मार्केट न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड November 03, 2025, 18:53 IST
सारांश
Q2 Results Live: आज तिमाही नतीजे घोषित कर रही अन्य कंपनियों में Timken India, Wockhardt, Kansai Nerolac Paints, ACME Solar Holdings, City Union Bank, Kirloskar Brothers और Niva Bupa Health Insurance Company शामिल हैं।

Q2 Results Live Updates: आज 3 नवंबर को कई छोटी-बड़ी कंपनियां जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं।
आज तिमाही नतीजे घोषित कर रही अन्य कंपनियों में Timken India, Wockhardt, Kansai Nerolac Paints, ACME Solar Holdings, City Union Bank, Kirloskar Brothers, Niva Bupa Health Insurance Company, Gallantt Ispat, Westlife Foodworld, Dodla Dairy, Max Estates Ltd, Thangamayil Jewellery, JK Paper और TBO Tek भी शामिल हैं। यहां हमने आज के नतीजों की पूरी जानकारी दी है।
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने 3 नवंबर को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ₹3,566 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के ₹3793 करोड़ से 6% कम है। इसका रेवेन्यू जुलाई-सितंबर की अवधि में लगभग 2% बढ़कर ₹11,476 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में ₹11,278 करोड़ था।
टाटा ग्रुप की कंपनी Titan ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का रेवेन्यू ₹13,215 करोड़ से बढ़कर ₹16,534 करोड़ हो गया, यानी साल-दर-साल 25.12% की वृद्धि हुई है। इसका नेट प्रॉफिट भी सालाना 43 फीसदी बढ़कर ₹1,006 करोड़ हो गया। पिछले साल यह आंकड़ा ₹705 करोड़ था।
Bharti Airtel ने FY26 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 89 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है और यह ₹6,792 करोड़ पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,593.2 करोड़ रुपये था।
तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 25.73 फीसदी बढ़कर 52,145.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 41,473.3 करोड़ रुपये था।
Wockhardt ने सितंबर तिमाही में ₹78 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसे ₹22 करोड़ का घाटा हुआ था।
सितंबर तिमाही में टीबीओ टेक का मुनाफा ₹67.54 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष के ₹60.08 करोड़ से 12.41% अधिक है। कंपनी का रेवेन्यू ₹567.51 रहा, जो पिछले वित्त वर्ष के ₹450.69 करोड़ से 25.92% अधिक है।
अमांता हेल्थकेयर सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपनी आय की घोषणा 11 नवंबर को करेगी।
वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में ₹27.70 करोड़ रहा। पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹0.35 करोड़ था।
अंबुजा सीमेंट लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर ₹1765.71 करोड़ हो गया। एक रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में ₹479.53 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 10.98% बढ़कर ₹404.46 करोड़ हो गया। कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में ₹364.42 करोड़ का लाभ कमाया था।
AWL Agri Business का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 21.31% घटकर ₹244.72 करोड़ रह गया, जबकि एक साल पहले यह ₹311.03 करोड़ था।
डेयरी कंपनी Dodla Dairy का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 3.61% घटकर ₹65.66 करोड़ रह गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह ₹63.37 करोड़ था।
महाराष्ट्र स्कूटर्स का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 76.68% बढ़कर ₹267.07 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹151.16 करोड़ था।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।