return to news
  1. Q2 Results Live Updates: IndiGo का घाटा बढ़ा, लेकिन रेवेन्यू में उछाल, SBI समेत कई कंपनियों के नतीजे जारी

मार्केट न्यूज़

Q2 Results Live Updates: IndiGo का घाटा बढ़ा, लेकिन रेवेन्यू में उछाल, SBI समेत कई कंपनियों के नतीजे जारी

Upstox

5 min read | अपडेटेड November 04, 2025, 17:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज Berger Paints India, Kaynes Technology India, Escorts Kubota, KPR Mill, Garden Reach Shipbuilders & Engineers, Nuvama Wealth Management, Chalet Hotels, Chambal Fertilisers and Chemicals भी तिमाही नतीजों का ऐलान कर रही हैं।

Q2 Results

Q2 Results: आज भारतीय स्टेट बैंक (SBI), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे।

Q2 Results Live Updates: FY26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए आज का दिन अहम है। आज 4 नवंबर को करीब 120 कंपनियां जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर रही हैं। इनमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), Adani Ports, Adani Enterprises, Interglobe Aviation, Indian Hotels Company, Paytm और Suzlon Energy जैसी कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इसके अलावा, आज Berger Paints India, Kaynes Technology India, Escorts Kubota, KPR Mill, Garden Reach Shipbuilders & Engineers, Nuvama Wealth Management, Chalet Hotels, Chambal Fertilisers and Chemicals, Castrol India, Alembic Pharmaceuticals, Whirlpool और Aditya Birla Lifestyle Brands भी अपनी कमाई का ब्योरा दे रही हैं। यहां हमने आज के तिमाही नतीजों की लेटेस्ट जानकारी दी है।

05:21 PM: Berger Paints का मुनाफा 24% घटा

Berger Paints का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में सालाना 24 फीसदी घटकर ₹206.29 करोड़ रह गया। इसका रेवेन्यू भी करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 2,827.49 करोड़ रुपये पर आ गया।

05:18 PM: Indian Hotels Company का मुनाफा 49% घटा

Indian Hotels Company का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 48.62 फीसदी घटकर ₹284.92 करोड़ रह गया। पिछले साल की समान अवधि में यह ₹554.58 करोड़ था। कंपनी का रेवेन्यू 12 फीसदी बढ़कर ₹2,040.89 करोड़ हो गया। पिछले साल यह ₹1826.12 करोड़ था।

04:28 PM: IndiGo का घाटा बढ़ा, लेकिन रेवेन्यू में उछाल

इंडिगो एयरलाइंस चलाने वाली इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड ने आज तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी ने ₹2581.7 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया। कंपनी को एक साल पहले इसी अवधि में ₹986.7 करोड़ का घाटा हुआ था। हालांकि, इसका रेवन्यू फ्रॉम ऑपरेशन्स 9.3% बढ़कर ₹18555.3 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹16,969.6 करोड़ था।

04:20 PM: Adani Enterprises का मुनाफा 84% उछला

जुलाई-सितंबर तिमाही में Adani Enterprises का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 84 प्रतिशत बढ़कर 3,199 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह आंकड़ा बेहद शानदार है क्योंकि पिछले साल की इसी अवधि (Q2 FY25) में कंपनी ने 1,742 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। कंपनी के रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। इस तिमाही में कंपनी की आय 21,249 करोड़ रुपये रही। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 22,608 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

02:20 PM: M&M का सितंबर तिमाही में मुनाफा 16% बढ़ा

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना 16 फीसदी बढ़कर 3,673 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल यह आंकड़ा 3,171 करोड़ रुपये था। इसका रेवेन्यू भी 21.75 फीसदी बढ़कर 45,885.40 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 37,689.04 करोड़ रुपये था। EBITDA ₹6,899 करोड़ से बढ़कर ₹8708 करोड़ हुआ, जो साल-दर-साल 26.22% की बढ़ोतरी है।

02:13 PM: State Bank of India का मुनाफा 10% उछला

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आज 4 नवंबर को तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 20,160 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 18,331 करोड़ रुपये था।

इस दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना 3.3 फीसदी बढ़कर 42,985 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 41,620 करोड़ रुपये थी। इसका ग्रॉस NPA सालाना आधार पर सुधार के साथ 1.73% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2.13 फीसदी था। नेट NPA भी 0.42% रहा, जो पिछले साल सितंबर तिमाही में 0.53 फीसदी था।

01:21 PM: Blue Jet Healthcare का नेट प्रॉफिट 11% घटा

Blue Jet Healthcare का नेट प्रॉफिट 11 फीसदी घटकर ₹52 करोड़ पर आ गया। इसका रेवेन्यू भी सालाना 20.6 फीसदी घटकर 165.4 करोड़ रुपये पर आ गया है।

01:19 PM: Adani Ports का मुनाफा 27 फीसदी बढ़ा

Adani Ports SEZ ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 27 फीसदी बढ़कर 3,109 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,445 करोड़ रुपये था। इसका रेवेन्यू भी 29.72 फीसदी बढ़कर 9,167.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी का EBITDA 27 फीसदी बढ़कर 5,548 करोड़ रुपये पर है।

11:43 AM: One Mobikwik Systems का घाटा ₹29 करोड़ पर

One Mobikwik Systems का कंसोलिडेटेड नेट लॉस बढ़कर ₹29 करोड़ हो गया है। पिछले साल यह आंकड़ा 4 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू 7.2 फीसदी घटकर 270 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 291 करोड़ रुपये था। इसका EBITDA लॉस बढ़कर ₹15.7 करोड़ हो गया।

11:31 AM: Suzlon Energy के मुनाफे में 539% का बंपर उछाल

Suzlon Energy ने सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में 539.5 फीसदी का बंपर उछाल आया और यह 1,279 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल की समान अवधि में इसका नेट प्रॉफिट 200 करोड़ रुपये था।

सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 84.7 फीसदी बढ़कर 3,866 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 2,093 करोड़ रुपये था। इसका EBITDA ₹283 करोड़ से बढ़कर ₹719 करोड़ हो गया, जो साल-दर-साल 152.92% की वृद्धि है। EBITDA मार्जिन सालाना 13.52% से बढ़कर 18.51% हो गया।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख