return to news
  1. Q1 Results Highlights (July 24): Bajaj Finance का मुनाफा 20% उछला, Adani Energy समेत इन कंपनियों के नतीजे जारी

मार्केट न्यूज़

Q1 Results Highlights (July 24): Bajaj Finance का मुनाफा 20% उछला, Adani Energy समेत इन कंपनियों के नतीजे जारी

Upstox

5 min read | अपडेटेड July 25, 2025, 09:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q1 Results Live: आज Adani Energy Solutions, Canara Bank, Coromandel International, Indian Bank, SBI Life Insurance Company, CG Power and Industrial Solutions और REC भी तिमाही नतीजे जारी करेंगी। यहां इन कंपनियों के नतीजों की लेटेस्ट जानकारी दी गई है।

Q1 Results

Q1 Results: आज 24 जुलाई को कई दिग्गज कंपनियां FY26 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के लिए तैयार है।

Q1 Results Live Updates: तिमाही नतीजों का सिलसिला जारी है। आज 24 जुलाई को कई दिग्गज कंपनियां FY26 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के लिए तैयार है। इसमें Bajaj Finance और Nestle India जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा, आज Adani Energy Solutions, Canara Bank, Coromandel International, Indian Bank, SBI Life Insurance Company, CG Power and Industrial Solutions और REC भी तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

Hexaware Technologies, Supreme Industries, Motilal Oswal Financial Services, Phoenix Mills, Mphasis, APL Apollo Tubes, ACC, Aditya Birla Sun Life AMC, KFin Technologies, LT Foods, Indian Energy Exchange और Anant Raj भी आज तिमाही नतीजे जारी करने वाली हैं। यहां इन कंपनियों के नतीजों की लेटेस्ट जानकारी दी गई है।

04:32 PM: Bajaj Finance का मुनाफा 20% उछला

देश की सबसे बड़ी NBFC कंपनी बजाज फाइनेंस ने आज 24 जुलाई को वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹4700 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के ₹3912 करोड़ से 20 फीसदी अधिक है।

03:16 PM: Adani Energy Solutions को ₹512 करोड़ का नेट प्रॉफिट

Adani Energy Solutions ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 512 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में उसे 824 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 6,819 करोड़ रुपये हो गया।

03:05 PM: CG Power के नेट प्रॉफिट में 12% की बढ़ोतरी

सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 11.64% बढ़कर ₹269.23 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 25 की जून तिमाही में यह ₹241.14 करोड़ था।

विवरणQ1 FY26Q1 FY25YoY बदलाव
नेट प्रॉफिट₹269.23 करोड़₹241.14 करोड़↑ 11.64%
रेवेन्यू₹2,878 करोड़₹2,227.5 करोड़↑ 29%
EBITDA₹381 करोड़₹327 करोड़↑ 16.7%
EBITDA मार्जिन13.24%14.66%↓ 142 bps
03:00 PM: Coromandel International का मुनाफा 62% उछला

एग्रो केमिकल कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में ₹505.1 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो एक साल पहले के ₹310.97 करोड़ से 62.39% अधिक है।

विवरणQ1 FY26Q1 FY25YoY बदलाव
नेट प्रॉफिट₹505.1 करोड़₹310.97 करोड़↑ 62.39%
रेवेन्यू₹7,042 करोड़₹4,731 करोड़↑ 48.9%
EBITDA₹782 करोड़₹504 करोड़↑ 55%
EBITDA मार्जिन11.1%10.7%↑ 40 bps
02:50 PM: ACC का नेट प्रॉफिट 4% बढ़कर ₹375 करोड़ पर

ACC ने गुरुवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 4.35% की वृद्धि के साथ ₹375.38 करोड़ हो गया।

विवरणQ1 FY26Q1 FY25YoY बदलाव
नेट प्रॉफिट₹375.42 करोड़₹359.74 करोड़↑ 4.35%
रेवेन्यू₹6,035.11 करोड़₹5,113.05 करोड़↑ 18%
EBITDA₹727 करोड़₹593 करोड़↑ 22.6%
EBITDA मार्जिन12.1%11.6%सुधार
कुल खर्च₹5,594.25 करोड़₹4,787.69 करोड़वृद्धि
02:35 PM: Canara Bank का मुनाफा 22% उछला

सरकारी बैंक केनरा बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 22% बढ़कर ₹4752.03 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹3905.28 करोड़ था।

विवरणQ1 FY26Q1 FY25YoY बदलाव
नेट प्रॉफिट₹4,752 करोड़₹3,905 करोड़↑ 21.7%
नेट इंटरेस्ट इनकम (NII)₹9,009 करोड़₹9,166 करोड़↓ 1.7%
अन्य आय₹7,060.48 करोड़₹5,318.88 करोड़↑ 32.7%
प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP)₹8,553.59 करोड़₹7,616.14 करोड़↑ 12.32%
क्रेडिट लागत0.72%-18 bps सुधार
ग्रॉस NPA₹29,518.43 करोड़--
नेट NPA₹6,765.24 करोड़--
ग्रॉस NPA रेशियो2.69%2.94% (QoQ)सुधार
नेट NPA अनुपात0.63%0.7% (QoQ)सुधार
ग्लोबल डिपॉजिट₹14,67,655 करोड़-↑ 9.92% YoY
घरेलू डिपॉजिट₹13,38,742 करोड़-↑ 8.74% YoY
01:00 PM: नतीजों से पहले लुढ़के Bajaj Finance के शेयर

जून तिमाही के नतीजों से पहले Bajaj Finance के शेयरों पर दबाव है। यह स्टॉक BSE पर इस समय 1.18 फीसदी की गिरावट पर है और 956.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 5.94 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है।

11:48 PM: Nestle India में Q1 नतीजों के बाद बिकवाली

जून तिमाही के नतीजों के बाद Nestle India के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली हो रही है। यह स्टॉक 4 फीसदी से अधिक लुढ़ककर 2,348.30 रुपये के भाव पर आ गया है। कंपनी का मार्केट कैप भी घटकर 2.26 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है।

11:43 AM: Nestle India का मुनाफा घटा, लेकिन रेवेन्यू उछला

FMCG सेक्टर की कंपनी नेस्ले इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 5.86% की वृद्धि दर्ज की और यह ₹5,096.16 करोड़ हो गया। एक साल पहले कंपनी का रेवेन्यू ₹4,813.95 करोड़ था।

हालांकि, नेट प्रॉफिट में गिरावट आई है। कंपनी ने फाइलिंग में कहा कि मुनाफे में गिरावट कमोडिटी पोर्टफोलियो में बढ़ती खपत कीमतों के कारण आई है।

विवरणQ1 FY26Q1 FY25बदलाव
रेवेन्यू₹5,096.16 करोड़₹4,813.95 करोड़↑ 5.86%
नेट प्रॉफिट₹646.59 करोड़₹746.60 करोड़↓ 13.39%
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।