ते', ये रही पूरी लिस्ट

मार्केट न्यूज़

Q2 Results Today: आज IRCTC, टाटा स्टील समेत 70 कंपनियां खोलेंगी अपने 'पत्ते', ये रही पूरी लिस्ट

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 12, 2025, 08:30 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q2 Results Today: सितंबर तिमाही (Q2) के नतीजों का सीजन खत्म होने वाला है। आज कई बड़ी कंपनियां अपने नतीजे पेश करेंगी। इनमें टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), अशोक लेलैंड और IRCTC शामिल हैं। बाजार की इन पर खास नजर रहेगी।

More than 500 companies will announce earnings on Wednesday, November 12. | Image: Shutterstock

आज बुधवार को टाटा स्टील और एशियन पेंट्स समेत कई बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी।

Q2 Results Today: भारतीय शेयर बाजार के लिए 12 नवंबर का दिन बेहद अहम रहने वाला है। कंपनियों के दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजे पेश करने का सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। आज कई बड़ी और दिग्गज कंपनियां सितंबर 2025 को समाप्त हुई तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे (फाइनेंशियल रिजल्ट्स) जारी करने जा रही हैं। निवेशकों और बाजार के जानकारों की इन नतीजों पर पैनी नजर बनी रहेगी, क्योंकि इससे बाजार की आगे की दिशा तय करने में मदद मिलेगी।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इन बड़े नामों पर रहेगी खास नजर

आज नतीजे पेश करने वाली कंपनियों की फेहरिस्त काफी लंबी है, लेकिन कुछ बड़े नाम ऐसे हैं जिन पर बाजार की खास निगाह टिकी रहेगी। इनमें स्टील सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel), पेंट बनाने वाली बड़ी कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) और एयरोस्पेस व रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) शामिल हैं। इनके अलावा, कंज्यूमर इंटरनेट फर्म इन्फो एज (Info Edge India), ऑटो सेक्टर की अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) और रियल एस्टेट डेवलपर प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (Prestige Estates Projects) भी आज अपनी कमाई के आंकड़े पेश करेंगे।

रेलवे से लेकर इंश्योरेंस तक

इन दिग्गजों के साथ ही रेलवे का टिकट मुहैया कराने वाली इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के नतीजों का भी निवेशकों को बेसब्री से इंतजार है। साथ ही, सरकारी री-इंश्योरेंस कंपनी जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) और स्पंज आयरन बनाने वाली लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी (Lloyds Metals and Energy) भी अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

इनके अलावा शिपबिल्डर कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard), सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूटर इंद्रप्रस्थ गैस (IGL), केमिकल मेकर दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) और फार्मा कंपनी फाइजर (Pfizer) के आंकड़े भी आज ही आएंगे।

नतीजों का यह 'महा-बुधवार' यहीं खत्म नहीं होता है। आज हाईवे कंस्ट्रक्शन कंपनी आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (IRB Infrastructure Developers), इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International) और डिफेंस सेक्टर की डेटा पैटर्न्स (Data Patterns (India)) भी अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी। प्लाईवुड बनाने वाली सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स (Century Plyboards), राइड कंट्रोल सॉल्यूशंस देने वाली गैब्रिएल इंडिया (Gabriel India) और सीपी प्लस ऑपरेटर आदित्य इंफोटेक (Aditya Infotech) के नतीजे भी आज ही आने हैं।

इस लंबी सूची में लेमन ट्री होटल्स, नजारा टेक्नोलॉजीस, ऑनमाइनर ग्लोबल (BLACK BOX), कैंपस एक्टिववियर, थॉमस कुक (इंडिया), स्पाइसजेट और किटेक्स गारमेंट्स समेत दर्जनों अन्य कंपनियां शामिल हैं, जो आज अपनी तिमाही कमाई का ब्योरा देंगी।

मंगलवार को कैसा रहा टाटा पावर का प्रदर्शन?

इससे पहले 11 नवंबर को टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर (Tata Power) ने अपने नतीजे जारी किए थे। टाटा पावर के कंसोलिडेटेड PAT में वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 1 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गई। यह 926.5 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 919 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। यह पिछले साल की सितंबर तिमाही के 15,247 करोड़ रुपये से बढ़कर इस तिमाही में 15,769 करोड़ रुपये हो गया। आज टाटा स्टील के नतीजों पर भी सबकी नजर रहेगी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख