return to news
  1. Q2 Results Highlights (October 16): Infosys से Eternal तक, दिग्गज कंपनियों के नतीजे घोषित, चेक करें लेटेस्ट अपडेट

मार्केट न्यूज़

Q2 Results Highlights (October 16): Infosys से Eternal तक, दिग्गज कंपनियों के नतीजे घोषित, चेक करें लेटेस्ट अपडेट

Upstox

5 min read | अपडेटेड October 17, 2025, 13:46 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q2 Results: आज सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली अन्य कंपनियों में Indian Overseas Bank, JSW Infrastructure, Metro Brands, Kajaria Ceramics, Choice International, CIE Automotive India, Vikram Solar, Cyient और Zee Entertainment Enterprises शामिल हैं।

Q2 Results

Q2 Results: आज भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी Infosys, Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal भी नतीजे जारी करेगी।

Q2 Results Live Updates: FY26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए आज का दिन अहम है। आज 16 अक्टूबर को 50 से अधिक कंपनियां जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। इनमें भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी Infosys, Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal, Wipro, Nestle India और Jio Financial Services जैसी जानी मानी कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा LTIMindtree, Waaree Energies और Indian Bank भी आज रिजल्ट घोषित कर रही हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

आज सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली अन्य कंपनियों में Indian Overseas Bank, JSW Infrastructure, Metro Brands, Kajaria Ceramics, Choice International, CIE Automotive India, Vikram Solar, Cyient, Zee Entertainment Enterprises, Alok Industries, Seshaasai Technologies, Sunteck Realty और Rallis India शामिल हैं। यहां इन नतीजों की लेटेस्ट जानकारी दी जा रही है।

04:16 PM: Infosys Q2 Results: मुनाफा 13% उछला, डिविडेंड का ऐलान

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने आज 16 अक्टूबर को FY26 की सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13 फीसदी बढ़कर 7364 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 23 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

04:00 PM: Zee Entertainment का नेट प्रॉफिट 63% घटा

Zee Entertainment ने गुरुवार को सितंबर 2025 को समाप्त दूसरी तिमाही में ₹76.5 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में ₹209.5 करोड़ का PAT दर्ज किया था। यह साल-दर-साल 63.48% की गिरावट है।

03:53 PM: Wipro के मुनाफे में 1% की बढ़ोतरी

Wipro ने वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में 3246.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के 3208.8 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 1 फीसदी की बढ़ोतरी है। इसके अलावा, कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू लगभग 2% बढ़कर 22,697.3 करोड़ रुपये हो गया। विप्रो का खर्च भी 2% से ज्यादा बढ़कर 19377.8 करोड़ रुपये हो गया।

03:00 PM: Eternal का मुनाफा 63% घटा, लेकिन रेवेन्यू में 183% का उछाल

Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal ने FY26 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 63 फीसदी की बड़ी गिरावट आई और यह 65 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 176 करोड़ रुपये था। हालांकि, इसके रेवेन्यू में तगड़ा उछाल दिख रहा है। Eternal का रेवेन्यू 183% बढ़कर 13590 करोड़ रुपये हो गया। इसका खर्च भी 189% बढ़कर 13,813 करोड़ रुपये हो गया।

02:39 PM: Kajaria Ceramics का PAT 58% बढ़ा

Kajaria Ceramics ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ में 57.77% की वृद्धि दर्ज की, जो ₹132.96 करोड़ रहा। वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹84.27 करोड़ था।

02:35 PM: Swaraj Engines का मुनाफा 9% बढ़ा

डीजल इंजन कंपनी स्वराज इंजन्स ने सितंबर तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 9.37% की वृद्धि दर्ज की और यह ₹49.68 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹45.42 करोड़ था।

02:30 PM: Indian Bank का मुनाफा 11.5% उछला

पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 11.53 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो 3018 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही के दौरान बैंक ने 2706 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हासिल किया। सितंबर तिमाही के दौरान ब्याज आय बढ़कर 11,964 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 11,125 करोड़ रुपये थी।

01:14 PM: DB Corp का PAT 13% बढ़कर ₹93 करोड़ पर

डीबी कॉर्प लिमिटेड ने वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 13.17% की वृद्धि दर्ज की और यह ₹93.45 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹82.57 करोड़ था।

01:02 PM: Indian Overseas Bank का मुनाफा 58% बढ़ा

इंडियन ओवरसीज बैंक ने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 58 फीसदी बढ़कर 1,226 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 777 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की ब्याज आय बढ़कर 5,856 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,055 करोड़ रुपये थी। जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान ग्रॉस NPA बढ़कर 1.83 फीसदी हो गईं, जो 2024 की इसी तिमाही में कुल ऋणों का 2.72 फीसदी थीं।

12:10 PM: Nestle India के शेयर 3% से अधिक उछले

सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद Nestle India के शेयरों में तेजी नजर आ रही है। यह स्टॉक 3.25 फीसदी की बढ़त के साथ 1261.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था।

12:08 PM: Infosys के शेयरों में दबाव

दिग्गज आईटी कंपनी Infosys आज FY26 की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। नतीजों से पहले कंपनी के शेयर दबाव में हैं। यह शेयर 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 1465 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

12:05 PM: Eternal के शेयर 1% चढ़े

Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal के शेयर आज NSE पर 1% बढ़कर 358.15 प्रति शेयर पर पहुंच गए। कंपनी 16 अक्टूबर को वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही का रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी।

12:02 PM: Nestle India का मुनाफा 24% फिसला

नेस्ले इंडिया ने वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में 753 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के 986 करोड़ रुपये से लगभग 24% कम है। हालांकि, यह बाजार के अनुमान से अधिक है। कंपनी का रेवेन्यू दूसरी तिमाही में 11% बढ़कर 5643.6 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 5104 करोड़ रुपये था। खर्च भी सालाना 13% बढ़कर 4,617 करोड़ रुपये हो गया।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख