मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड August 07, 2025, 17:58 IST
सारांश
आज नतीजे घोषित करने वाली अन्य कंपनियों में Cummins India, General Insurance Corporation of India, Kalyan Jewellers India, Page Industries, Linde India, Max Financial Services, Biocon, 3M India, Global Health, The Ramco Cements और NBCC (India) शामिल हैं।
Q1 Results: अब तक 1000 से ज्यादा कंपनियां पहले ही अपनी जून तिमाही के नतीजे घोषित कर चुकी हैं।
आज नतीजे घोषित करने वाली अन्य कंपनियों में Cummins India, General Insurance Corporation of India, Kalyan Jewellers India, Page Industries, Linde India, Max Financial Services, Biocon, 3M India, Global Health, The Ramco Cements, NBCC (India), Crompton Greaves Consumer Electrical, Emcure Pharmaceuticals, Sai Life Sciences, Caplin Point Laboratories, Bajaj Electricals और MMTC शामिल हैं। यहां इन कंपनियों के नतीजों की लेटेस्ट जानकारी दी जा रही है।
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने FY26 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5 फीसदी बढ़कर 10,987 करोड़ रुपये हो गया। FY25 की जून तिमाही में यह आंकड़ा 10,461 करोड़ रुपये था। कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम भी सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 1.19 लाख करोड़ रुपये हो गई।
पेज इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 3% बढ़कर ₹1316.56 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह ₹1277.51 करोड़ था। इसका नेट प्रॉफिट 21.52% बढ़कर ₹200.79 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह ₹165.22 करोड़ था।
सोलर इंडस्ट्रीज ने कंसोलिडेटेड PAT में 18.23% की वृद्धि दर्ज की, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के ₹286.46 करोड़ की तुलना में ₹338.7 करोड़ रहा।
एनबीसीसी (इंडिया) ने वित्त वर्ष 26 की अप्रैल-जून अवधि में अपने कंसोलिडेटेड PAT में 26.28% की वृद्धि दर्ज की और यह ₹132.12 करोड़ हो गया। एक साल पहले PAT ₹104.62 करोड़ था। इसने ₹0.21 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की है। रिकॉर्ड डेट बुधवार, 13 अगस्त तय की गई है।
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने अपने कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ में 0.39% की वृद्धि दर्ज की है और यह एक साल पहले के ₹450.69 करोड़ के मुकाबले ₹452.45 करोड़ हो गया है। इसने ₹5 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है। रिकॉर्ड डेट 13 अगस्त है, जबकि भुगतान की तारीख 6 सितंबर है।
कल्याण ज्वैलर्स का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 48.55% बढ़कर ₹264.08 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹177.76 करोड़ था। इसका रेवेन्यू ₹7,268.47 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के ₹5,527.81 करोड़ से 31.48% अधिक है।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने भी जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 96.76 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 0.91 करोड़ रुपये रह गया। इसका रेवेन्यू पिछले वर्ष की तुलना में 7.8% घटकर 1,064.59 करोड़ रुपये रहा।
फार्मा सेक्टर की प्रमुख कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट जून 2025 को समाप्त तिमाही में ₹206.95 करोड़ रहा, जो एक साल पहले के ₹144.08 करोड़ से 43.63% अधिक है।
BSE के शेयर आज बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। इसके शेयरों में 0.72 फीसदी की तेजी है और यह 2,404.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। इसके तिमाही नतीजे कुछ देर में जारी होने वाले हैं।
Titan Company के शेयर भी आज दबाव के साथ ट्रेड कर रहे हैं। इस समय इसमें 0.19 फीसदी की गिरावट है और यह 3,408.40 रुपये के भाव पर है।
जून तिमाही के नतीजों के ऐलान से पहले Life Insurance Corporation of India के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। यह स्टॉक BSE पर 0.89 फीसदी टूटकर 884.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।