return to news
  1. Q2 Results Highlights (October 17): Tata Tech को ₹165.50 करोड़ का मुनाफा, RIL समेत कई कंपनियों के नतीजे भी जारी

मार्केट न्यूज़

Q2 Results Highlights (October 17): Tata Tech को ₹165.50 करोड़ का मुनाफा, RIL समेत कई कंपनियों के नतीजे भी जारी

Upstox

6 min read | अपडेटेड October 17, 2025, 19:30 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने वाली अन्य कंपनियों में Oracle Financial Services Software, AU Small Finance Bank, Bank of India, 360 ONE WAM, LT Technology Services, Poonawalla Fincorp, Dalmia Bharat और Tata Technologies शामिल हैं।

Q2 Results

Q2 Results: आज Hindustan Zinc, Polycab India जैसी कंपनियां भी तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं।

Q2 Results Live Updates: FY26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का सिलसिला आज 17 अक्टूबर को भी जारी है। आज करीब 80 बड़ी-छोटी कंपनियां जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा कर रही हैं। बाजार की नजर आज Reliance Industries और JSW Steel जैसी कंपनियों के रिपोर्ट कार्ड पर है। इसके अलावा Hindustan Zinc, Polycab India, Dixon Technologies, REC, JSW Energy और Havells India भी कमाई का ब्योरा दे रही हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने वाली अन्य कंपनियों में Oracle Financial Services Software, AU Small Finance Bank, Bank of India, 360 ONE WAM, LT Technology Services, Poonawalla Fincorp, Dalmia Bharat, Tata Technologies, CRISIL, Sobha, Ceat और PVR INOX शामिल हैं। यहां हमने नतीजों से जुड़ी तमाम जानकारियां दी है।

07:30 PM: RIL के प्रॉफिट-रेवेन्यू में 10-10% की बढ़ोतरी

जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 9.67 फीसदी बढ़कर 18,165 करोड़ रुपये हो गया। इसके पहले FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 16,563 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में RIL का ऑपरेशन से होने वाला रेवेन्यू 9.94 फीसदी बढ़कर ₹2,58,898 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹2,35,481 करोड़ था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में EBITDA 50,367 करोड़ रुपये दर्ज किया। यह वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के 43,934 करोड़ रुपये से 15% अधिक है। कंपनी का EBITDA मार्जिन 80 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 17.8% हो गया। RIL के शेयरों में आज 1.35 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1416.95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

04:50 PM: Tata Tech को ₹165.50 करोड़ का मुनाफा

Tata Tech ने आज 17 अक्टूबर को FY26 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2.1 फीसदी बढ़कर ₹165.50 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 157.41 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू भी पिछले साल के ₹1296.45 करोड़ से 5.1% फीसदी बढ़कर ₹1323.33 करोड़ हो गया है।

04:30 PM: Polycab India का मुनाफा 56% उछला

Polycab India ने शुक्रवार को बताया कि 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 55.64% की वृद्धि हुई और यह ₹692.95 करोड़ हो गया। पॉलीकैब इंडिया ने एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹445.20 करोड़ था।

04:10 PM: Havells India का मुनाफा 19% बढ़ा

हैवेल्स इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 18.92% बढ़कर ₹319 करोड़ हो गया। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में ₹268.23 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया था।

04:06 PM: Central Bank का मुनाफा 33% उछला

सरकारी स्वामित्व वाले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 33% बढ़कर ₹1,213 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ ₹913 करोड़ था।

04:04 PM: Sterling and Wilson Renewable Energy को ₹477.62 करोड़ का घाटा

स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी ने शुक्रवार को सितंबर तिमाही में ₹477.62 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। कंपनी ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में ₹8.57 करोड़ का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ दर्ज किया।

03:08 PM: JSW Steel का मुनाफा कई गुना बढ़कर ₹1623 करोड़ पर

JSW Steel ने शुक्रवार को सितंबर 2025 को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में कई गुना वृद्धि दर्ज की, जो ₹1623 करोड़ पर पहुंच गया। पनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में ₹439 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

02:38 PM: PVR Inox का मुनाफा ₹106 करोड़ पर

मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आइनॉक्स ने वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में ₹105.7 करोड़ का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया, जबकि एक साल पहले उसे ₹11.8 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था।

02:36 PM: Hindustan Zinc का मुनाफा 14% बढ़ा

Hindustan Zinc ने शुक्रवार को बताया कि 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 13.83% बढ़कर ₹2649 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹2,327 करोड़ था।

01:56 PM: Reliance के शेयरों में मामूली बढ़त

आय की घोषणा से पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर रिलायंस लिमिटेड के शेयर 0.58% बढ़कर ₹1406.4 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

01:55 PM: UCO Bank का मुनाफा 3% बढ़ा

यूको बैंक ने शुक्रवार को बताया कि सितंबर तिमाही का नेट प्रॉफिट 2.82% बढ़कर ₹619.76 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में बैंक को ₹602.74 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था।

01:52 PM: Rallis India के शेयरों में उछाल

टाटा ग्रुप की Rallis India के शेयरों में 0.63% की बढ़ोतरी हुई है और यह ₹286 प्रति यूनिट पर पहुंच गया है। कंपनी ने सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में PAT में 4% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है, जो ₹102 करोड़ रहा।

01:50 PM: RIL को डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद

RIL के Q2 FY26 के नतीजों का अनुमान है कि कंपनी का कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 8–11% बढ़कर ₹2.52–2.57 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है। पिछले साल इसी क्वार्टर में रेवेन्यू ₹2.31 लाख करोड़ था, जबकि Q1 FY26 में यह ₹2.43 लाख करोड़ था। इसमें पिछली तिमाही के मुकाबले 2–5% की बढ़ोतरी की भी उम्मीद है।

कंपनी का नेट प्रॉफिट 10–11% बढ़कर ₹21320–21475 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। पिछले साल Q2 में नेट प्रॉफिट ₹19,323 करोड़ था, और Q1FY26 में यह ₹30,783 करोड़ था।

कई बिजनेस सेगमेंट में ग्रोथ के चलते Reliance का EBITDA सालाना आधार पर 14–16% बढ़कर ₹44,550–44,850 करोड़ तक पहुंच सकता है। निवेशक खासकर कंपनी की रिटेल, टेलीकॉम और ऑयल रिफाइनिंग बिजनेस की प्रदर्शन रिपोर्ट पर फोकस करेंगे।

01:48 PM: Dalmia Bharat का मुनाफा 413% उछला

डालमिया भारत लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 413% बढ़कर ₹236 करोड़ हो गया। पिछले वर्ष इसी अवधि में उसका शुद्ध लाभ ₹46 करोड़ था।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख