return to news
  1. Q1 Results Highlights (July 21): Zomato, IDBI Bank, UltraTech Cement के नतीजे घोषित, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट

मार्केट न्यूज़

Q1 Results Highlights (July 21): Zomato, IDBI Bank, UltraTech Cement के नतीजे घोषित, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट

Upstox

5 min read | अपडेटेड July 21, 2025, 22:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Latent View Analytics, Dodla Dairy, Ganesh Housing Corporation, Bansal Wire Industries, UCO Bank, Raghav Productivity Enhancers, Mahindra Logistics, Wendt, Globe Civil Projects और Paisalo Digital जैसी कंपनियां भी आज कमाई का ब्योरा जारी करने वाली हैं।

Q1 Results

Q1 Results: आज PNB Housing Finance समेत कई कंपनियां जून तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

Q1 Results Live Updates: आज 21 जुलाई को कई दिग्गज कंपनियां FY26 की पहली तिमाही का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगी। इन कंपनियों में UltraTech Cement, Eternal, CRISIL, Oberoi Realty, Havells India और IDBI Bank शामिल हैं। इसके अलावा, आज PNB Housing Finance, DCM Shriram, CIE Automotive India, और Choice International भी अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी करने वाली हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

दूसरी ओर, Latent View Analytics, Dodla Dairy, Ganesh Housing Corporation, Bansal Wire Industries, UCO Bank, Raghav Productivity Enhancers, Mahindra Logistics, Wendt, Globe Civil Projects और Paisalo Digital जैसी कंपनियां भी आज कमाई का ब्योरा जारी करने वाली हैं। यहां इन कंपनियों के नतीजों की लेटेस्ट जानकारी दी जा रही है।

03:32 PM: Zomato का मुनाफा घटा, लेकिन रेवेन्यू में 70% की बढ़ोतरी

Zomato चलाने वाली कंपनी Eternal के जून तिमाही के नतीजे घोषित हो गए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट घटकर 25 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी को पिछली मार्च तिमाही में ₹39 करोड़ रुपये और पिछले साल की जून तिमाही में 239 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसका रेवेन्यू ₹7167 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज ₹4206 करोड़ से 70% अधिक है।

03:30 PM: IDBI Bank का अर्जित ब्याज 5% बढ़ा, अन्य आय में उछाल

तिमाही के दौरान अर्जित ब्याज सालाना 5 फीसदी बढ़कर 7,021 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 6,666 करोड़ रुपये था। बैंक की एडवांस से होने वाली इनकम में अच्छी वृद्धि देखी गई, जो एक साल पहले के 4,424 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,771 करोड़ रुपये हो गई।

अन्य आय पिछले वर्ष की इसी अवधि में 805 करोड़ रुपये की तुलना में तेजी से बढ़कर 1,437 करोड़ रुपये हो गई, जिससे कुल आय बढ़कर 8,458 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 7,471 करोड़ रुपये थी।

03: 20 PM: IDBI Bank की एसेट क्वालिटी

एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। ग्रॉस NPA एक वर्ष पूर्व के 7795 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 6,385 करोड़ रुपये रह गया। इसका रेशियो 3.87 फीसदी से सुधरकर 2.93 फीसदी हो गया। नेट एनपीए 454 करोड़ रुपये से घटकर 447 करोड़ रुपये रह गया। इसका रेशियो 0.23 फीसदी से घटकर 0.21 फीसदी पर आ गया।

03:16 PM: IDBI Bank के Q1FY26 नतीजे घोषित

IDBI Bank ने Q1FY26 के नतीजों का ऐलान कर दिया है। बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 17% बढ़कर 2007 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 1,719 करोड़ रुपये था। हालांकि, नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.18 फीसदी से घटकर 3.68 फीसदी रह गया।

02:20 PM: Mahindra Logistics का घाटा बढ़ा

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने नतीजों की घोषणा कर दी है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट लॉस ₹10.8 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹9.3 करोड़ था। इसका रेवेन्यू 14% बढ़कर ₹1625 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹1,420 करोड़ था।

02:06 PM: UltraTech Cement का मुनाफा 49% उछला

UltraTech Cement ने आज अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में पहली तिमाही में 48.71 फीसदी का उछाल आया है। कंपनी ने इस अवधि में 2,220.91 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,493.45 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 21,275 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का EBITDA 44 फीसदी बढ़कर 4,591 करोड़ रुपये हो गया। नेट सेल्स 13 फीसदी बढ़कर 21,040 करोड़ रुपये रहा।

01:00 PM: UCO Bank का PAT 10% उछला

यूको बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 की जून तिमाही में नेट प्रॉफिट में सालाना 10% की वृद्धि दर्ज की और यह ₹607 करोड़ हो गया। पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी ने ₹551 करोड़ का शुद्ध लाभ हासिल किया था।

यूको बैंक ने पहली तिमाही में अपनी नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में लगभग 7% की वृद्धि दर्ज की। पिछले वर्ष इसी अवधि में ₹2254 करोड़ की तुलना में यह ₹2403 करोड़ रही। बैंक की एसेट क्वालिटी तिमाही आधार पर सुधरी है। इसका ग्रॉस NPA 2.69 फीसदी से घटकर 2.63 फीसदी पर आ गया। वहीं, नेट NPA भी 0.50 फीसदी से घटकर 0.45% पर आ गया।

12:55 PM: Dodla Dairy का मुनाफा घटा, लेकिन रेवेन्यू में बढ़ोतरी

मिल्क प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Dodla Dairy का कंसोलिडेटेड PAT जून तिमाही में 3.38 फीसदी घटकर ₹62.8 करोड़ रह गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह ₹65 करोड़ था। कंपनी का रेवेन्यू पहली तिमाही में ₹1,006.8 करोड़ रहा, जो एक साल पहले के ₹911.5 करोड़ से 10.45% ज़्यादा है।

12:45 PM: Zomato के शेयरों में खरीदारी

नतीजों से पहले जोमैटो के शेयरों में खरीदारी दिख रही है। इस स्टॉक में NSE पर 3.13 फीसदी की तेजी है और यह 265.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

12:40 PM: कैसे रहेंगे Zomato के तिमाही नतीजे

रिपोर्ट के मुताबिक ब्रोकरेज कंपनियों को उम्मीद है कि Zomato का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) सालाना आधार पर काफी कम हो जाएगा। अनुमान के मुताबिक Eternal का PAT सालाना आधार पर करीब 70 फीसदी तक कम होकर 74 करोड़ रुपये के आसपास रह सकता है। हालांकि, तिमाही आधार पर यह करीब 90 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। वहीं, रेवेन्यू में करीब 59 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी संभव है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख