return to news
  1. Q1FY26 results: आज 5paisa Capital समेत 5 कंपनियों के आएंगे नतीजे, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

मार्केट न्यूज़

Q1FY26 results: आज 5paisa Capital समेत 5 कंपनियों के आएंगे नतीजे, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 08, 2025, 11:51 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

5paisa Capital ने कहा कि उसके बोर्ड की बैठक 8 जुलाई को होगी। इसमें 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट को मंजूरी दी जाएगी। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 0.78 फीसदी की गिरावट है।

Q1FY26 results

Q1FY26 results: आज 8 जुलाई को कुल 5 कंपनियां अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी।

Q1FY26 results: कई कंपनियों ने FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी करना शुरू कर दिया है। आज 8 जुलाई को कुल 5 कंपनियां अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी। इनमें फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी 5paisa Capital, रियल एस्टेट डेवलपर Umiya Buildcon, रियल एस्टेट फर्म Lake Shore Realty, लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर SER इंडस्ट्रीज और टेक्सटाइल फर्म Delta Industrial Resources शामिल हैं।

5paisa Capital ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी

एक्सचेंज फाइलिंग में 5paisa Capital ने कहा कि उसके बोर्ड की बैठक 8 जुलाई को होगी। इसमें 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट को मंजूरी दी जाएगी। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 0.78 फीसदी की गिरावट है और यह 420.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

इस हफ्ते जून तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली कंपनियों में दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS), DMart ऑपरेटर Avenue Supermarts, Tata Elxsi, वेल्थ मैनेजर Anand Rathi Wealth, डिजिटल केबल टीवी नेटवर्क GTPL Hathway, स्टॉक ब्रोकर Aditya Birla Money और औद्योगिक गियर निर्माता Elecon Engineering शामिल हैं।

Siemens Energy India के नतीजे कैसे रहे?

सोमवार को Siemens Energy India ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका रेवेन्यू 57% बढ़कर 1,879.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1196.6 करोड़ रुपये था। इस तेज बढ़ोतरी की वजह पावर ट्रांसमिशन सेगमेंट से रेवेन्यू में 67.7% की सालाना वृद्धि है, जो 1013 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, पावर जनरेशनल सेगमेंट का रेवेन्यू 46% की सालाना वृद्धि के साथ 865 करोड़ रुपये हो गया।

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 36.34% बढ़कर 246.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 180.5 करोड़ रुपये था। सीमेंस एनर्जी इंडिया लिमिटेड सीमेंस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख