return to news
  1. Q2 Results Highlights (October 15): HDFC AMC का नेट प्रॉफिट 24% उछला, IRFC समेत इन कंपनियों के भी नतीजे जारी

मार्केट न्यूज़

Q2 Results Highlights (October 15): HDFC AMC का नेट प्रॉफिट 24% उछला, IRFC समेत इन कंपनियों के भी नतीजे जारी

Upstox

4 min read | अपडेटेड October 15, 2025, 17:51 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q2 Results Live Updates: आज सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली अन्य कंपनियों में Mangalore Refinery and Petrochemicals, Angel One, Nuvoco Vistas Corporation, Network 18 Media & Investments, Tips Music, Heritage Foods, Rossari Biotech और Kewal Kiran Clothing भी शामिल हैं।

Q2 Results Live Updates

Q2 Results Live Updates: आज HDB Financial Services, Oberoi Realty भी कमाई का ब्योरा दे रही हैं।

Q2 Results Live Updates: FY26 की दूसरी तिमाही के नतीजों के सीजन ने अब अपना जोर पकड़ लिया है। आज 15 अक्टूबर को कई दिग्गज कंपनियां जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर रही हैं। Axis Bank, IRFC, HDFC AMC और Tata Communications समेत कई दिग्गज कंपनियों के नतीजे जारी हो चुके हैं। HDFC Life Insurance, HDB Financial, L&T Finance और KEI Industries जैसी जानी मानी कंपनियां भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

आज सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली अन्य कंपनियों में Mangalore Refinery and Petrochemicals, Angel One, Nuvoco Vistas Corporation, Network 18 Media & Investments, Tips Music, Heritage Foods, Rossari Biotech, Kewal Kiran Clothing, Hathway Cable and Datacom, Delta Corp और Quick Heal Technologies भी शामिल हैं। यहां आज के नतीजों की पूरी जानकारी दी जा रही है।

05:00 PM: Nuvoco Vistas को 36.43 करोड़ रुपये का मुनाफा

Nuvoco Vistas ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 36.43 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। इसके अलावा, कंपनी का रेवेन्यू 8.3 फीसदी बढ़कर 2,457.6 करोड़ रुपये हो गया।

04:34 PM: HDFC AMC का नेट प्रॉफिट 24% उछला

HDFC Asset Management Company ने FY26 की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 24 फीसदी बढ़कर 718 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 577 करोड़ रुपये था। इसका रेवेन्यू एक साल पहले की समान तिमाही के ₹887 करोड़ से 16% बढ़कर ₹1026 करोड़ हो गया। इस तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च एक साल पहले की समान तिमाही के ₹199 करोड़ से 24% बढ़कर ₹246 करोड़ हो गया।

03:54 PM: Axis Bank का मुनाफा 26% घटा

प्राइवेट सेक्टर लेंडर एक्सिस बैंक ने आज 15 अक्टूबर को FY26 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक के नेट प्रॉफिट में 26.42 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है। बैंक ने इस अवधि के दौरान 5090 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 6,917.57 करोड़ रुपये था।

02:11 PM: Tata Communications का मुनाफा 19% घटा

टाटा कम्युनिकेशंस ने तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है। कंपनी का रेवेन्यू सालाना 6.1 फीसदी बढ़कर 6,083 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष में यह 5,738 करोड़ रुपये था। इसका नेट प्रॉफिट 19.3 फीसदी घटकर 183 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 227 करोड़ रुपये था। इसका EBITDA सालाना 2.5 फीसदी बढ़कर 1,157 करोड़ रुपये हो गया।

02:07 PM: IRFC ने किया डिविडेंड का ऐलान

IRFC के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अब तक का सबसे अधिक ₹1.05 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी के चेयरमैन और MD मनोज कुमार दुबे ने कहा, "वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही के दौरान मजबूत वित्तीय प्रदर्शन IRFC की लचीलापन, परिचालन क्षमता और बदलते वित्तीय परिदृश्य के साथ विकसित होने की क्षमता को दिखाता है।"

02:05 PM: IRFC का नेट प्रॉफिट 10.2% बढ़ा

IRFC ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट इस दौरान सालाना आधार पर 10.2 फीसदी बढ़कर 1,777 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 1,613 करोड़र रुपये था। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 7.6 फीसदी घटकर 6,372 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले साल की समान अवधि में यह 6,899.3 करोड़ रुपये था। कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 1.55 फीसदी रहा।

01:43 PM: Axis Bank के शेयरों में गिरावट

Axis Bank के शेयरों में तिमाही नतीजों से पहले गिरावट नजर आ रही है। यह स्टॉक BSE पर 0.54 फीसदी टूटकर 1,170.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। बैंक का मार्केट कैप 3.63 लाख करोड़ रुपये है।

01:30 PM: Axis Bank के नेट प्रॉफिट में डबल डिजिट गिरावट की संभावना

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार एक्सिस बैंक के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में डबल डिजिट गिरावट की उम्मीद है। इसका मुनाफा सालाना 19-22% घटकर ₹5,355 से ₹5,530 करोड़ के बीच रह सकता है। लोन बुक में कमजोर वृद्धि, अधिक प्रोविजन और ऑपरेटिंग खर्च के कारण मुनाफे में भारी गिरावट की संभावना है।

01:27 PM: Tips Music का मुनाफा 10% उछला

Tips Music ने सितंबर तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 10.44% की वृद्धि दर्ज की और यह ₹53.19 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹48.16 करोड़ था। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए ₹4 प्रति इक्विटी शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है।

कंपनी ने दूसरे अंतरिम डिविडेंड के भुगतान की रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025 तय की है। अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 12 नवंबर 2025 को या उससे पहले किया जाएगा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख