मार्केट न्यूज़

8 min read | अपडेटेड October 29, 2025, 16:17 IST
सारांश
दलाल स्ट्रीट पर आज नतीजों का बड़ा दिन है। सबकी निगाहें L&T, कोल इंडिया और BHEL पर हैं। कल आए टाटा कैपिटल के नतीजों का मिला-जुला असर है, वहीं CAMS के मुनाफे में गिरावट ने निवेशकों को निराश किया है, जिससे शेयर में आज बड़ी बिकवाली है।

आज L&T, कोल इंडिया समेत कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर बाजार की नजरें टिकी हैं।
आज इंफ्रा, एनर्जी, पीएसयू और एफएमसीजी सेक्टर की कई दिग्गज कंपनियां अपने दूसरी तिमाही (Q2 FY25) के नतीजे पेश करने वाली हैं। इनमें लार्सन एंड टुब्रो (L&T), कोल इंडिया, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इन नतीजों से पहले मंगलवार शाम को आए टाटा कैपिटल और CAMS के नतीजों पर आज बाजार अपना रिएक्शन दे रहा है।
टाटा कैपिटल (Tata Capital) टाटा ग्रुप की इस NBFC कंपनी ने मंगलवार को अपने नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर (YoY) 1.15% की मामूली गिरावट आई है, और यह ₹1,132.6 करोड़ से घटकर ₹1,119 करोड़ रह गया है। इसके बावजूद, कंपनी का रेवेन्यू 7.7% बढ़कर ₹7,184 करोड़ से ₹7,737 करोड़ हो गया है। बाजार इन मिले-जुले आंकड़ों को समझने की कोशिश कर रहा है।
रैडिको खेतान (Radico Khaitan) ने दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे जारी किए हैं। नतीजों के साथ ही कंपनी के बोर्ड ने ऑपरेशनल एफिशिएंसी के लिए अपनी यूनिट्स के मर्जर को भी मंजूरी दे दी है। अलग से कंपनी के बोर्ड ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रैडिको स्पिरिट्ज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और आठ स्टेप-डाउन सब्सिडियरीज को शामिल करते हुए एक विलय योजना को मंजूरी दी है। यह विलय, जो कंपनी अधिनियम की धारा 230–232 के तहत नियामक अनुमोदन के अधीन है, उसका उद्देश्य संचालन को सुव्यवस्थित करना, अनुपालन लागत को कम करना और प्रबंधन दक्षता में सुधार करना है।
एनएमडीसी स्टील (NMDC Steel) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का नेट लॉस सालाना आधार पर (YoY) ₹595.4 करोड़ से घटकर ₹115 करोड़ रह गया है। कंपनी का रेवेन्यू दोगुना होकर ₹1,522 करोड़ से बढ़कर ₹3,390 करोड़ हो गया है। EBITDA भी ₹441 करोड़ के घाटे के मुकाबले ₹208 करोड़ के लाभ में आ गया है, और मार्जिन 6.13% दर्ज किया गया है।
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस (CG Power and Industrial Solutions) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹286.7 करोड़ रहा। रेवेन्यू ₹2,922.8 करोड़ रहा। EBITDA भी ₹431 करोड़ के अनुमान के मुकाबले ₹377 करोड़ रहा, और मार्जिन 13% के अनुमान की तुलना में 12.9% दर्ज किया गया।
एपीएल अपोलो ट्यूब्स (APL Apollo Tubes) ने दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफासालाना आधार पर (YoY) ₹54 करोड़ से बढ़कर ₹301.5 करोड़ हो गया है। कंपनी का रेवेन्यू 9% बढ़कर ₹4,774 करोड़ से ₹5,206.3 करोड़ रहा। EBITDA ₹138.4 करोड़ से बढ़कर ₹447.4 करोड़ हो गया, और मार्जिन (Margin) 3% से सुधरकर 8.6% पर पहुंच गया।
रैडिको खेतान (Radico Khaitan) ने दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 72% बढ़कर ₹81 करोड़ से ₹139.5 करोड़ हो गया है। कंपनी का रेवेन्यू 34% बढ़कर ₹1,116.3 करोड़ से ₹1,493.7 करोड़ रहा। EBITDA 45.4% बढ़कर ₹163.3 करोड़ से ₹237.40 करोड़ हो गया, और मार्जिन 28% से सुधरकर 31.2% पर पहुंच गया।
वी-गार्ड (V-Guard) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 4% बढ़कर ₹63 करोड़ से ₹65 करोड़ हो गया है। कंपनी का रेवेन्यू 3.6% बढ़कर ₹1,294 करोड़ से ₹1,341 करोड़ रहा। हालांकि, EBITDA 1% घटकर ₹110 करोड़ से ₹109 करोड़ हो गया, और मार्जिन 8.5% से मामूली घटकर 8.2% रह गया।
एनएमडीसी (NMDC) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 41% बढ़कर ₹1,195 करोड़ से ₹1,683 करोड़ हो गया है। कंपनी का रेवेन्यू 30% बढ़कर ₹4,918 करोड़ से ₹6,378 करोड़ रहा। EBITDA 44% बढ़कर ₹1,385 करोड़ से ₹1,993 करोड़ हो गया। हालांकि, मार्जिन (Margin) 28.2% से बढ़कर 31.2% हो गया।
कोल इंडिया (Coal India) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) ₹6,275 करोड़ से घटकर ₹4,263 करोड़ रह गया है। कंपनी का रेवेन्यू भी 3.2% गिरकर ₹31,182 करोड़ से ₹30,187 करोड़ हो गया। EBITDA 22% घटकर ₹8,616 करोड़ से ₹6,716 करोड़ रहा, और मार्जिन 28% से घटकर 22.2% पर आ गया। नतीजों के साथ ही, बोर्ड ने ₹10.25 प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी है।
एनएलसी इंडिया (NLC India) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर (YoY) 27.1% घटकर ₹912 करोड़ से ₹665 करोड़ रह गया है। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 14% बढ़कर ₹3,657.3 करोड़ से ₹4,178.4 करोड़ हो गया। EBITDA 30.5% बढ़कर ₹1,073 करोड़ से ₹1,400 करोड़ रहा, और मार्जिन 29.3% से सुधरकर 33.5% हो गया। कंपनी को अपनी सहायक कंपनी एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स में ₹666 करोड़ तक निवेश करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी भी मिल गई है। इसके अतिरिक्त, कंपनी 1000 मेगावाट संयंत्र के लिए मौजूदा रुपये टर्म लोन को रिफाइनेंस करने के लिए पीएनबी से ₹1,200 करोड़ उधार लेगी।
अपार इंडस्ट्रीज (Apar Ind) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 30% बढ़कर ₹194 करोड़ से ₹252 करोड़ हो गया है। कंपनी का रेवेन्यू 23% बढ़कर ₹4,644.5 करोड़ से ₹5,715.4 करोड़ रहा। EBITDA 29.3% बढ़कर ₹356.5 करोड़ से ₹461 करोड़ हो गया, और मार्जिन 7.7% से सुधरकर 8.1% पर पहुंच गया।
सनोफी इंडिया (Sanofi India) ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 7.5% घटकर ₹82 करोड़ से ₹76 करोड़ रह गया है। कंपनी का रेवेन्यू भी 9.3% गिरकर ₹524 करोड़ से ₹475.4 करोड़ हो गया है। हालांकि, EBITDA 12% बढ़कर ₹119.4 करोड़ से ₹134 करोड़ हो गया, और मार्जिन 23% से सुधरकर 28% पर पहुंच गया है।
वरुण बेवरेजेज ने आज अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 20% की वृद्धि दर्ज की गई। नतीजों के साथ ही, कंपनी ने अपनी विस्तार योजनाओं की भी घोषणा की है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, वरुण बेवरेजेज की अफ्रीकी सहायक कंपनियां अब डेनिश शराब निर्माता कार्ल्सबर्ग ब्रेवरीज के साथ एक विशेष वितरण समझौते के माध्यम से बीयर के बाजार में प्रवेश करेंगी।
आईआरसीटीसी लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक बुधवार, 12 नवंबर, 2025 को निर्धारित है, जिसमें मुख्य रूप से 30 सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही और छमाही के अनऑडिटेड वित्तीय परिणामों पर विचार और उन्हें मंजूरी दी जाएगी। बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने और घोषणा करने का भी एजेंडा है। यदि डिविडेंड घोषित किया जाता है, तो इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 नवंबर तय की गई है।
फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five-Star Business Finance) ने बुधवार को सितंबर तिमाही के लिए अपने शुद्ध मुनाफे में 6.79% की वृद्धि दर्ज की है, जो ₹286.13 करोड़ हो गया है। पिछले साल की जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी ने ₹267.93 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
रेमंड लाइफस्टाइल ने आज सितंबर तिमाही के लिए अपनी कमाई की सूचना दी। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 78% बढ़कर ₹75 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹42 करोड़ था। PAT के आंकड़े में ₹4.68 करोड़ का एकमुश्त घाटा शामिल है, जबकि एक साल पहले यह घाटा ₹59.4 करोड़ था। अब स्टॉक 2% नीचे है।
वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) ने सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपने कॉन्सोलिडेटेड PAT में 19.62% की वृद्धि दर्ज की है, जो ₹741.19 करोड़ हो गया है। एक साल पहले इसी अवधि में यह मुनाफा ₹619.61 करोड़ था। कंपनी के नतीजे घोषित करने के बाद स्टॉक में तेजी आ गई है। अभी वह 3 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
ब्लू डार्ट (Blue Dart) के शेयरों में तेजी जारी है और अब यह 14% से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर (YoY) 29.5% बढ़कर ₹63 करोड़ से ₹81 करोड़ हो गया है। रेवेन्यू 7% बढ़कर ₹1,448.4 करोड़ से ₹1,549.3 करोड़ हो गया। EBITDA 15.6% बढ़कर ₹218 करोड़ से ₹251.9 करोड़ हो गया। ऑपरेटिंग मार्जिन भी Q2FY25 के 15.1% से सुधरकर 16.3% हो गया।
रेमंड लाइफस्टाइल (Raymond Lifestyle) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर (YoY) 78.2% बढ़कर ₹42 करोड़ से ₹75 करोड़ हो गया है। कंपनी का रेवेन्यू 7.3% बढ़कर ₹1,708 करोड़ से ₹1,832.4 करोड़ रहा। EBITDA 5.3% बढ़कर ₹215 करोड़ से ₹226 करोड़ हो गया, हालांकि, मार्जिन 12.6% से मामूली घटकर 12.3% रह गया।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।