return to news
  1. Q2 Results: बजाज फाइनेंस, ONGC, वोडाफोन आइडिया समेत 100 कंपनियां पेश करेंगी Q2 रिपोर्ट, देखें पूरी लिस्ट

मार्केट न्यूज़

Q2 Results: बजाज फाइनेंस, ONGC, वोडाफोन आइडिया समेत 100 कंपनियां पेश करेंगी Q2 रिपोर्ट, देखें पूरी लिस्ट

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 10, 2025, 08:45 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज शेयर बजार में नतीजों का बड़ा दिन है। बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, वोडाफोन आइडिया, जिंदल स्टेनलेस और केपीआईटी टेक्नोलाजीस समेत कई बड़ी कंपनियां अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। निवेशकों की इन कंपनियों के प्रदर्शन पर करीबी नजर रहेगी।

Nearly 250 companies will release their earnings on Monday, November 10. | Image: Shutterstock

आज बजाज फाइनेंस और ओएनजीसी समेत कई बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी।

10 नवंबर को भारतीय शेयर बजार में निवेशकों की निगाहें तिमाही नतीजों पर टिकी रहेंगी। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए आज कई बड़ी और दिग्गज कंपनियां अपने वित्तीय नतीजे पेश करने वाली हैं। इनमें एनबीएफसी सेक्टर की बड़ी कंपनी बजाज फाइनेंस से लेकर ऊर्जा क्षेत्र की महारथी ओएनजीसी और टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया तक शामिल हैं। इन नतीजों का सीधा असर बाजार के सेंटिमेंट और इन कंपनियों के शेयरों की चाल पर पड़ने की उम्मीद है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

बड़े नामों पर रहेगी खास नजर

आज जिन बड़े नामों पर बाजार की सबसे ज्यादा नजर रहेगी, उनमें बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) प्रमुख है। एनबीएफसी सेक्टर के प्रदर्शन को समझने के लिए इसके आंकड़ों पर सबकी नजर होगी। इसके अलावा, ऊर्जा क्षेत्र से ओएनजीसी (ONGC) भी आज अपने नतीजे जारी करेगी। टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के नतीजे भी आज ही आने हैं, जो कंपनी के भविष्य के लिए काफी अहम हो सकते हैं।

ऊर्जा और इंफ्रा सेक्टर का हाल

ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई कंपनियां आज अपने नतीजे पेश करेंगी। इनमें विस्फोटक बनाने वाली सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया, स्टेनलेस स्टील निर्माता जिंदल स्टेनलेस, इंफ्रा प्रोजेक्ट फाइनेंसर हुडको (Housing & Urban Development Corporation) और जलविद्युत उत्पादक एसजेवीएन (SJVN) शामिल हैं। इनके अलावा रिलायंस पावर, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर गुजरात गैस और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली एथर एनर्जी के प्रदर्शन पर भी निवेशकों की नजर होगी। केईसी इंटरनेशनल, सारडा एनर्जी और पावर मेक प्रोजेक्ट्स भी आज अपनी कमाई का ब्योरा देंगे।

आईटी, रिटेल और अन्य प्रमुख कंपनियां

इन बड़े नामों के अलावा भी कई कंपनियां कतार में हैं। इंजीनियरिंग सेवा देने वाली केपीआईटी टेक्नोलाजीस, मैपमाईइंडिया की आपरेटर सीई इंफो सिस्टम्स और ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड बनाने वाली ग्रेफाइट इंडिया पर भी फोकस रहेगा। रिटेल और कंज्यूमर सेक्टर से इमामी, स्टेशनरी उत्पाद बनाने वाली डोम्स इंडस्ट्रीज, प्लास्टिक बाटल मेकर सेलो वर्ल्ड, लगेज साल्यूशंस प्रोवाइडर सफारी इंडस्ट्रीज (इंडिया) और वी-मार्ट रिटेल के नतीजे आएंगे। साथ ही, आथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रिवेणी टरबाइन, वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट, बालाजी अमाइन्स और बजाज कंज्यूमर केयर जैसी कंपनियां भी अपने सितंबर तिमाही के आंकड़े पेश करेंगी।

शुक्रवार को कैसा रहा ट्रेंट का प्रदर्शन

इससे पहले शुक्रवार को जुडियो (Zudio) आपरेटर ट्रेंट (Trent) ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 11.44 प्रतिशत बढ़कर 373.42 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 335.06 करोड़ रुपए था। वहीं, कंपनी का राजस्व भी 15.9 प्रतिशत की मजबूत बढ़त के साथ 4,817.68 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,156.67 करोड़ रुपए था। ट्रेंट के मजबूत नतीजों का असर आज रिटेल सेक्टर के बाकी शेयरों पर भी दिख सकता है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख