return to news
  1. Q2 Results: TVS Motor, Adani Green Energy, Tata Capital समेत 55 से ज्यादा कंपनियां आज देंगी कमाई का ब्यौरा, यहां देखें पूरी लिस्ट

मार्केट न्यूज़

Q2 Results: TVS Motor, Adani Green Energy, Tata Capital समेत 55 से ज्यादा कंपनियां आज देंगी कमाई का ब्यौरा, यहां देखें पूरी लिस्ट

Namita Shukla

3 min read | अपडेटेड October 28, 2025, 08:43 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q2 Results: 27 अक्टूबर को 40 से ज्यादा कंपनियों ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था और आज भी 55 से ज्यादा कंपनियां अपने Q2 रिजल्ट्स का ऐलान करने जा रही हैं। जुलाई से सितंबर के बीच इन कंपनियों की कमाई कितनी रही, किसको कितना प्रॉफिट हुआ और किसको कितना नुकसान हुआ, इसका लेखा-जोखा कंपनियां आज देंगी।

शेयर सूची

TVSMOTOR
--
ADANIGREEN
--
TATACAP
--
Q2 रिजल्ट्स

आज कौन-कौन सी कंपनियां दूसरी तिमाही के नतीजे पेश करेंगी?

Q2 Results on October 28: इन दिनों कंपनियां फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के दूसरे क्वार्टर के नतीजे घोषित कर रही हैं। 27 अक्टूबर को 40 से ज्यादा कंपनियों ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था और आज भी 55 से ज्यादा कंपनियां अपने Q2 रिजल्ट्स का ऐलान करने जा रही हैं। जुलाई से सितंबर के बीच इन कंपनियों की कमाई कितनी रही, किसको कितना प्रॉफिट हुआ और किसको कितना नुकसान हुआ, इसका लेखा-जोखा कंपनियां आज देंगी। इन 55 से ज्यादा कंपनियों में कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं, जैसे टू-व्हीलर मैनुफैक्चरर टीवीएस मोटर कंपनी, रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी, एनबीएफसी टाटा कैपिटल, स्टील प्रोड्यूसर जिंदल स्टील, ग्रे सीमेंट मेकर श्री सीमेंट्स, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क अडानी टोटल गैस, सोलर मॉड्यूल मैनुफैक्चरर प्रीमियर एनर्जीज, फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज और सामान्य बीमा कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस शामिल हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माता टीवीएस होल्डिंग्स, स्वास्थ्य बीमा प्रोवाइडर स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, माइक्रोफाइनेंस संस्थान क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स मैनुफैक्चरर सुंदरम फास्टनर्स, डीसीएम श्रीराम, म्यूचुअल फंड ट्रांसफर एजेंसी कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, रियल एस्टेट डेवलपर आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, कूरियर सर्विसेज प्रोवाइडर ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज और ऑनलाइन ऑटो क्लासीफाइड प्लेटफॉर्म कारट्रेड टेक जैसी कंपनियां भी 28 अक्टूबर यानी कि आज अपने सितंबर तिमाही के रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगी।

एक नजर पूरी लिस्ट पर

TVS Motor Company

Adani Green Energy Limited

Tata Capital

Jindal Steel

Shree Cements

Adani Total Gas

Premier Energies

Mahindra and Mahindra Financial Services

Go Digit General Insurance

TVS Holdings

Star Health & Allied Insurance Company

CreditAccess Grameen

Sundram Fasteners

DCM Shriram

Computer Age Management Services

Aditya Birla Real Estate

Blue Dart Express

Newgen Software Technologies

CarTrade Tech

TTK Prestige

Happiest Minds Technologies

Kirloskar Pneumatic Company

Fischer Medical Ventures

ICRA

Bondada Engineering

Raymond Realty

Samhi Hotels

Hemisphere Properties India

Vardhman Special Steels

Veranda Learning Solutions

Aeroflex Industries

Dynamic Cables

Ideaforge Technology

Novartis India

NIIT

InfoBeans Technologies

India Motor Parts and Accessories

Consolidated Construction Consortium

Macfos

Menon Bearings

Sunita Tools

Jenburkt Pharma

TRF

Om Freight Forwarders

Pil Italica Lifestyle

Jasch Gauging Technologies

Sakthi Sugars

Jasch Industries

Comfort Fincap

Ganga Bath Fittings

Simbhaoli Sugars

Kiduja India

IB Infotech Enterprises

ACCEDERE

Comfort Commotrade

Global Offshore Services

Family Care Hospitals

Paragon Finance

Maxheights Infrastructure

Supreme Engineering

सोमवार को, सरकारी स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने हाइ रिफाइनिंग मार्जिन और परिचालन दक्षता के बल पर FY26 की दूसरी तिमाही के नेट प्रॉफिट में कई गुना वृद्धि दर्ज की। समीक्षाधीन तिमाही में इसका समेकित कर-पश्चात लाभ (PAT) 7,817.55 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी पीरियड में 169.58 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इसने दूसरी तिमाही में प्रोसेस्ड और डीजल-पेट्रोल जैसे ईंधन में परिवर्तित किए गए प्रत्येक बैरल कच्चे तेल पर 19.6 अमेरिकी डॉलर कमाए, जबकि पिछले साल पहली तिमाही में सकल रिफाइनिंग मार्जिन 2.15 अमेरिकी डॉलर और दूसरी तिमाही में 1.59 अमेरिकी डॉलर था।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Namita Shukla
Namita Shukla is a seasoned journalist with over 15 years of experience in Hindi media. She has worked with some of the most reputed news organizations, including Navbharat Times, Dainik Jagran, Aaj Tak, and Hindustan Times Hindi. Throughout her career, Namita has reported on a wide range of beats such as national affairs, sports, business, and entertainment, bringing clarity and depth to her reporting. In addition to her journalistic work, she is a certified fact-checker by both Google and Meta, underscoring her commitment to accuracy and ethical journalism in the digital age.

अगला लेख