return to news
  1. Q2 Results Highlights (November 03): Bharti Airtel का मुनाफा 89% उछला, Ambuja Cement समेत कई कंपनियों के नतीजे जारी

मार्केट न्यूज़

Q2 Results Highlights (November 03): Bharti Airtel का मुनाफा 89% उछला, Ambuja Cement समेत कई कंपनियों के नतीजे जारी

Upstox

4 min read | अपडेटेड November 03, 2025, 18:53 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q2 Results Live: आज तिमाही नतीजे घोषित कर रही अन्य कंपनियों में Timken India, Wockhardt, Kansai Nerolac Paints, ACME Solar Holdings, City Union Bank, Kirloskar Brothers और Niva Bupa Health Insurance Company शामिल हैं।

Q2 Results

Q2 Results Live Updates: आज 3 नवंबर को कई छोटी-बड़ी कंपनियां जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं।

Q2 Results Live Updates: FY26 की दूसरी तिमाही के नतीजों पर नजर रखने वाले निवेशकों के लिए आज का दिन खास है। दरअसल, आज 3 नवंबर को कई छोटी-बड़ी कंपनियां जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। इनमें Bharti Airtel, Titan, Power Grid, Ambuja Cements और Tata Consumer जैसी कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा आज Godfrey Phillips, Bharti Hexacom, Hitachi Energy, GE Vernova TD India, AWL Agri Business, 3M India, Gland Pharma और Ajanta Pharma भी अपनी कमाई का ब्योरा दे रही हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

आज तिमाही नतीजे घोषित कर रही अन्य कंपनियों में Timken India, Wockhardt, Kansai Nerolac Paints, ACME Solar Holdings, City Union Bank, Kirloskar Brothers, Niva Bupa Health Insurance Company, Gallantt Ispat, Westlife Foodworld, Dodla Dairy, Max Estates Ltd, Thangamayil Jewellery, JK Paper और TBO Tek भी शामिल हैं। यहां हमने आज के नतीजों की पूरी जानकारी दी है।

06:52 PM: Power Grid का मुनाफा 6% घटा

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने 3 नवंबर को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ₹3,566 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के ₹3793 करोड़ से 6% कम है। इसका रेवेन्यू जुलाई-सितंबर की अवधि में लगभग 2% बढ़कर ₹11,476 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में ₹11,278 करोड़ था।

06:46 PM: Titan का मुनाफा 43 फीसदी उछला

टाटा ग्रुप की कंपनी Titan ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का रेवेन्यू ₹13,215 करोड़ से बढ़कर ₹16,534 करोड़ हो गया, यानी साल-दर-साल 25.12% की वृद्धि हुई है। इसका नेट प्रॉफिट भी सालाना 43 फीसदी बढ़कर ₹1,006 करोड़ हो गया। पिछले साल यह आंकड़ा ₹705 करोड़ था।

05:00 PM: Bharti Airtel का मुनाफा 89% उछला

Bharti Airtel ने FY26 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 89 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है और यह ₹6,792 करोड़ पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,593.2 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 25.73 फीसदी बढ़कर 52,145.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 41,473.3 करोड़ रुपये था।

04:05 PM: Wockhardt का PAT ₹78 करोड़ पर पहुंचा

Wockhardt ने सितंबर तिमाही में ₹78 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसे ₹22 करोड़ का घाटा हुआ था।

04:04 PM: Tbo Tek का मुनाफा 12% उछला

सितंबर तिमाही में टीबीओ टेक का मुनाफा ₹67.54 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष के ₹60.08 करोड़ से 12.41% अधिक है। कंपनी का रेवेन्यू ₹567.51 रहा, जो पिछले वित्त वर्ष के ₹450.69 करोड़ से 25.92% अधिक है।

02:55 PM: Amanta Healthcare के नतीजे 11 नवंबर को आएंगे

अमांता हेल्थकेयर सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपनी आय की घोषणा 11 नवंबर को करेगी।

02:52 PM: Westlife Foodworld को ₹27.70 करोड़ का मुनाफा

वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में ₹27.70 करोड़ रहा। पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹0.35 करोड़ था।

01:36 PM: Ambuja Cement का मुनाफा कई गुना बढ़कर ₹1766 करोड़ पर

अंबुजा सीमेंट लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर ₹1765.71 करोड़ हो गया। एक रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में ₹479.53 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

01:35 PM: Tata Consumer का मुनाफा 11% उछला

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 10.98% बढ़कर ₹404.46 करोड़ हो गया। कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में ₹364.42 करोड़ का लाभ कमाया था।

01:34 PM: AWL Agri Business का मुनाफा 21% घटा

AWL Agri Business का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 21.31% घटकर ₹244.72 करोड़ रह गया, जबकि एक साल पहले यह ₹311.03 करोड़ था।

01:32 PM: Dodla Dairy का शुद्ध लाभ 4% घटा

डेयरी कंपनी Dodla Dairy का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 3.61% घटकर ₹65.66 करोड़ रह गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह ₹63.37 करोड़ था।

01:30 PM: Maharashtra Scooters का मुनाफा 77% बढ़ा

महाराष्ट्र स्कूटर्स का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 76.68% बढ़कर ₹267.07 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹151.16 करोड़ था।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख