मार्केट न्यूज़
.png)
5 min read | अपडेटेड November 12, 2025, 18:58 IST
सारांश
आज Cochin Shipyard, Endurance Technologies, Indraprastha Gas, Cohance Lifesciences, IRB Infrastructure, Deepak Nitrite, Pfizer, Eris Lifesciences, Aditya Infotech, Century Plyboards, Ircon International और Data Patterns भी नतीजे घोषित कर रही हैं।

Q2 Results: आज Lloyds Metals and Energy और IRCTC समेत कई कंपनियां अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही हैं।
इसके अलावा आज Cochin Shipyard, Endurance Technologies, Indraprastha Gas, Cohance Lifesciences, IRB Infrastructure, Deepak Nitrite, Pfizer, Eris Lifesciences, Gabriel India, Aditya Infotech, Travel Food Services, Century Plyboards, Ircon International और Data Patterns (India) भी तिमाही नतीजों का ऐलान कर रही हैं।
टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Steel ने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट करीब 4 गुना बढ़कर 3,102 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल की सितंबर तिमाही में 833.45 करोड़ रुपये था। यानी मुनाफे में 272 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
तिमाही के दौरान इसका रेवेन्यू 8.88 फीसदी बढ़कर 58,689.29 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल की समान अवधि में 53,904.71 करोड़ रुपये था। कंपनी का EBITDA 44.86 फीसदी बढ़कर 8,896 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं EBITDA मार्जिन 15.16 फीसदी पर रहा।
Honasa Consume का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 39.2 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले साल इसे 18.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी का रेवेन्यू भी 16.5 फीसदी बढ़कर ₹538 करोड़ हो गया। इसका EBITDA मार्जिन 47.6 करोड़ रुपये रहा।
SpiceJet का कंसोलिडेटेड नेट लॉस बढ़कर ₹621.29 करोड़ हो गया, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 457.87 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू 13.38 फीसदी बढ़कर 792.42 करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछले साल 914.85 करोड़ रुपये था। EBITDAR घाटा (विदेशी मुद्रा को छोड़कर) ₹58.87 करोड़ की तुलना में ₹203.80 करोड़ रहा।
एशियन पेंट्स के बोर्ड ने वित्त वर्ष 26 के लिए ₹1 फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर ₹4.50 का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है। अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 18 नवंबर 2025 तय की गई है। शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान गुरुवार, 27 नवंबर 2025 को या उसके बाद किया जाएगा।
Asian Paints ने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 43 फीसदी उछलकर 993.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 694.64 करोड़ रुपये था। इसका रेवेन्यू भी 6.27 फीसदी बढ़कर 8,531.27 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 8,027.54 करोड़ रुपये था।
Sudarshan Chemical का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में करीब 61 फीसदी घटकर 11.7 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले साल की समान अवधि में यह 30 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 2387 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
Info Edge का मुनाफा तिमाही आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 316 करोड़ रुपये हो गया है। इसका रेवेन्यू भी करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 805 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का EBIT 6.6 फीसदी बढ़कर 249 करोड़ रुपये पर रहा।
Info Edge के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ₹2.40 प्रति शेयर (₹2 प्रति शेयर की फेस वैल्यू पर) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 है। इसका भुगतान 5 दिसंबर, 2025 को या उसके बाद किया जाएगा।
अशोक लीलैंड के बोर्ड ने 2025-26 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए प्रति शेयर ₹1 का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। यह अंतरिम डिविडेंड 11 दिसंबर, 2025 को या उससे पहले भुगतान किया जाएगा। अंतरिम डिविडेंड प्राप्त करने के पात्र सदस्यों के निर्धारण हेतु रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 18 नवंबर 2025 है।
HAL ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 10 फीसदी बढ़कर 1669 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 1510 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू भी 11 फीसदी बढ़कर 6628 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल यह आंकड़ा 5976 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान HAL का EBITDA 5 फीसदी घटकर 1557 करोड़ रुपये पर आ गया। इसका मार्जिन 27.4 फीसी से घटकर 23.5 फीसदी पर आ गया।
Ashok Leyland ने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट मामूली रूप से बढ़कर 771.06 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹770.1 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया था।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।