return to news
  1. Q1 Results Highlights (July 25): Bajaj Finserv का मुनाफा 30.5% बढ़ा, यहां चेक करें आज के सभी तिमाही नतीजे

मार्केट न्यूज़

Q1 Results Highlights (July 25): Bajaj Finserv का मुनाफा 30.5% बढ़ा, यहां चेक करें आज के सभी तिमाही नतीजे

Upstox

4 min read | अपडेटेड July 26, 2025, 13:47 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज Tata Chemicals, Laurus Labs, Poonawalla Fincorp, Aadhar Housing Finance, Grindwell Norton, ACME Solar Holdings, Sobha, Reliance Infra, Gujarat Mineral Development Corporation और Prataap Snacks भी अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगी।

Q1 Results Live Updates

Q1 Results Live Updates: आज Bajaj Finserv, Bank of Baroda, Cipla, Shriram Finance जैसी कंपनियां नतीजों का ऐलान करेंगी।

Q1 Results Live Updates: पहली तिमाही के नतीजों का दौर जारी है। आज शुक्रवार, 25 जुलाई को कई बड़ी कंपनियां वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के अपने नतीजों की घोषणा करने वाली हैं। इनमें Bajaj Finserv, Bank of Baroda, Cipla, Shriram Finance, SBI Cards & Payment Services, Schaeffler India, Steel Authority of India और Petronet LNG जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।

इसके अलावा, Tata Chemicals, Laurus Labs, Poonawalla Fincorp, Aadhar Housing Finance, Grindwell Norton, ACME Solar Holdings, Sobha, Reliance Infra, Gujarat Mineral Development Corporation, Paras Defence and Space Technologies और Prataap Snacks भी अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगी। यहां इन कंपनियों के तिमाही नतीजों से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है।

02:50 PM: Paras Defence का मुनाफा 0.13% बढ़ा

पारस डिफेंस का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में ₹14.87 करोड़ रहा, जो एक साल पहले के ₹14.85 करोड़ से 0.13% अधिक है।

02:45 PM: Chennai Petroleum को 40 करोड़ रुपये का घाटा

चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने ₹40.10 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट लॉस दर्ज किया, जबकि एक साल पहले कंपनी को ₹357.03 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था।

02:41 PM: Shriram Finance का नेट प्रॉफिट 6% उछला

श्रीराम फाइनेंस ने जून तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 6.34% की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले ₹2,030.64 करोड़ से बढ़कर ₹2,159.39 करोड़ हो गया।

विवरणQ1 FY26Q1 FY25YoY बदलाव
नेट प्रॉफिट₹2,159.4 करोड़₹2,031 करोड़↑ 6.3%
नेट इंटरेस्ट इनकम (NII)₹5,773 करोड़₹5,234 करोड़↑ 10.3%
ऑपरेटिंग प्रॉफिट₹4,192 करोड़--
ग्रॉस एनपीए4.53%-सुधार (vs 4.55% QoQ)
नेट एनपीए2.57%-सुधार (vs 2.64% QoQ)
AUM₹2.72 लाख करोड़₹2.33 लाख करोड़↑ 16.62%
02:37 PM: Cipla के मुनाफे में 10% का उछाल

वैश्विक दवा कंपनी सिप्ला का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 10.18% बढ़कर ₹1,297.62 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹1,177.64 करोड़ था।

विवरणQ1 FY26Q1 FY25YoY बदलाव
नेट प्रॉफिट₹1,298 करोड़₹1,178 करोड़↑ 10.3%
रेवेन्यू₹6,957 करोड़₹6,694 करोड़↑ 3.9%
EBITDA₹1,778 करोड़₹1,716 करोड़↑ 3.6%
EBITDA मार्जिन25.6%--
अन्य आय₹258 करोड़₹160 करोड़वृद्धि
02:33 PM: HFCL ने दर्ज किया 32 करोड़ रुपये का नेट लॉस

एचएफसीएल को जून तिमाही में ₹32.24 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट लॉस हुआ, जबकि एक साल पहले उसे ₹111.30 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था।

02:28 PM: Bajaj Finserv का मुनाफा 30.5% बढ़ा

बजाज फिनसर्व ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 30.46% की वृद्धि दर्ज की, जो ₹2,789.05 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले यह ₹2,137.7 करोड़ था।

विवरणQ1 FY26Q1 FY25YoY बदलावQoQ बदलाव
नेट प्रॉफिट₹2,789 करोड़₹2,138 करोड़↑ 30.5%↑ 15% (vs Q4 FY25)
रेवेन्यू₹35,439.08 करोड़₹31,479.93 करोड़↑ 12.5%↓ 3% (vs Q4 FY25)
लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम--↑ 9% YoY↓ 41% QoQ
जनरल इंश्योरेंस प्रीमियम--↑ 9% YoY↓ 20% QoQ
कुल खर्च₹28,248.32 करोड़₹25,514.14 करोड़वृद्धि-
11:52 AM: IEX के शेयर नतीजों के बाद 7% तक उछले

24 जुलाई को भारी बिकवाली के बाद अब आज 25 जुलाई को इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में खरीदारी हो रही है। आज के कारोबार में यह स्टॉक 7.07 फीसदी चढ़ गया है और NSE पर 141.52 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

11:50 AM: Bank of Baroda के शेयर भी लुढ़के

Bank of Baroda के शेयर भी आज नतीजों से पहले दबाव में हैं। यह स्टॉक 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। यह NSE पर 244.66 रुपये के भाव पर है।

11:47 AM: नतीजों से पहले Bajaj Finserv के शेयरों में बिकवाली

जून तिमाही के नतीजों से पहले बजाज फाइनेंस के शेयरों में आज जमकर बिकवाली हो रही है। आज के कारोबार में यह स्टॉक 4.52 फीसदी टूट गया है और BSE पर 1,940.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।