return to news
  1. Q1 Results Highlights: Tata Tech का मुनाफा 5% बढ़ा, Sambhv Steel Tubes ने जारी किए मजबूत नतीजे

मार्केट न्यूज़

Q1 Results Highlights: Tata Tech का मुनाफा 5% बढ़ा, Sambhv Steel Tubes ने जारी किए मजबूत नतीजे

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 15, 2025, 07:49 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q1 Results: आज नतीजे जारी करने वाली कंपनियों में HCL Technologies, Authum Investment & Infrastructure, Tata Technologies, Ola Electric Mobility, Tejas Networks, Rallis India और Sambhv Steel Tubes शामिल हैं।

Q1 Results

Q1 Results: आज HCL Technologies, Tejas Networks जैसी कई कंपनियां नतीजों का ऐलान करेंगी।

Q1FY26 Results: तिमाही नतीजों के लिहाज से आज 14 जुलाई का दिन अहम होने वाला है। आज 20 से ज्यादा कंपनियां FY26 के अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। टाटा टेक्नोलॉजीज ने जून तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 5% की वृद्धि दर्ज की। इसके अलावा, ओला इलेक्ट्रिक का अप्रैल-जून तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट लॉस सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 428 करोड़ रुपये हो गया।

HCL Tech समेत ये कंपनियां जारी करेंगी नतीजे

आज नतीजे जारी करने वाली कंपनियों में HCL Technologies, Authum Investment & Infrastructure, Tata Technologies, Tejas Networks, Rallis India और Sambhv Steel Tubes शामिल हैं।

इसके अलावा, Den Networks, NELCO, Kesoram Industries, Benares Hotels, Gowra Leasing & Finance, Royal India Corporation, Hathway Bhawani Cabletel And Datacom, Citadel Realty and Developers, GSB Finance, Esaar (India), Indergiri Finance, Sharp Investments और Shree Steel Wire Ropes भी तिमाही नतीजों के ऐलान के लिए तैयार हैं।

04:51 PM: टाटा टेक्नोलॉजीज का नेट प्रॉफिट 5% बढ़ा

टाटा टेक्नोलॉजीज ने जून तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 5% की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले ₹162.03 करोड़ की तुलना में ₹170.28 करोड़ हो गया। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू घट गया है। इसने FY2026 की पहली तिमाही में रेवेन्यू में 1.94% की गिरावट दर्ज की, जो एक साल पहले ₹1,268.97 करोड़ था।

05:00 PM: संभव स्टील ट्यूब्स का शुद्ध लाभ 57% बढ़ा

संभव स्टील ट्यूब्स ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में ₹494.26 करोड़ का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया, जो एक साल पहले के ₹369.04 करोड़ से 34.2% अधिक है। तिमाही में नेट प्रॉफिट 57.15% बढ़कर ₹16.58 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह ₹10.55 करोड़ था।

05:10 PM: एवेन्यू सुपरमार्ट्स के नतीजे जारी

एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने 30 जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही में बढ़े हुए खर्चों के कारण कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में मामूली गिरावट दर्ज की और यह ₹772.81 करोड़ रह गई। जून तिमाही में डी-मार्ट का रेवेन्यू सालाना 16% बढ़कर ₹16,359.7 करोड़ हो गया।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।