मार्केट न्यूज़
5 min read | अपडेटेड July 17, 2025, 17:53 IST
सारांश
आज 360 ONE WAM, Ceat, LMW, Waaree Renewable Technologies, Sunteck Realty, Alok Industries, Route Mobile, Shoppers Stop, Sterling and Wilson Renewable Energy और Mahindra Logistics भी जून तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी।
Q1 Results: आज के नतीजों में बैंकिंग से आईटी सेक्टर तक की कई छोटी-बड़ी कंपनियां शामिल हैं।
इसके अलावा, 360 ONE WAM, Ceat, LMW, Waaree Renewable Technologies, Sunteck Realty, Alok Industries, Route Mobile, Shoppers Stop, Sterling and Wilson Renewable Energy और Mahindra Logistics भी जून तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी। यहां सभी दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजों की लेटेस्ट जानकारी दी गई है।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 312.63 करोड़ रुपये से बढ़कर 324.66 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने तिमाही में 612.46 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 417.82 करोड़ रुपये से 46.5% अधिक है।
एक्सिस बैंक ने आज 17 जुलाई को FY26 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बैंक ने अप्रैल-जून तिमाही में अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की और यह 5,806 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 6,035 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 13,560 करोड़ रुपये पर स्थिर रही।
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Wipro ने आज 17 जुलाई को FY26 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹3,696 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा भी की है।
तार और केबल बनाने वाली कंपनी पॉलीकैब लिमिटेड ने तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया कि जून 2025 को समाप्त तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 401.6 करोड़ रुपये से 49.4 फीसदी बढ़कर 600 करोड़ रुपये हो गया।
तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 25.7% बढ़कर ₹5,906 करोड़ हो गया। इसका EBITDA 47.1% बढ़कर ₹858 करोड़ हो गया। इस तिमाही में EBITDA मार्जिन पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 200 आधार अंकों से अधिक बढ़कर 14.5% हो गया।
HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 23.81% बढ़कर ₹747.55 करोड़ हो गया है। कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले इसी अवधि में ₹603.76 करोड़ था। बैंक के शेयरों में 0.82 फीसदी की तेजी है और यह 5,396 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
साउथ इंडियन बैंक ने भी जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की तुलना में 10% बढ़कर ₹322 करोड़ हो गया। वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना 4% घटकर ₹832 करोड़ हो गई। ग्रॉस NPA पिछली तिमाही के 3.2% से बढ़कर 3.15% हो गया। वहीं, नेट NPA पिछली तिमाही के 0.92% से सुधरकर 0.68% हो गया।
जून तिमाही में Newgen Software का कंसोलिटेडेट नेट प्रॉफिट 4.54 फीसदी बढ़कर 49.72 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा ₹47.56 करोड़ था। कंपनी का रेवेन्यू पिछले वर्ष के ₹315 करोड़ की तुलना में 2 फीसदी बढ़कर ₹321 करोड़ हो गया इसका EBITDA पिछले वर्ष की समान तिमाही के ₹48 करोड़ से 6% घटकर ₹45 करोड़ रह गया। इसके अलावा, EBITDA मार्जिन सालाना 15% से 100 आधार अंक घटकर 14% रह गया।
एक्सिस बैंक के शेयरों में आज नतीजों से पहले गिरावट है। यह स्टॉक NSE पर 0.39 फीसदी टूटकर 1,163.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
तिमाही नतीजों से पहले विप्रो के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। यह स्टॉक आज 0.44 फीसदी टूटकर 261.70 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि आईटी कंपनी विप्रो को अपने कंपटीटर्स के अनुरूप उम्मीद से कम आय दर्ज कर सकती है। कंपनी का पहली तिमाही का रेवेन्यू ₹22,050 से ₹22,210 करोड़ के बीच रह सकता है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 0-1.5% अधिक है। पिछली तिमाही के मुकाबले रेवेन्यू में मामूली गिरावट आ सकती है।
कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की तुलना में 7-8% बढ़कर ₹3,210 से ₹3,350 करोड़ हो सकता है, लेकिन क्रमिक रूप से 7-10% कम रह सकता है। विप्रो ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में ₹3,588 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में ₹3,037 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। जून तिमाही में विप्रो का EBIT मार्जिन 17% से 17.6% के बीच स्थिर रहने की उम्मीद है।
भारत के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर एक्सिस बैंक के जून तिमाही के नतीजे सुस्त रह सकते हैं। धीमी लोन ग्रोथ और कमजोर मार्जिन के कारण कंपनी का प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है।
मनीकंट्रोल सर्वे के अनुसार एक्सिस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना केवल 2 फीसदी बढ़कर पहली तिमाही में 13,720 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 13,448 करोड़ रुपये थी। बैंक का PAT भी 3.5 फीसदी की मामूली वृद्धि के साथ लगभग 6,250 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो एक साल पहले 6,034 करोड़ रुपये था।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।